/mayapuri/media/media_files/MODRzbb4T35NL5kgb51y.jpg)
एक सफल बिज़नसमैन, बेहद नेकदिल इंसान और प्रोड्यूसर गोपेश (अभीर) का बर्थडे मुम्बई के बटरफ्लाई हाई क्लब में धूमधाम से मनाया गया, जहां उनकी पत्नी त्रिशा सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इंडस्ट्री से जुड़े काफी लोगों, अभीर के दोस्तों ने इस जन्मदिन की पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज की और उनको जन्मदिन की दिल से बधाई और शुभकामनाएं दीं। यहां फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार, निर्देशक अभीर को बधाई देने आए, उन्हें कई तोहफे मिले। यहां आए मेहमानों ने उनको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं, उन्हें केक खिलाकर उनका बर्थडे सेलेब्रेट किया।
/mayapuri/media/post_attachments/29aa002cd017e0c201112be7eb3f33ea47e41bd71aec2d77f561bd937920700a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0490d5ff197a4bdad3147808fec0fd417bc5f9a3c50b2476ea5341bfc9977a91.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6c7d7a99867b3166d9572e45ebd90830359ac0e8f65b98dd6df91ce41c5da600.jpg)
मुम्बई के अंधेरी स्थित बटरफ्लाई हाई में यह भव्य बर्थडे पार्टी रखी गई जहां डांस म्युज़िक मस्ती का देर रात तक माहौल चलता रहा। बर्थडे बॉय अभीर शानदार कोट पैन्ट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे वहीं उनकी लाइफ पार्टनर त्रिशा बेहद खूबसूरत ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं। अभीर ने बताया कि हमारे बर्थडे पर जो रौनक दिखाई दे रही है इसका सारा क्रेडिट मैं अपनी पत्नी त्रिशा को देना चाहता हूं जिन्होंने यह बेहतरीन महफ़िल सजाई है। यहां जो लोगों, दोस्तों का प्यार मिला, यह सब देखकर मैं अभिभूत हूँ। मैं खुद को बेहद खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे जन्मदिन को मेरे दोस्तों, चाहने वालों ने यादगार बना दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/dd449dfe2b17c309b72af1ed9530edabc2357567a8a08d3b8f2de87d6fe905bf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/63b6b79af73daf5e172069574c351aff3ee5031705e0aefe9acce8dd8dcb2543.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d11fd3c5440223e39702b59affa846550a2a0dd193ea9340e72b77d494f93d0c.jpg)
आतिशबाजी के साथ अभीर और त्रिशा की एंट्री हुई। प्यार भरे गाने की धुन पर दोनों रोमांटिक मूड में डांस करते नजर आए। फिर बहुत ही लाजवाब केक काटकर उन्होंने पार्टी को एनर्जेटिक बना दिया। तृषा द्वारा आयोजित गोपेश की बर्थडे पार्टी में सलमान भाई, शादमान, केपी, सचिन, नैना, विक्की हाड़ा, रमन, नादिया, नीलेश, विनायक बापट, श्रीपाल जैन, फिरदोस, अवनी, राकेश, अलमास, रवि सिंह, अखिल, मेहुल, सिमी, दीपक, राजेश कुशवाहा, सोहम, आकाश जी, याशिका, अमीर, अज़हर, मनीषा केलकर, विक्रांत सिंगटा, राहुल, अमित, अजय, अश्विन और राज शर्मा सहित कई मेहमानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
/mayapuri/media/post_attachments/fb80b78168d01b57e726ad2d1c2ac4ce71b462de550c91bcc293ca2e24ecf3b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/770d6c83f222d78d729f57185160ba703ba23b24a8e2dae0120d81d2b8abafc1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3a6e717b07f7df59295debf818394f6c8439c49b8e41e59347a00f4c1740df15.jpg)
कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान ने बताया कि अभीर भाई बहुत ही अच्छे इंसान हैं, वह एक कामयाब बिज़नसमैन हैं, अब प्रोड्यूसर के रूप में भी कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन पर मैं उनके लिए दुआ करता हूँ कि वह हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। इस मौके पर कई हस्तियां बर्थडे पार्टी का हिस्सा रहीं। यहां गायकी और डांस परफॉर्मेंस को भी लोगों ने खूब पसन्द किया। राजस्थान से मुम्बई की अभीर की जर्नी बेहद संघर्ष भरी और मोटिवेशनल रही है। अभीर ने कड़े संघर्ष के बाद सफलता की कहानी लिखी है।
/mayapuri/media/post_attachments/ff7d538155d23ff71d24fd1eca83cad50432ae85ed1a64db3e71f8ff76e82a58.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/51ec7b52c3f6d13f44055d2c6a58b2747284b483ad48c3ab87cb568973a387b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e486a1ffd3625eb5d7a507d997f6ecbd6943e9e3c039b5670650f4315844dfd2.jpg)
यहां उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस आर्ट एंटरटेनमेंट वर्ल्ड द्वारा जल्द रिलीज़ होने जा रहे एक बड़े स्केल के म्युज़िक वीडियो का ज़िक्र भी किया। गौरतलब है कि यहां ऎक्टर रणविजय सिंह, कुमार गौतम, निर्देशक अज़हर हुसैन सहित फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां अभीर को बधाई और शुभकामनाएं देने आईं। पार्टी में खूब डांस और मस्ती हुई। सभी मेहमानों का स्वागत किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/6a9ccee62db57936670b1900700f29ff7f1543c3c5633a8a00b2e6754a8c7563.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/82109a120d5e91d4b64f6d9d9470ffca9841069a29d20a7b1481f9233a46a6c9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c035208c24a88276d42c75fe8043a23b68697090f864998cea8de62a5d20a2f7.jpg)
Read More:
Manoj Bajpayee की Gulmohar को मिला नेशनल अवॉर्ड, नीचे देखे पूरी लिस्ट
Ranvir Shorey ने Jaya Bachchan के नेपोटिज्म कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
Stree 2 और 'Khel Khel Mein' पहले दिन कितना कलेक्शन करने में रही कामयाब
John Abraham की एक्शन फिल्म Vedaa ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)