Advertisment

क्रेअर्न प्रेजेंट निर्देशक राहुल पी.एस. और अभिनेत्री रस्मी आर. नायर के म्यूज़िक वीडियो "गुड़िया" के भव्य लॉन्च पर पहुंची सिलेब्रिटीज

रेशमी आर नायर और निशांत कुमार की म्यूज़िक वीडियो गुड़िया का मुंबई के द एलीट में 5 नवंबर 2025 को विशेष लॉन्च हुआ। इस गीत को राहुल पीएस ने डायरेक्ट किया है, जबकि सिद्धार्थ शंकर ने संगीत दिया है।

New Update
movie (31)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुम्बई. रेशमी आर नायर और निशांत कुमार स्टारर म्यूज़िक वीडियो "गुड़िया" मुम्बई के द एलीट में 5 नवंबर, 2025 को एक विशेष कार्यक्रम में लॉन्च किया गया. ये गीत ज़ी म्यूज़िक पर रिलीज़ हुआ है. गुड़िया दर्शकों के दिलों को प्यार से धड़काने के लिए आई है. ये एक ऐसा भावपूर्ण हिंदी वीडियो एल्बम है जो आपके दिल को छू जाएगा। इस गाने के लॉन्च पर कई हस्तियाँ मौजूद रहीं। इसके डायरेक्टर राहुल पीएस और प्रोडक्शन हेड मिस्टर थाजु हैं.

Advertisment

इस अवसर पर अभिनेत्री और केरला फ़िल्मों की सनसनी रस्मी आर. नायर, केरल के प्रसिद्ध निर्देशक राहुल पी.एस. और केरल के प्रसिद्ध डीओपी अरविंद उन्नी उपस्थित थे जिन्होंने इस गीत को कैमरे में कैद किया है. म्युज़िक सिद्धार्थ शंकर का है.

Saher Bamba Naina: रहस्य सुलझा साहेर बाम्बा की "ख़ास" महिला एआई स्टार नैना निकली

रेशमी आर नायर और निशांत कुमार की म्यूज़िक वीडियो गुड़िया का मुंबई में विशेष लॉन्च

बॉलीवुड हस्तियों में यहां खलनायक दिलीप सेन संगीतकार, सुनील पाल हास्य अभिनेता, सुनील सेठी एमडी आर्ट मीडिया, संगीता तिवारी, ऐक्टर ज़ाहिद अली (सौदागर, भुज फेम), इंटरनेशनल इवेंट ऑर्गनाइजर अनिल बोरा, अशफ़ाक खोपेकर, राजस्थानी सुपरस्टार अरविंद वाघेला, ऐक्टर कमल जी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा), सीमा मनीष जैन, सामी सिद्दीकी, साबिर शेख, मिस्टर इकबाल एक्शन डायरेक्टर, इम्तियाज सर, राम मिश्रा, प्रॉडक्शन हेड मिस्टर ताजू और शब्बीर शेख एमडी फॉर्च्यून लाइफलाइन इंडस्ट्री की उपस्थिति देखी गई. सभी ने गीत की बहुत सराहना की। शब्बीर शेख ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों को सम्मानित किया.

जानिए कैसा रहा Dharmendra का Mayapuri के साथ सफर

क्रेअर्न प्रोडक्शंस के बैनर तले बने गीत गुड़िया का लॉन्च समारोह बहुत शानदार रहा. “गुड़िया” एक ऐसा हिंदी वीडियो एल्बम है जिस की कहानी आपको छू लेगी. मीरा एक लोवर मिडिल क्लास की लड़की है जो एक जगह नौकरानी के रूप में काम करती है. एक रात वह सपना देखती है कि वह अकेले गोवा घूमने गई है जहां वह एक लड़के से मिलती है और जल्द ही दोनों का प्रेम पनपता है. जैसे जैसे उनके प्यार मे गहराई आती है मीरा बहुत आजाद महसूस करती है. लेकिन जब उसका सपना टूटता है तो वह साधारण जीवन में लौट आती है मगर उस ख्वाब ने उसकी सोच बदल कर रख दी. सपने और हक़ीक़त के बीच की लकीर अब कम हो जाती है. गुड़िया एक खूबसूरती से फ़िल्माया गया सॉन्ग है जिसकी स्टोरी लाइन आपको झकझोर कर रख देगी.

अभिनेत्री रस्मी आर. नायर साउथ की मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी हैं. निशांत कुमार भी मॉडल, ऐक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएनसर हैं.

मार्केटिंग, प्रोमोशन और मीडिया पीआर की जिम्मेवारी फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख ने निभाई.

सैयारा: यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर ने Yellowstone 2025 में जीता Popular Choice Award

Kritika Kamra Single Status: अपने सिंगल स्टेटस पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कृतिका कामरा ने पोस्ट किया “अपने साथी” का सॉफ्ट लॉन्च?

 Reshmi R Nair | Siddharth Shankar | Zee Music | Bakhuda on Zee Music | Music on- Zee Music Company not present in content

Advertisment
Latest Stories