Advertisment

The Family Man Season 3 Trailer Launch में Manoj Bajpai बोले, ‘श्रीकांत तिवारी हम सबके भीतर है’

अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया. इस शो में मनोज बाजपेयी फिर से जासूस श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं.

New Update
The Family Man Season 3 Trailer Launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Family Man Season 3 Trailer Launch: अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन (The Family Man) Season 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया. इस शो में मनोज बाजपेयी फिर से जासूस श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं. हाल ही में मुम्बई में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें सीरीज के कलाकार- मनोज बाजपेयी, प्रियामणि (Priyamani) सहित सीरीज के नए कलाकार जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) भी मौजूद रहें. इवेंट में इन कलाकारों ने सीरीज का हिस्सा बनने पर अपनी बात रखी. 

Advertisment

The Family Man Season 3 Trailer Launch EVENT

मनोज बाजपेयी ने बताया क्यों श्रीकांत तिवारी हैं सबके जैसे

सीरीज़ के मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि श्रीकांत एक बेहद मानवीय किरदार है, जिसमें ताकत भी हैं और कमजोरियां भी है. वह बिल्कुल एक आम इंसान की तरह है. उन्होंने कहा कि मुझे इस किरदार को निभाना व्यक्तिगत रूप से बहुत पसंद है. बाजपेयी ने कहा कि मेरा मानना है कि श्रीकांत तिवारी वही व्यक्ति है जो यहां मेट्रो में सफर कर रहा है या ट्रैफिक में कार चला रहा है. यही इस किरदार की सबसे बड़ी ताकत है.

Manoj Bajpai

राज और डीके की सोच पर मनोज ने कहा

इस मौके पर मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा, “कहानी को कई स्तरों पर ऊपर ले जाते हुए, यह नया सीज़न दर्शकों को रोमांच से भरे पलों और सस्पेंस से बांधे रखेगा, जब वे अपने पसंदीदा जासूस को अनजान और खतरनाक रास्तों पर चलते देखेंगे.” मनोज बाजपेयी ने कहा, “पिछले चार सालों से प्रशंसक मुझसे यही सवाल पूछते रहे हैं, 'श्रीकांत तिवारी कब आ रहा है?' और अब आखिरकार इसका जवाब मिल गया है, एक ऐसे नए सीज़न के साथ जो पहले से बड़ा, दमदार और ज़्यादा रोमांचक है. इस बार श्रीकांत ऐसी स्थिति में है जहाँ उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं है.”

RAJ AND DK

मनोज बाजपेयी ने यह भी बताया कि राज और डीके की सोच और शानदार कहानी कहने के अंदाज़, और प्राइम वीडियो के हमेशा रहने वाले सहयोग की वजह से 'द फैमिली मैन' देश की सबसे पसंदीदा श्रृंखला में से एक बन गई है. मैं खुद भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था फिर से श्रीकांत की जगह पर लौटने का, और तीसरी बार यह किरदार निभाना मेरे लिए घर वापसी जैसा है. मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस नए सीज़न को बहुत पसंद करेंगे और शो व इसके यादगार किरदारों पर अपना प्यार बनाए रखेंगे.”

शेयर किया मजेदार किस्सा

JAIDEEP MANOJ

कार्यक्रम के दौरान, मनोज बाजपेयी ने अपनी बेटी के बारे में एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया, उन्होंने कहा कि बच्चे कितने मासूम और सरल हो सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए मनोज ने कहा, “वह फैमिली मैन की बहुत बड़ी फैन हैं और वह मुझसे भी ज्यादा शरीफ हाशमी (Sharib Hashmi) (को-अभिनेता) की बड़ी फैन हैं. पहला सीजन देखने के बाद मैंने उनसे पूछा, 'क्या आपको यह पसंद आया.' उसने कहा, 'हां, अच्छा है,' और फिर कुछ नहीं कहा. मेरा मतलब है, वह ये पहचान ही नहीं पाई कि मैं फैमिली मैन में हूं.”

