Advertisment

Rise and Fall: राइज एंड फॉल के विनर बने Arjun Bijlani

रियलिटी शोज़: Rise and Fall finale: अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल की. इस शो में आरुष भोला फर्स्ट रनर-अप रहे.

New Update
Rise and Fall
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rise and Fall finale: MX Player पर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise and Fall) के ग्रैंड फिनाले का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 42 दिन पहले शुरू हुआ यह शो अब अपने क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है, जिसमें पांच टॉप फाइनलिस्ट आरुष भोला, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी और धनश्री वर्मा हैं. वहीं अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल की.

Advertisment

Dhurandhar Title Track: Ranveer Singh की फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

'राइज एंड फॉल' के विनर बने अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani Rise And Fall Winner)

Arjun Bijlani

आपको बता दें अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कांटे की टक्कर के बाद जीत हासिल की. इस शो में आरुष भोला फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि अरबाज पटेल ने सेकंड रनर-अप का स्थान पाया. प्रतियोगिता का रोमांचक सफर आज, 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रसारित होने वाले फिनाले एपिसोड के साथ समाप्त होगा. अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आकृति नेगी टॉप छह कंटेस्टेंट हैं जो फिनाले वीक में पहुंचे. उनकी परफॉर्मेंस और स्ट्रेटेजी ने पूरे कॉम्पिटिशन में दर्शकों को बांधे रखा.

Kufar Diljit Dosanjh: Manushi Chhillar और दिलजीत दोसांझ का सॉन्ग 'कुफर हुआ रिलीज

अर्जुन बिजलानी को मिली इतनी प्राइजमनी ( Arjun Bijlani wins Rs 28 lakh cash prize)

Arjun Bijlani

 'राइज एंड फॉल' जीतने के बाद अर्जुन बिजलानी 28,10,000 रुपये की प्राइज मनी घर ले गए. 

अर्जुन बिजलानी ने अपनी जीत पर जाहिर की अपनी खुशी

Arjun Bijlani

वहीं अपनी जीत पर बात करते हुए अर्जुन बिजलानी ने एक बयान में कहा, “राइज़ एंड फ़ॉल ने साबित कर दिया कि हर गिरावट, मजबूत बनने की तरफ़ एक कदम है. यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. हर दिन एक नया चैलेंज, एक नया सबक और आगे बढ़ते रहने की एक नई वजह लेकर आया. ट्विस्ट, टेंशन, दोस्ती और दुश्मनी ने मुझे ऐसे तरीकों से परखा, जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. जीतना अजीब लगता है. मैं राइज एंड फॉल का हिस्सा रहे हर खिलाड़ी को धन्यवाद देना चाहता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद, और आरुष और अरबाज़ को खास धन्यवाद, जिन्होंने दोनों ने मेरा नाम विनर के तौर पर लिया. मुझे लगता है कि उनके बिना, यह मुमकिन नहीं होता.”

अर्जुन बिजलानी ने सभी का किया आभार व्यक्त

अपनी बात को जारी रखते हुए अर्जुन बिजलानी ने आगे कहा, “तो थैंक यू. मैं इसे और हर प्लेयर को हमेशा याद रखूंगा, चाहे मैंने उनसे लड़ाई की हो, चाहे मैंने उनके साथ हंसी-मजाक किया हो, वे मेरे सफर का हिस्सा थे और उन्होंने मेरे सफर को खूबसूरत बनाया और उनमें से हर एक आज यहां मेरे विनर बनने के लिए जिम्मेदार है. तो, थैंक यू, रूलर्स, और थैंक यू, वर्कर्स”.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. शो का नाम क्या है? (What is the name of the show?)

शो का नाम Rise And Fall है.

2. यह किस प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होता है? (On which platform is it streamed?)

यह शो Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया जाता है.

3. इस शो का विजेता कौन रहा? (Who won the show?)

अर्जुन बिजलानी इस सीज़न के विजेता बने.

4. रनर-अप कौन रहे? (Who were the runners-up?)

आरुष भोला फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि अरबाज पटेल सेकंड रनर-अप रहे.

5. शो का फिनाले कब हुआ? (When did the finale air?)

शो का फिनाले एपिसोड 17 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे प्रसारित हुआ.

Tags : Arjun Bijlani | Arjun Bijlani new tv show | rise and fall | Rise and Fall Latest Season | Rise and Fall reality show | Rise and Fall streaming free | Rise and Fall winner

Advertisment
Latest Stories