Advertisment

Sunjay Kapur Estate Row: संजय कपूर की बहन ने करिश्मा के तलाक रिकॉर्ड पर दी प्रतिक्रिया

ताजा खबर: संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने प्रिया सचदेव कपूर की उस अर्जी पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने डिवोर्स सेटलमेंट की सर्टिफाइड कॉपी मांगी है.

New Update
Sunjay Kapur Property Case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sunjay Kapur Estate Row: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर  (Sunjay Kapur) के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान कपूर ने बीते साल संजय कपूर की विरासत और उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी. अब इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब प्रिया कपूर ने संजय कपूर और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)  के तलाक से जुड़े दस्तावेज हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा कपूर को नोटिस जारी किया है. इसी बीच संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने प्रिया सचदेव के इस कदम पर सवाल उठाते हुए इसे विवाद को और बढ़ाने वाला बताया है.

Advertisment

Sunjay Kapur Estate Row: संजय कपूर की मां के आरोपों पर Priya Sachdev ने दिया जवाब

मंधिरा कपूर ने कही ये बात

sunjay kapur

दरअसल, मंधिरा कपूर ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “यह जो हो रहा है, उसे भटकाने की कोशिश है. सबसे पहले अगर मेरा भाई यह बात उनके साथ शेयर करना चाहता. तो उन्होंने शादी के समय ही उनके साथ शेयर कर दिया होता. इसलिए, मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब वह कोर्ट में यह सब दिखा चुकी हैं, तो वह यह सब क्यों दिखाने की कोशिश कर रही हैं. तो हां यह असल में जो हो रहा है, उससे ध्यान भटकाने के लिए है. मुझे लगता है कि तलाक कॉन्फिडेंशियल होता है. उनके (करिश्मा कपूर और संजय कपूर) बच्चे हैं. ऐसा नहीं है कि यह बिना बच्चों के तलाक है. मुझे नहीं लगता कि यह किसी का काम है सिवाय उन दो लोगों के जो इसमें शामिल हैं. यह उसका काम नहीं है.”

प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी ये अर्जी 

आपको बता दें प्रिया सचदेव ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दी थी जिसमें करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच 2016 के तलाक के केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की सर्टिफाइड कॉपी मांगी गई थी. खबर है कि प्रिया कपूर ने पूर्व कपल के बीच हुए फाइनेंशियल सेटलमेंट और बच्चों की कस्टडी के अरेंजमेंट से जुड़ी डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए रिकॉर्ड तक पहुंच मांगी थी.

One Two Cha Cha Chaa movie Review: क्या दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही फिल्म 'वन टू चा चा चा'?

संजय कपूर की संपत्ति को लेकर काफी समय से हो रहा हैं झगड़ा (Sunjay Kapur property controversy)

sunjay kapur

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का गुरुवार, 12 जून 2025 को लंदन में निधन (Sunjay Kapur Death) हो गया था. संजय कपूर के निधन के बाद, 30,000 करोड़ रुपये के उत्तराधिकार विवाद को लेकर नए घटनाक्रम सामने आए हैं. 

Border 2 Trailer: सनी देओल की दहाड़ से पाकिस्तान में फिर मचेगा बवाल

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. संजय कपूर की बहन ने किस बात पर सवाल उठाया है? (What did Sanjay Kapur’s sister question?)

A1. संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने प्रिया कपूर द्वारा करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक से जुड़े दस्तावेज़ों तक पहुंच की कोशिश पर सवाल उठाया है.

Q2. प्रिया कपूर ने कोर्ट में क्या याचिका दायर की है? (What petition did Priya Kapur file in court?)

A2. प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर संजय कपूर और करिश्मा कपूर के तलाक से जुड़े रिकॉर्ड हासिल करने की मांग की है.

Q3. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में क्या कदम उठाया है? (What action did the Supreme Court take?)

A3. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए करिश्मा कपूर को नोटिस जारी किया है.

Q4. यह विवाद कब से चल रहा है? (When did the dispute begin?)

A4. संजय कपूर के निधन के बाद उनकी संपत्ति और विरासत को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था, जो अब कोर्ट में लंबित है.

Q5. करिश्मा कपूर के बच्चों की भूमिका क्या है? (What role do Karisma Kapoor’s children play in this case?)

A5. करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान कपूर ने बीते साल अपने पिता की विरासत और प्रिया कपूर के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की थी.

Tags : Sunjay Kapur property fued | Sunjay Kapur Property Dispute | Karishma Kapoor | karishma kapoor movies | karishma kapoor news | karishma kapoor latest news | Karishma Kapoor kids

Advertisment
Latest Stories