Advertisment

कास्टिंग डायरेक्टर हैरी ठाकुर की शादी दिल्ली मे हुई संपन्न...

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - हैरी ठाकुर बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर शिवानी जादौन के साथ शादी के बंधन मे बंध गये. हैरी ठाकुर की शादी दिल्ली से सपन्न हुई. इस शादी मे बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोडूसर हुए एक्टर शामिल हुए...

New Update
कास्टिंग डायरेक्टर हैरी ठाकुर की शादी दिल्ली मे हुई संपन्न...
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - हैरी ठाकुर बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर शिवानी जादौन के साथ शादी के बंधन मे बंध गये. हैरी ठाकुर की शादी दिल्ली से सपन्न हुई. इस शादी मे बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोडूसर हुए एक्टर शामिल हुए , साथ मे राजनीति से कई नेता भी शामिल हुए. बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर हैरी ठाकुर 1 जून 2025 को शादी के बंधन में बंध गये . हैरी ठाकुर की शादी दिल्ली की रहने वाली शिवानी जादौन से हुई.  जो एक फैशन डिजाइनर भी हैं. हैरी ठाकुर और शिवानी पहले से ही एक दूसरे के परिवार से जुड़े हुए हैं. दोनों परिवार पहले से ही रिश्तेदार हैं. हैरी ठाकुर ने बॉलीवुड में कई सीरियल और फिल्मों के लिए कास्टिंग की है और फिलहाल ज़ी म्यूजिक B4U के लिए बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं. मेरे साथ हैरी ठाकुर जिन्हें हरेंद्र सिंह तोमर के नाम से भी जाना जाता है. वो एक राजनीतिक विशेषज्ञ हैं. और इंडियन पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट कंपनी के संस्थापक मालिक भी हैं . साथ मे बॉलीवुड विला पी. आर. कंपनी के फाउंडर और ओनर है.

Advertisment

Casting director Harry Thakur's wedding took place in Delhi.

Casting director Harry Thakur's wedding took place in Delhi.

Read More

Housefull 5 Actress Soundarya Sharma:नेपोटिज्म से लड़ते हुए बॉलीवुड में बनाई पहचान, जानिए कौन हैं 'हाउसफुल 5' की सौंदर्या शर्मा

Deepika Kakkar Son: दीपिका की सर्जरी के वक्त बेटे रूहान का क्या था हाल, Shoaib Ibrahim ने बताया हाल

Ekta Kapoor: जब एकता कपूर ने पहचानी काबिलियत, इन नामों को बनाया शोबिज का चमकता सितारा

Anushka Sen Photo: अनुष्का सेन का बोल्ड अंदाज़ बना इंटरनेट सेंसेशन, ब्लू बिकिनी लुक में ढाया कहर

Advertisment
Latest Stories