Advertisment

Avika Gor बनीं दुल्हन, Pati Patni Aur Panga के सेट पर Milind संग रचाई शादी

टीवी की सबसे क्यूट और खूबसूरत बालिका वधू अब रीयल लाइफ में दुल्हन बन रही है. अविका गौर (Avika Gor) आज, 30 सितंबर को अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लिए...

New Update
Avika Gor became a bride married Milind on the sets of Pati Patni Aur Panga
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Avika Gor Wedding: टीवी की सबसे क्यूट और खूबसूरत बालिका वधू अब रीयल लाइफ में दुल्हन बन रही है. अविका गौर (Avika Gor) आज, 30 सितंबर को अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) संग सात फेरे लिए. उनकी यह शादी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) के सेट पर हुई. इस सेलिब्रेशन में सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), हिना खान (Hina Khan)-रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)-फहाद अहमद (Fahad Ahmed), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), सुदेश लहरी (Sudesh Lehri), ममता लहरी (Mamta Lehri), गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary), देबीना (Debina), गीता फोगाट (Geeta Phogat) और पवन (Pawan), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya समेत कई टीवी सितारे और अविका- मिलिंद के परिवारजन भी नजर आए. 

Advertisment

Avika Gor became a bride married Milind on the sets of Pati Patni Aur Panga

बारात में डांस करते दिखे

मिलिंद दूल्हा बनकर स्कूटी पर बारात लेकर पहुंचे. पीच कलर की शेरवानी, साफा और हैवी नेकलेस में वे बेहद हैंडसम और खुश नजर आए. घरवालों और दोस्तों के साथ उन्होंने जमकर डांस किया. वही अविका के मम्मी-पापा भी बेटी की शादी में शामिल हुए. कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए और सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर स्वागत किया.

अविका गौर का लुक

अविका के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने लाल जोड़ा पहना था. रेड हैवी लहंगे के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की हैवी जूलरी पहनी. नथ, मांग टीका, रानी हार और हैवी चूड़ियों से लुक कंप्लीट किया. साथ ही उनकी बिंदी उन्हें बेहद सुंदर बना रही थी. अविका बेहद सुंदर ब्राइड लग रही थी.

सोनाली बेंद्रे का लुक

शादी के लिए एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने ग्रीन और गोल्डन हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी. उन्होंने बालों को बीच से मांगकर खुला छोड़ा और उन्हें कंधे पर लहराने दिया. 

स्टारकास्ट के लुक 

अविका की शादी में हिना खान (Hina Khan) ने हैवी वर्क वाला लाइट-डार्क कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था. साथ ही हैवी नेकलेस और बालों में फूल लगाया था. वे पति रॉकी जायसवाल के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी शादी में शामिल हुईं. इस मौके पर वे बेहद स्टाइलिश अंदाज में फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आईं. एक्टर गुरमीत चौधरी पत्नी देबीना के साथ पहुंचे. दोनों ग्रीन आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. ईशा मालवीय ऑरेंज कलर का लहंगा पहनकर शादी में पहुंचीं. उनका देसी लुक सबका ध्यान खींच गया. स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद पिंक आउटफिट में बेहद प्यारे लग रहे थे. कॉमेडियन सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) अपनी पत्नी ममता लहरी (Mamta Lehri) के साथ बैंगनी कलर के आउटफिट में पहुंचे. रेसलर गीता फोगाट (Geeta Phogat) पति पवन (Pawan) के साथ देसी अंदाज में नजर आईं. बिग बॉस 17 स्टार एक्टर समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) भी इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में शादी में शामिल हुए.

सेलिब्रिटी आर्टिस्ट ने लगाई मेहंदी

अविका गौर (Avika Gor) के हाथों में मेहंदी सेलिब्रिटी आर्टिस्ट वीना नागदा (Veena Nagda) ने लगाई. वे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे स्टार्स को भी मेहंदी लगा चुकी हैं.

आपको बता दें कि अविका और मिलिंद के बीच उम्र का 6 साल का अंतर है. अविका इस समय 28 साल की हैं और मिलिंद 34 साल के हो चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी जब अविका 23 साल की थीं.

अविका गौर (Avika Gor) और मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) की शादी टीवी पर 10 और 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट की जाएगी. 

Read More

Mahakali: ‘महाकाली’ से सामने आया अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

Love & War: रणबीर कपूर ने शेयर किया आलिया-विक्की संग काम करने का अनुभव

Shaan Birthday: सिंगर शान द्वारा गए बॉलीवुड के ये बेहतरीन गाने

Dhurandhar: Ranveer Singh की ‘धुरंधर’ का स्पेशल गाना दिवाली पर होगा रिलीज

Tags : avika gor | Avika Gor and Milind Chandwani | Avika Gor and Milind Chandwani Wedding | Avika Gor And Milind Chandwani Getting Married In September | Avika Gor And Milind Chandwani Mehendi Ceremony INSIDE VIDEO | Avika Gor And Milind Chandwani Getting Married In September On Pati Patni Aur Panga | Avika Gor Balika gave statement on nepotism in South film industry | Avika Gor Balika on nepotism in South film industry | Avika Gor Balika Vadhu | Avika Gor Birthday Date | Avika Gor Engagement | Avika Gor news | Avika Gor roka photos | Avika Gor Upcoming Film | Manish Raisinghan Avika Gor Birthday Date 

Advertisment
Latest Stories