Advertisment

‘Tu Yaa Main’ के  ट्रेलर लॉन्च में Shanaya -Adarsh  ने साथ काम करने का अनुभव किया साझा

अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और आदर्श गौरव की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर 22 जनवरी 2026 को लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की अनोखी कहानी और रोमांचक प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

New Update
‘Tu Yaa Main’ के  ट्रेलर लॉन्च में Shanaya -Adarsh  ने साथ काम करने का अनुभव किया साझा.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav)  की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘तू या मैं’ (Tu Yaa Main) का ट्रेलर गुरुवार, 22 जनवरी, 2026 को रिलीज हो गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट की शुरुआत जबरदस्त उत्साह के साथ हुई, जहां फिल्म की अनोखी थीम और रोमांचक प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा.  इस फिल्म में आदर्श और शनाया लीड रोल में नज़र आ रहे हैं, जो ऐसे इन्फ्लुएंसर के किरदार निभा रहे हैं, जो एक खून के प्यासे मगरमच्छ के चंगुल में फंस जाते हैं.  फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आदर्श-शनाया के अलावा फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय, डायरेक्टर बेजॉय नाम्बियार, पारुल गुलाटी, अंश दुग्गल और विनोद भानुशाली सहित फिल्म से जुड़े कई सदस्य मौजूद रहें. आइये जानते है इस इवेंट के बारे में.....  (Rani Mukerji 30 years in Bollywood journey)

Advertisment

Tu Yaa Main (2026) - IMDb

Shanaya Kapoor and Adarsh Gourav heap praise on Aanand L Rai at Tu Yaa Main  trailer launch : Bollywood News - Bollywood Hungama

शनाया कपूर ने कहा 

फिल्म की लीड एक्ट्रेस शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपने किरदार और तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका सफर आसान नहीं रहा, बल्कि अलग-अलग माहौल और लोगों के बीच रहकर उन्होंने जिंदगी को करीब से देखा है. उन्होंने मुंबई के हिप-हॉप सीन से जुड़े कई नामों का जिक्र किया, जिनमें शांतनु पुजारी (Shantanu Pujari) का नाम भी शामिल हैं.  इन कलाकारों से मिलकर उन्हें हिप-हॉप कल्चर और उसके संघर्षपूर्ण सफर को समझने का मौका मिला.  (Rani Mukerji interview with Karan Johar)

आदर्श गौरव ने कहा

फिल्म के लीड एक्टर आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) ने कहा कि इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्क्रिप्ट और जॉनर है.  उन्होंने बताया कि भारत में बहुत कम क्रिएचर फीचर और सर्वाइवल थ्रिलर बनती हैं, ऐसे में यह फिल्म उनके लिए एक नया और रोमांचक अनुभव रही.  वहीं शनाया के साथ काम करने को उन्होंने “मजेदार और सहज” बताया.  इवेंट में आदर्श गौरव नेयह भी  बताया कि उन्होंने फिल्म में 3 गाने गाए हैं.

Adarsh Gourav at Tu Yaa Main Movie Trailer Launch / Tu Yaa Main Movie Trailer  Launch - Bollywood Photos

Also Read:Palash Muchhal: पलाश मुच्छल के वकील ने धोखाधड़ी आरोपों पर दिया जवाब

इस दौरान मीडिया ने आदर्श गौरव से पूछा कि क्या इस तरह की जॉनर फिल्में भारतीय सिनेमा में एक नया रास्ता खोल सकती हैं.  इस पर आदर्श ने कहा कि आज का दर्शक कंटेंट को लेकर बहुत जागरूक है और अगर कहानी सच्ची और असरदार हो, तो वह हर तरह की फिल्म को अपनाता है.  उन्होंने माना कि यह फिल्म दर्शकों की सोच को चुनौती देने वाली है. 

साथ काम करने का अनुभव साझा किया 

ट्रेलर लॉन्च के दौरान आदर्श गौरव और शनाया कपूर ने एक-दूसरे के साथ काम करने के अनुभव साझा किए.  आदर्श ने कहा कि शनाया को हंसाना हमेशा आसान रहा है और उन्होंने उनकी सहज और मिलनसार शख्सियत की तारीफ की.  वहीं शनाया ने शूटिंग के दौरान अपने सह-कलाकारों से बहुत कुछ सीखने की बात कही.  उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर वह खुलकर अपने विचार रख पाईं और अपने किरदार को अपनी समझ के अनुसार निभाने की पूरी आज़ादी उन्हें मिली.  (Rani Mukerji acting journey Bollywood)

डायरेक्टर बेजॉय नाम्बियार ने कहा

फिल्म के डायरेक्टर बेजॉय नाम्बियार (Bejoy Nambiar) ने कहा कि आज के दौर में यह तय करना मुश्किल है कि दर्शकों को क्या पसंद आएगा, इसलिए फिल्ममेकर्स को नए प्रयोग करते रहना चाहिए.  इस फिल्म में रोमांस, थ्रिलर, हॉरर और सर्वाइवल—चारों तत्वों को एक साथ पिरोने की कोशिश की गई है, जो इसे अलग बनाता है. 

