/mayapuri/media/media_files/2025/12/04/bharti-singh-2025-12-04-18-17-06.jpg)
टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. डिलीवरी से पहले इस कपल ने एक खूबसूरत बेबी शॉवर होस्ट किया, जिसमें टीवी जगत के कई बड़े सितारे जैसे- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, रिम शेख आदी शामिल हुए. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. भारती की लाफ्टर शेफ्स टीम से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स तक—हर किसी ने इस नन्हे मेहमान के आगमन की खुशी में चार चांद लगा दिए.
/mayapuri/media/post_attachments/post/BHARTISHL66_1675084246602-179053.jpg)
भारती, हर्ष और गोला का लुक
इस खास दिन के लिए भारती सिंह (Bharti Singh) ने पिंक गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. वहीं हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और बेटा लक्ष्य उर्फ गोला (Lakshya) व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू शर्ट और डेनिम में ट्विन करते दिखे.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पिंक स्टाइलिश आउटफिट में पहुंचीं. उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) कूल और कैज़ुअल लुक में नजर आए. इस दौरान अंकिता की मां की मौजूदगी ने इस पल को और खास बना दिया.
अर्जुन बिजलानी का कपल स्टाइल
रियलिटी शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) जीतने वाले अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. दोनों ने पिंक टोन में कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहना था और काफी एलिगेंट लगे.
ईशा मालविया का ग्लैम येलो लुक
ईशा मालविया (Isha Malviya) येलो ऑफ-शोल्डर ड्रेस में पहुंचीं और बेहद खूबसूरत लगीं. उनका लुक एकदम ब्राइट और गॉर्जियस लगा.
रीम शेख का पिंक फेयरी लुक
रीम शेख (Reem Shaikh) पिंक ड्रेस में परी जैसी लगीं. मिनिमल मेकअप और फ्रेश लुक ने उनके स्टाइल को और खास बना दिया.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन
अली गोनी (Aly Goni) ऑल डेनिम लुक में नजर आए, जबकि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पिंक सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. दोनों की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का कोऑर्डिनेटेड लुक
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में भारती के साथ काम कर चुकीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ पहुंचीं. दोनों ने कलर-कोऑर्डिनेटेड पिंक और ब्लू आउटफिट में एंट्री ली.
फराह खान की एंट्री
भारती और हर्ष से खास बॉन्ड रखने वाली फराह खान (Farah Khan) भी इस बेबी शॉवर में स्पॉट हुईं और हमेशा की तरह फुल एनर्जी में दिखीं.
Read More: धर्मेंद्र के अस्थि-विसर्जन में परिवार का बड़ा फैसला! करण देओल को यह कर्तव्य क्यों दिया गया?
विवियन डिसेना का क्लासी लुक
विवियन डिसेना (Vivian Dsena) ब्लू शर्ट, व्हाइट पैंट और ब्लैक कैप में दिखाई दिए. उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे वाइट स्नीकर्स और सिल्वर वॉच.
अन्य सितारों की मौजूदगी
इस बेबी शॉवर में कई और सितारे भी पहुंचे —गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) सहित कई अन्य सितारों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया. हर किसी ने अपने स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक से इस जश्न को और भी चमका दिया.
Read More: कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का तड़का: ‘The Great Shamsuddin Family’ में दिखेगा परिवार का असली रंग
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)