/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/movie-2-2025-12-24-10-28-52.jpg)
सोमवार, 22 दिसंबर को मुंबई में आयोजित फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड के लिए एक यादगार शाम बन गई, जहां सिनेमा और पारिवारिक रिश्तों का खूबसूरत संगम देखने को मिला. इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मौजूदगी ने इवेंट को और भी खास बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/iedb/movies/images/mobile/listing/medium/ikkis-et00388415-1765283297-363969.jpg)
![]()
यह स्क्रीनिंग फिल्म के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) द्वारा होस्ट की गई थी. इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत रही फिल्म के जरिए अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और सिमर भाटिया (Simar Bhatia) का बड़े पर्दे पर डेब्यू, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आइये जाने ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखाई दिया...

परिवार का मिला सपोर्ट
अपने पोते अगस्त्य नंदा की पहली थिएट्रिकल रिलीज़ को सपोर्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन खास तौर पर स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान वे ब्लैक स्वेटर पहने दिखाई दिए. वहीं अभिषेक बच्चन भी अपने भतीजे का हौसला बढ़ाने के लिए इस मौके पर मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कैजुअल लुक लिया हुआ था. बच्चन परिवार की मौजूदगी ने इस शाम को भावनात्मक और यादगार बना दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/photo_gallery/202512/whatsapp_image_2025-12-22_at_20.11.02-312374.jpeg?VersionId=YbOjb7_VakWR6AC2vl6xiyDC6rPSoPWu&size=686:*)
/mayapuri/media/post_attachments/english.publictv.in/wp-content/uploads/2025/12/ANI-20251223025802-231233.jpg?resize=1170%2C1143&ssl=1)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2025-12-17/37167_110358_abhishek-bachchan-applauds-agastya-nanda-ahead-of-ikkis-release_updates-134188.jpg)
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में की अगस्त्य की तारीफ
स्क्रीनिंग के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए फिल्म और अगस्त्य नंदा के अभिनय पर खुलकर बात की. उन्होंने लिखा कि अगस्त्य को बड़े पर्दे पर देखकर उनके मन में जन्म से लेकर अब तक की कई यादें एक साथ उमड़ पड़ीं. भावनात्मक जुड़ाव से अलग, बिग बी ने अगस्त्य के अभिनय की भी खुलकर सराहना की.
/mayapuri/media/post_attachments/images/amitabh-bachchan-reviews-agastya-nandas-ikkis-1766459943-548778.jpg?impolicy=ottplay-202503_high&width=1200&height=675)
उन्होंने लिखा कि अगस्त्य को स्क्रीन पर देखकर उनके मन में बीते वर्षों की कई यादें एक साथ उमड़ पड़ीं- जन्म से लेकर बड़े होने तक का सफर. लेकिन इन भावनाओं से अलग, उन्होंने अगस्त्य के अभिनय की भी खुलकर सराहना की. बिग बी के मुताबिक, अगस्त्य का अभिनय परिपक्व, सधा हुआ और पूरी तरह किरदार में ढला हुआ है. उन्होंने कहा कि अगस्त्य ने अरुण खेतरपाल के किरदार को बिना किसी बनावट के निभाया है, जो सीधे दिल तक पहुंचता है.
बिग बी ने यह भी कहा कि जब अगस्त्य फ्रेम में होते हैं, तो दर्शक अनायास ही सिर्फ उन्हें देखने लगते हैं. उनके अनुसार, यह किसी पारिवारिक रिश्ते की वजह से कही गई बात नहीं है, बल्कि एक अनुभवी दर्शक की ईमानदार प्रतिक्रिया है. फिल्म की कहानी, लेखन और निर्देशन को भी उन्होंने लगभग बेदाग बताया और कहा कि फिल्म खत्म होने के बाद आंखें गर्व और खुशी के आंसुओं से भर जाती हैं.
Also Read:Birthday Special Mohammed Rafi: ने संगीत को एक ऐसी भाषा दी जिसे हर कोई समझ और महसूस कर सके...
मामा बने सपोर्ट सिस्टम: अक्षय कुमार
फिल्म में सिमर भाटिया के डेब्यू के चलते अक्षय कुमार भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए. सिमर, अक्षय कुमार की भांजी हैं और वे अपनी बहन अलका भाटिया (Alka Bhatia) के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. अक्षय कुमार इस दौरान बेहद कैजुअल अंदाज़ में नजर आए. उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ स्ट्रेट-फिट डेनिम्स पहनी हुई थी. उनका रिलैक्स्ड और सादा लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. इस मौके पर भाई-बहन ने पैपराजी को साथ में पोज दिए.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Akshay-Kumar-1_V_jpg--442x260-4g-140283.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
सिमर और अगस्त्य
फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिमर भाटिया कैजुअल आउटफिट में दिखाई दी. वहीं अगस्त्य डैनिम और जैकेट पहने नजर आए.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/MixCollage-25-Apr-2024-02-07-PM-6288-172921.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b73a0fe4-440.png)
नव्या नवेली भी आई
नव्या नवेली नंदा भी अपने भाई अगस्त्य की फिल्म देखने पहुंचीं. उन्हें भी स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया. इसके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन भी स्क्रीनिंग में पहुंचे.
अगस्त्य नंदा का किरदार
फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा ने सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का रोल अदा किया है. इस फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर भी हैं. इसके अलावा दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वे फिल्म में अगस्त्य के पिता की भूमिका में हैं. यह उनकी आखिरी फिल्म है. बता दें कि अरुण खेत्रपाल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 21 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए थे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/24/cx-2025-12-24-10-31-37.png)
आपको बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी. मगर, इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है. अब यह फिल्म 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.
FAQ
Ikkis Movie | Ikkis First look Poster | Ikkis Release Date | Special Screening | bollywood event | Mumbai Event | Bollywood Stars | Bollywood film screening not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)