/mayapuri/media/media_files/2025/12/31/cx-2025-12-31-12-06-56.jpg)
एक पूरा साल बीत रहा है और एक नया साल शुरुआत लेने जा रहा है! 2025 और 2026 कि संधि पर खड़ा एक कलाकर अपने प्रिय फैंस को क्या बताना चाहेगा ? कहां गुजारेगा वह अपनी पूर्व न्यू ईयर की संध्या और किसके साथ? यह सहज जिज्ञासा मैं कई सितारों के सामने रखता हूं। सबका जवाब एक जैसा था- 'अभी तो पता नहीं, उस समय सोचेंगे।' हालांकि इस सवाल की उन्मादकता हर किसी ने महसूस किया ... जब 2025 कि पलक झपक रही हो और साल 2026 अंगड़ाइयां तोड़ता साल भर की दौड़ लगाने के लिए मुस्तैद सामने खड़ा हो... इस वयः संधि पर सितारे कहां होंगे, किसके साथ होंगे? (New Year 2026 celebrity wishes)
/mayapuri/media/post_attachments/b/festive-graphic-new-year-s-eve-featuring-date-sparkling-gold-glitter-elegant-script-font-against-clean-neutral-401411952-126725.jpg)
अनिश्चय जवाब सबने कहा, हालांकि निश्चित जवाब सबके मन मे था। बस, यही बहाना कर गए सभी- 'सोचा नहीं।' लेकिन, सब ने कबूल किया- "पार्टी करेंगे, दारू- सारू पीएंगे, दोस्तों के साथ होंगे।" यह जवाब देने वाले मनोज बाजपेयी, संजय मिश्रा, केतकी दबे, रानी चटर्जी आदि कलाकार थे। बीते साल की कहानी भी ऐसी ही मनोरंजक थी जब 31 दिसम्बर 2024 की मध्य रात्रि (12 बजे) के बाद 2025 की आरंभ बेला थी, लोगों के जवाब पलट गए थे। प्रसंग बस कुछ संस्मरण याद है-
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/ANI-20240101161054-637085.jpg?compress=true&quality=80&w=376&dpr=2.6)
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2021/12/sanjay-mishra-1640925041-288652.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTRhNWUzYWEtZWU3ZC00OTU2LWIyM2QtMGU3ODEwZjQ1NTY3XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-528160.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/stories/Rani_Chatterjee_Birthday_Special-819471.jpg?tr=w-400,h-300,fo-auto)
मजेदार किस्सा अमिताभ बच्चन का था। वह जाग रहे थे कि नया साल का शंख बजे और वह अपने चाहने वालों को X पर ट्वीट लिखें। बिग बी ने आधी रात को धड़ा धड़ तीन मैसेज पोस्ट किए थे जो इस प्रकार थे।
पहले पोस्ट में था-
"वर्ष नव, हर्ष नव, जीवन उत्कर्ष नव: नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव प्रवाह।"
दूसरी पोस्ट का संदेश था-
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2025-12-30/38032_4319296_amitabhbachchan_updates-650244.jpg)
" 2025 जिंदाबाद "
और तीसरी पोस्ट में कुछ मनोरंजन भरा संदेश था-

"चल पड़ा, 365 दिनों के लिए"
सलमान खान का न्यू ईयर जश्न उनके जन्मदिन (27 दिसम्बर) से शुरू हो जाता है। वह अपने मुम्बई के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर ही परिवार और दोस्तों के साथ जन्मदिन और नव वर्ष का लगातार सेलिब्रेशन करते रहे हैं। पिछले वर्ष वह बहन अलवीरा के घर पार्टी करने के बाद पनवेल फॉर्म हाउस पर पार्टी किए थे।कमोवेश इस वर्ष भी हालत वही है। जबसे उनको मारने की धमकियां आयी हैं उनके शेड्यल बहुत रिजर्ब रखे जाते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जन्मदिन के दिन इस वर्ष सलमान की मां सलमान खान, बहन अलवीरा और दामाद अतुल अग्निहोत्री सभी फॉर्म हाउस पर परिवार की गेदरिंग करके नव वर्ष एवं सेलिब्रेट करेंगे। (Celebrities New Year Eve plans)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2025-10-05/34369_502228_salmankhan_updates-194966.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Salman-Khan-Farm-House-961475.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/news18-1-2025-12-f76bf7bce2367fd837ec140ec3cdbbf2-16x9-552108.png?impolicy=website&width=400&height=225)
पिछले साल सैफ अली खान का परिवार मां, बहन, जीजा कुणाल खेमू और सैफ के बच्चे- इब्राहिम अली और सारा के साथ दादी शर्मिला टैगोर के साथ नए साल का जशन मनाने क्रिकेटर नवाब पटौदी द्वारा बनाए गए पटौदी पैलेस में थे। जबकि सैफ और करीना चुपके से विदेश यात्रा पर हफ्ते भर के लिए निकल गए थे। शर्मिला जी चाहती थीं कि पूरा परिवार इकट्ठा होकर एक साथ नए साल के दरवाजे पर दस्तक दे। यही बताया गया था पर हुआ अलग।
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202512/kareena-kapoor-and-saif-ali-khan-312834207-16x9_0-743801.jpg?VersionId=uqn_eXA2PY9EGovZhRGZsdKYFe6Hio5A?size=1280:720)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/29/sharmila-tagore-2025-12-29-13-22-39.jpg)
जहां सब स्टार होते हैं वहां सबकी अपनी व्यस्तताएं होती हैं। शर्मिला टैगोर अपने आधे परिवार के साथ पैलेस में खेल खेलते हुए नववर्ष सेलिब्रेट किया। 2025 कि शुरुआत उन्होंने लूडो, वॉक और जिम से किया था। शायद 2026 का आरंभ भी वैसा ही हो। (Artists thoughts at year end)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Sharmila-Tagore-describes-granddaughter-Sara-Ali-Khan-%E2%80%98very-620-256800.jpg)
रश्मिका मंदाना के लिए 2025 की ड्योढ़ी इतनी मजबूत साबित हुई है कि 2026 की तेज धावक भी उन्हें ही समझा जा रहा है। उनकी फिल्मों ने कामयाबी का परचम लहराया है और नए वर्ष में कामयाबी की स्टारनी भी उनको ही समझा जा रहा है। मंदाना ने पिछले साल रात बारह बजे फैन्स को "शुक्रिया" कहकर नए साल की विश किया था। इस साल भी वह वैसा ही करेंगी। (Stars welcoming New Year 2026)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251230091158_Rashmika-Mandanna-shares-pics-from-Rome-847767.jpg)
Also Read: डर नहीं, दिमाग से खेलती कहानी: ‘Raat Akeli Hai: The Bansal Murders’ पर Chitrangada Singh ने कहा
रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी अपने घर मे रहकर भोलेनाथ का प्रेयर करती हैं वह पार्टी घर पर करना पसंद करती हैं। रवीना भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं और उन्ही के कदम पर चलकर उनकी बेटी स्टार बनी है। वह मानती हैं पूजा करके नए साल की शुरुआत करना चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/2021/04/raveena-pic-1200-766997.jpg?w=1200)
यूं खबरों के अनुसार बहुत से स्टार इस साल विदेश की भूमि से नववर्ष की शुरुआत करने वाले हैं। जिनकी नव वर्ष की शुरुआत की तस्वीरी रिपोर्ट बाद में आएगी।
Also Read:Malaika Arora ने अपने फैसलों पर हुई जजमेंट पर खुलकर बात की
Salman Khan | New Year Celebration | Salman Khan birthday | Bollywood celebrities | Bollywood Celebrities Airport Look not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)