Advertisment

Glarionic Calendar Rubaru 2026 लॉन्च में  Ashnoor, Divya और Akanksha Puri हुए शामिल

मुंबई में लॉन्च हुआ ‘एनुअल ग्लैरियोनिक कैलेंडर रूबरू 2026’ एक भव्य फैशन इवेंट के रूप में सामने आया, जहां टीवी, डिजिटल और फैशन इंडस्ट्री के सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स से सबका ध्यान खींचा।

New Update
Glarionic Calendar Rubaru 2026 लॉन्च में  Ashnoor, Divya और Akanksha Puri हुए शामिल.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में आयोजित ‘एनुअल ग्लैरियोनिक कैलेंडर ‘रूबरू 2026’ (Annual Glarionic Calendar ‘Rubaru 2026’)  लॉन्च एक ग्लैमरस फैशन इवेंट बनकर उभरा, जहां टीवी, डिजिटल और फैशन इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारों ने अपनी मौजूदगी से शाम को खास बना दिया. इस मौके पर सेलेब्स ने अपने-अपने स्टाइल स्टेटमेंट से रेड कार्पेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं. ब्लैक एंड वाइट एलिगेंस से लेकर बोल्ड और सिंपल लुक्स तक, हर स्टार का अंदाज़ अलग और खास नजर आया. आइये एक नजर डालते हैं सेलेब्स के लुक्स पर..... 

Advertisment

ब्लू आउटफिट में छाईं आकांशा पुरी

एक्ट्रेस आकांशा पुरी (Akanksha Puri) ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने लुक से सबके होश उड़ा दिए. वह शॉर्ट ब्लू आउटफिट में नजर आईं, जो उन्हें बाकी सेलेब्स से बिल्कुल अलग और खास बना रहा था. उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ इवेंट की हाईलाइट्स में शामिल रहा.

वाइट फ्लोरल लुक में दिव्या अग्रवाल

रियलिटी शोज़ की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इस इवेंट में वाइट फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं. उनका यह लुक फ्रेश, यंग और काफी ट्रेंडी था. दिव्या का कॉन्फिडेंस और स्टाइल रेड कार्पेट पर साफ झलक रहा था.

ब्लैक एंड वाइट एलिगेंस में अशनुर कौर

हाल ही में बिग बॉस में नजर आईं एक्ट्रेस अशनुर कौर (Ashnoor Kaur) इस इवेंट में ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में शामिल हुईं. उनका यह क्लासिक और एलिगेंट लुक बेहद ग्रेसफुल लगा. मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट हेयरस्टाइल ने उनके ओवरऑल अपीयरेंस को और निखार दिया.

स्टाइलिश अंदाज़ में अभिषेक और आवेज 

एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और सोशल मीडिया सेंसेशन आवेज दरबार (Awez Darbar) इस इवेंट में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. दोनों ने मॉडर्न और स्मार्ट आउटफिट्स के साथ अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई और यंग फैशन गोल्स सेट किए.

सिंपल जंपसूट में टीना दत्ता

‘उतरन’ और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) इस इवेंट में सिंपल लेकिन एलिगेंट जंपसूट में शामिल हुईं. उनका यह लुक कम मेकअप और सटल स्टाइल के साथ बेहद क्लासी लग रहा था.

Also Read:Dhoom 4: क्या धूम 4 से YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री लेंगी रानी मुखर्जी?

ब्लैक फ्लोरल साड़ी में जैमी लीवर

कॉमेडियन और एक्ट्रेस जैमी लीवर (Jamie Lever) ब्लैक फ्लोरल साड़ी में दिखाई दीं. उनका ट्रेडिशनल टच वाला यह लुक इवेंट में एक अलग ही चार्म लेकर आया.

खूबसूरत अंदाज़ में कोमिका आंचल

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और मॉडल कोमिका आंचल (Komica Anchal) इस इवेंट में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. उनका ग्रेस और स्टाइल दोनों ही कैमरे में खूब जंचे.

अन्य सेलेब्स की मौजूदगी

इन सितारों के अलावा Annual Glarionic Calendar Rubaru 2026 Launch में जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya), रोहित वर्मा (Rohit Verma), गुल्की जोशी (Gulki Joshi) और डायंड्रा सोरेस (Diandra Soares)  सहित कई अन्य सितारे भी नजर आए, जिन्होंने इवेंट की रौनक को और बढ़ा दिया.

Also Read:Kumbh Mela spiritual events गठन का? दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए 'पठान' के गीत 'बेशरम रंग' के बाद बना था बोर्ड

‘Rubaru 2026’ कैलेंडर लॉन्च न सिर्फ एक फैशन इवेंट था, बल्कि यह सेलेब्रिटी स्टाइल और ग्लैमर का शानदार संगम भी साबित हुआ. हर स्टार ने अपने-अपने लुक से यह दिखा दिया कि फैशन में हर स्टाइल की अपनी अलग पहचान होती है.

Annual Glarionic Calendar-Rubaru 2026 | Celebrity Fashion Event | Red Carpet Looks not present in content

Advertisment
Latest Stories