The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
ताजा खबर: अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन (The Family Man)’ को लेकर आखिरकार बड़ी अपडेट सामने आ गई है
ताजा खबर: अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन (The Family Man)’ को लेकर आखिरकार बड़ी अपडेट सामने आ गई है. लंबे इंतजार के बाद इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा होने जा रही है. इस खबर ने सीरीज के फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
Read More : सिर्फ 25 की उम्र में खत्म हो गई जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाडे की ज़िंदगी
अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार, 27 अक्टूबर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में दर्शकों के हजारों सवालों के स्क्रीनशॉट दिखाए गए — जैसे “Family Man 3 कब आ रही है?”, “Srikanth Tiwari वापस कब आएंगे?”मेकर्स ने आखिरकार ऐलान किया कि सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा 28 अक्टूबर को किया जाएगा. इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर #TheFamilyMan3 ट्रेंड करने लगा और फैंस खुशी से झूम उठे.
Read More: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय? बहन पलक ने किया बड़ा खुलासा
/mayapuri/media/post_attachments/vi/CY-uPR3qQDE/maxresdefault-109282.jpg)
‘द फैमिली मैन 3’ में एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे, जो एक आम आदमी होते हुए भी इंटेलिजेंस एजेंसी के अंडरकवर एजेंट हैं.इस बार कहानी और भी रोमांचक होगी, क्योंकि श्रीकांत का सामना जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे दमदार किरदारों से होगा.
सीरीज में पहले के पॉपुलर किरदार जैसे —
प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी)
शारिब हाशमी (जे.के. तलपड़े)
अलैशा ठाकुर (धृति तिवारी)
वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी)
भी दिखाई देंगे.
Read More: ‘Jatadhara’ में सोनाक्षी-सुधीर बाबू ने की 24 घंटे की तपस्या?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Raj-and-dk-to-return-to-big-screens-after-seven-years-918081.jpeg)
सीरीज का निर्देशन इस बार भी शानदार जोड़ी राज और डीके कर रही है, जो अपने हटके स्टोरीटेलिंग और स्क्रिप्ट के लिए जानी जाती है.इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन टीम में शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि तीसरे सीजन की कहानी भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में सेट है, जहां जासूसी और आतंकवाद के बीच श्रीकांत तिवारी का मिशन चलता है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/THE-FAMILY-MAN-122893.jpg?w=1024)
पहला सीजन: 2019 में आया था और लोगों ने मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को खूब सराहा.
दूसरा सीजन: 2021 में रिलीज हुआ और इस बार सामंथा रुथ प्रभु ने रजी नाम की भूमिका में धमाल मचा दिया.
दोनों ही सीजन को IMDB पर 8.7 से ज्यादा की रेटिंग मिली थी, जिससे ‘द फैमिली मैन’ भारत की टॉप वेब सीरीज में शामिल हो गई.
इसकी रिलीज डेट का एलान 28 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. मेकर्स ने यह जानकारी Amazon Prime Video के इंस्टाग्राम पर दी है.
एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आएंगे.
इस सीजन का निर्देशन राज और डीके ने किया है. उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन टीम का हिस्सा हैं.
‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में सेट बताई जा रही है, जहां श्रीकांत तिवारी एक बड़े मिशन पर होंगे.
इस सीजन में उनके दो बड़े दुश्मन होंगे — जयदीप अहलावत और निमरत कौर.
Read More :इस बार टीवी की बड़ी हस्तियों के बीच होगा कॉमेडी और कुकिंग का तड़का