आनंद एल. राय ने बताया

फिल्म के निर्माता आनंद एल. राय (Anand L. Rai) ने बताया कि इस कहानी ने उन्हें बतौर निर्माता एक नया सपना पूरा करने का मौका दिया.  उन्होंने माना कि कई बार एक निर्देशक जो जोखिम नहीं उठा पाता, वह बतौर निर्माता किसी और निर्देशक के जरिए उस कहानी को पर्दे पर ला सकता है.  इस फिल्म के लिए उन्होंने बेजॉय नाम्बियार पर पूरा भरोसा जताया. 


इस दौरान आनंद एल. राय  ने मीडिया द्वारा पूछे गए  एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उन्हें फिल्म के न चलने का डर नहीं लगता. उन्होंने बताया कि वे बिना डरे सो जाते हैं.  (Rani Mukerji cinema 30 years celebration)

Also Read: Border 2: Suniel Shetty ने बेटे Ahan Shetty के लिए लिखा इमोशनल नोट

मार्केटिंग और प्रोडक्शन से जुड़े विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali) ने कहा कि आज थिएटर में वही फिल्में चलती हैं जो दर्शकों को कुछ अलग अनुभव दें. उन्होंने बताया कि यह फिल्म खासतौर पर थिएटर एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है. 

Vinod Bhanushali at Tu Yaa Main Movie Trailer Launch / Tu Yaa Main Movie Trailer  Launch - Bollywood Photos

पारुल गुलाटी और अंश दुग्गल ने कहा 

इवेंट में कंटेंट क्रिएटर्स और कलाकार पारुल गुलाटी (Parul Gulati) और अंश दुग्गल (Ansh Duggal) भी मौजूद रहे. पारुल ने इसे अपने करियर का सबसे खास कोलैबरेशन बताया, वहीं अंश ने अपनी पहली फिल्म को लेकर भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रील्स से सफर शुरू कर थिएटर तक पहुंचेंगे. 

क्या है फिल्म ‘तू या मैं’ की कहानी?

फिल्म ‘तू या मैं’ एक सर्वाइवल थ्रिलर है.  फिल्म में दर्शको को प्यार, रोमांस के अलावा सस्पेंस भी देखने को मिलेगा.  फिल्म की कहानी का जहां तक सवाल है तो इसमें दो इंफ्लुएंसर हैं, जो एक बड़ी मुश्किल में फंस जाते हैं, इस दौरान उनका सामना मौत से होता है.  इस स्टोरी लाइन के साथ फिल्म ‘तू या मैं’ बन रही है.  फिल्म में शनाया कपूर के अपाेजिट आदर्श गौरव नजर आ रहे हैं.  (Rani Mukerji from shy newcomer to superstar)

Tu Yaa Main Teaser Out! Shanaya Kapoor, Adarsh Gourav Promise Valentine  Fright With A Love That Bites And Needs Survival- Watch | Bollywood Bubble

कब हो रही रिलीज?

फिल्म ‘तू या मैं’  सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. आगे की कहानी जानने के लिए जरूर सिनेमाघरों का रुख करें. वहीं आपको बता दें कि फिल्म में शनाया कपूर, आदर्श गौरव और मगरमच्छ के अलावा पारुल गुलाटी, मोना सिंह और सिद्धार्थ सिब्बल भी हैं. फिल्म को बेजॉय नाम्बियार ने निर्देशित किया है और विनोद भानुशाली, हिमांशु शर्मा, आनंद एल राय और कमलेश भानुशाली इसके प्रोड्यूसर हैं.

Tu Yaa Main to release on February 13, 2026: Shanaya Kapoor-Adarsh Gourav  starrer to clash with Shahid Kapoor's O Romeo; watch teaser! : Bollywood  News - Bollywood Hungama

Tu Yaa Main Trailer | Sanjay Kapoor Daughter Shanaya | Survival Thriller Film | Tu Yaa Main Trailer Launch | Anand L Rai not present in content

Advertisment
Latest Stories