जयदीप अहलावत ने कहा

JAIDEEP

सीज़न 3 में अभिनेता जयदीप अहलावत एक नए और दमदार किरदार ‘रुक्मा’ के रूप में नज़र आएंगे. उन्होंने मनोज बाजपेयी के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया, जिसके बाद दोनों ने गले लगकर इस पल को यादगार बना दिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “राज और डीके का मैं बहुत आभारी हूं. मेरा घर, प्राइम वीडियो — इससे ज़्यादा कोई और क्या मांग सकता है? साल की शुरुआत ‘पाताल लोक ’ से करना और इसका अंत ‘द फैमिली मैन’ के साथ करना और वह भी एकमात्र मनोज भैया के साथ काम करते हुए, इससे ज्यादा खुशी मुझे नहीं मिल सकती.” अहलावत ने शो के मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी की भी तारीफ की और कहा कि वह हर दिन उनसे प्रेरित होते हैं.

“पाताल लोक” में पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी की भूमिका के लिए सराहना पा चुके अभिनेता ने कहा, “हाथीराम और मुझमें फर्क दिखाना राज और डीके की जिम्मेदारी थी. यह किरदार उन्हीं ने डिजाइन किया है…रुक्मा निर्दयी है और ज़िंदगी को लेकर बेपरवाह है, जबकि हाथीराम ऐसा बिल्कुल नहीं था. रुक्मा के किरदार में यह चीज मुझे बेहद रोमांचक लगी. शो की पूरी टीम, जो इसके किरदार की शैली को समझती है, उसने इस भूमिका को निभाने में बहुत मदद की.”

निमरत कौर ने कहा

NIMRAT

PRIYAMANI

ALESHA

SEEMBISWAS

'द फैमिली मैन' सीजन 3 का हिस्सा बनने पर निमरत कौर ने कहा, “बाकी देश की तरह मैं भी 'द फैमिली मैन' की प्रशंसक रही हूँ, और अब तीसरे सीज़न में इस श्रृंखला का हिस्सा बनना, खासकर एक दमदार नए किरदार के रूप में मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है.” उन्होंने आगे बताया, “मीरा का किरदार निभाना रोमांचक भी था और चुनौतीपूर्ण भी, क्योंकि मुझे मनोज और जयदीप जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ अपनी परफॉरमेंस को उसी स्तर पर लाना था. राज, डीके और सुमन ने जिस तरह इस कहानी को इसके गहराई वाले किरदारों और अप्रत्याशित मोड़ों के साथ बुना है, मुझे यकीन है कि दर्शक इस नए सीज़न को एक ही बार में पूरा देख डालेंगे.”

DARSHAN

HARMAN SINGHA

VIPIN SHARMA

राज और डीके ने कहा

निर्माता, निर्देशक और लेखक राज और डीके ने साझा किया, “द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न श्रीकांत की गुप्त पेशेवर और नाजुक निजी जिंदगी को पूरी तरह उलट देता है. इस बार उसे अपने परिवार के साथ भागना पड़ रहा है, जबकि रुक्मा और मीरा के रूप में एक और भी खतरनाक खतरा उसका इंतज़ार कर रहा है. जयदीप और निमरत, दोनों ही इन मजबूत और डरावने किरदारों के लिए एकदम सही चुनाव हैं. वे न केवल श्रीकांत की हिम्मत और फैसले की परीक्षा लेते हैं, बल्कि उसके परिवार और देश के प्रति उसकी ज़िम्मेदारी को भी चुनौती देते हैं.”

'द फैमिली मैन 3' के बारे में

'द फैमिली मैन' सीजन 3 सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है. इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं. इसका प्रीमियर 21 नवंबर को भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा. इस बार सीरीज में श्रीकांत तिवारी का टकराव दो दुश्मनों- जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. तमाम फैंस ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं.

आपको बात दें कि इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2019 में आया था और खूब पसंद किया गया था. वहीं साल 2021 को इसका दूसरा सीजन आया था. अब 2025 में 4 साल के इंतजार के बाद तीसरा सीजन आने जा रहा है. इसके बैकड्रॉप में कोविड-19 पैनडेमिक को भी शामिल किया गया है.

READ MORE

सुलक्षणा पंडित की प्रेयर मीट में पहुंचे ये सितारे

पूजा भट्ट की नई फिल्म का ऐलान, ‘पंचायत’ के इस एक्टर संग दिखेंगी मां-बेटे के रूप में

Tags : The family man | Manoj Bajpayee The Family Man | The Family Man 2 | the family man 3 | The Family Man 3 Release Date | manoj bajpayee the family man trailer launch | The Family Man 3 update | The Family Man Season 3 | the family man season 3 trailer launch 

Advertisment
Latest Stories