/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/ikkis-final-trailer-2025-12-19-16-41-59.jpg)
Ikkis Final Trailer: दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ (Ikkis Release Date) होने जा रही इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म का अंतिम ट्रेलर (Ikkis Final Trailer Release)आज, 19 दिसंबर को रिलीज हो चुका हैं. बता दें फिल्म का पहले भी ट्रेलर रिलीज किया गया था.
Ikkis Postponed: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' हुई पोस्टपोन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जबरदस्त युद्ध के सीन से भरपूर हैं ट्रेलर
आपको बता दें 'इक्कीस' का 2 मिनट, 11 सेकंड' का ट्रेलर जयदीप अहलावत के वॉयसओवर से शुरू होता है, जिसमें वह कहते हैं, "मुझे आज भी उस धुएं और बारूद की गंध याद है. हम इतिहास बदलने वाले थे, लेकिन उस एक लड़के ने हमारी किस्मत बदल दी". इसके बाद ट्रेलर में जबरदस्त युद्ध के सीन और गोलियों और धमाकों की आवाज़ें सुनाई देती हैं. सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा अपनी आर्मी यूनिफॉर्म में काफी इम्प्रेसिव लग रहे हैं. धर्मेंद्र ट्रेलर के आखिर में नज़र आते हैं. धर्मेंद्र एक ऐसे बेटे के दुख और गौरव को दिखाते हैं जो हमेशा 21 साल का रहेगा. ट्रेलर का इमोशनल हिस्सा दिग्गज एक्टर का दिल को छू लेने वाला डायलॉग है, "वह हमेशा इक्कीस का ही रहेगा". बैकग्राउंड में "ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना" गाना बज रहा होता है.
Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan
इस दिन रिलीज होगी 'इक्कीस' (Ikkis Release Date)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. ट्रेलर में फिल्म के अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Arun Khetarpal: अरुण खेत्रपाल की प्रेरणादायक कहानी सुनाएंगे अगस्त्य नंदा
अरुण खेत्रपाल कौन थे? (Who was Arun Khetarpal)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/arun-khetarpal-film-2025-10-30-13-23-11.jpg)
बता दें कि अरुण खेत्रपाल लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल के दो बेटों में सबसे बड़े थे. सेना और देश के लिए प्यार उनके खून में था, क्योंकि उनके पिता, दादा और परदादा ने भी देश के लिए लड़ाई लड़ी थी और भारतीय सेना में सेवा की थी. जून 1967 में अरुण ने खड़कवासला में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) जॉइन की. अपनी कड़ी मेहनत से वह आगे बढ़े और फॉक्सट्रॉट स्क्वाड्रन में 38वें कोर्स के स्क्वाड्रन कैडेट कैप्टन बने. NDA से पास होने के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून जॉइन की. 3 जून 1969 को, उन्हें 17 पूना हॉर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला, और उनके दोनों कंधों पर एक-एक स्टार लगाया गया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘इक्कीस’ फिल्म किस जॉनर की है? (What genre is the film ‘Ikkis’?)
‘इक्कीस’ एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें इमोशन और सस्पेंस दोनों देखने को मिलते हैं.
Q2. फिल्म ‘इक्कीस’ क्यों चर्चा में है? (Why is the film ‘Ikkis’ in the news?)
फिल्म अपने कंटेंट, दमदार ट्रेलर और अनोखे टाइटल की वजह से लगातार चर्चा में बनी हुई है.
Q3. ‘इक्कीस’ किसकी आखिरी फिल्म है? (Whose last film is ‘Ikkis’?)
‘इक्कीस’ दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है.
Q4. क्या फिल्म की नई रिलीज़ डेट घोषित कर दी गई है? (Has a new release date for ‘Ikkis’ been announced?)
फिलहाल मेकर्स की ओर से नई रिलीज़ डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Tags : Ikkis Movie | Agastya Nanda New Movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)