/mayapuri/media/media_files/2025/11/27/mahira-sharma-2025-11-27-17-23-58.jpg)
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर, ग्लैमरस और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने बुधवार, 25 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन बेहद शान, स्टाइल और धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया. ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली माहिरा ने कम उम्र में ही न सिर्फ़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है, बल्कि अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और वर्सेटाइल परफॉर्मेंस से एक मजबूती और अलग पहचान भी कायम की है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/Mahira-Sharma-age-501348.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/355_-/2020/02/mahira-1580805592-841164.jpg)
चार केक के साथ हुआ बर्थडे सेलिब्रेशन
अपने जन्मदिन के मौके पर माहिरा ने एक बेहद खूबसूरत ब्लैक सूट पहना, जिसके किनारों पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी थी, यह उनके लुक को एलीगेंट बना रही थी. कैमरों से घिरे माहौल में उन्होंने चार केक काटे—और जैसे ही पैपराज़ी ने बर्थडे सॉन्ग गाया, माहिरा ने अपनी सिग्नेचर मुस्कान से पूरे माहौल में चार चांद लगा दिए. (Mahira Sharma 28th birthday celebration)
एक्टिंग करियर
माहिरा के एक्टिंग करियर की बात करे तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2017 में टीवी शो ‘यारों का टशन (Yaaron Ka Tashan)’ से की थी. इसके बाद वे सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इसके बाद उन्होंने ‘बेपन्नाह प्यार (Bepanah Pyaar)’, ‘कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)’, ‘नागिन (Naagin)’ जैसे पॉपुलर शोज़ में अपने वर्सेटाइल किरदारों से दर्शकों का ध्यान खींचा. इतना ही नहीं वे ‘बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)’ में प्रतियोगी के रूप में भी नजर आई और दर्शकों को प्रभावित कर खूब सुर्खियाँ बटोरीं. (Mahira Sharma glamorous birthday party 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/11/Mahira-Sharma-has-a-working-birthday-501719.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/27/czc-2025-11-27-17-17-54.jpg)
पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में भी छाईं
टीवी के साथ-साथ माहिरा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है. ‘लेम्बर गिन्नी (Lehmberginni)’ में गिन्नी के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया. रडुआ रिटर्न्स (Raduaa Returns) में उनका काम सराहा गया. माहिरा अब तक 50 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं, जो साबित करता है कि वह एक एक्टिव, एक्सप्रेसिव और क्रिएटिव आर्टिस्ट हैं. (Mahira Sharma young successful actress)
Orry posts partying video: 252 करोड़ ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद ओरी का बिंदास वीडियो वायरल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Mahira-Sharma-309604.png)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZTc0Yzg1OWQtNmY4YS00OGZiLTkzYmEtYzdmMDNiZWViZmNiXkEyXkFqcGc@._V1_-656756.jpg)
इंस्टाग्राम पर रहती हैं एक्टिव
टीवी जगत की ये खूबसूरत अदाकारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है. माहिरा शर्मा के फैंस उनकी झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. इसी के चलते वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने नए-नए फोटोज और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर माहिरा की गजब की फैनफॉलोइंग हैं और उनके फॉलोवर्स की तादात 8.8 मिलियन है. (Mahira Sharma popular TV actress 2025)
माहिरा शर्मा का यह बर्थडे सिर्फ़ एक सेलिब्रेशन नहीं था—यह उनके संघर्ष, सफलता और पॉपुलैरिटी का प्रतीक था. चार केक, कैमरों की फ्लैश, मीडिया की मौजूदगी और फैन लव… सबने इस दिन को और खास बना दिया.
FAQ
Q1. माहिरा शर्मा ने अपना 28वां जन्मदिन कब सेलिब्रेट किया?
A. माहिरा शर्मा ने 25 नवंबर को अपना 28वां जन्मदिन बेहद धूमधाम और ग्लैमरस अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।
Q2. माहिरा शर्मा किस शो से पॉपुलर हुईं?
A. वह ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में मशहूर हुईं।
Q3. क्या चीज़ माहिरा शर्मा को इंडस्ट्री में खास बनाती है?
A. उनकी खूबसूरती, आत्मविश्वास, वर्सेटाइल एक्टिंग और ग्लैमरस पर्सनैलिटी उन्हें अलग पहचान देती है।
Q4. क्या माहिरा शर्मा ने कम उम्र में सफलता हासिल की है?
A. हाँ, उन्होंने बहुत कम उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मजबूत जगह बनाई है।
Q5. क्या माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं?
A. जी हाँ, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती हैं।
Bigg Boss 13 Fame Mahira Sharma Celebrates Her Birthday & Cake Cutting | mahira sharma mother | Mahira Sharma news | Mahira Sharma’s Birthday Celebration | Mahira Sharma Dating Mohammed Siraj | Mohammed Siraj dating Mahira sharma? | Mahira Sharma Visits Banke Bihari Temple | Mahira Sharma Visited Ujjain Mahakaleshwar | Mahira Sharma Visits Vrindavan Banke Bihari Temple not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)