Advertisment

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 का मुंबई में होगा भव्य आयोजन...

देश के प्रतिष्ठित "Celebrity Awards – Top 50 Indian Icon Awards 2025" का पाँचवां संस्करण इस वर्ष और भी अधिक भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन 16 सितंबर 2025 को मुंबई स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में सम्पन्न होगा...

New Update
Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देश के प्रतिष्ठित "Celebrity Awards – Top 50 Indian Icon Awards 2025" का पाँचवां संस्करण इस वर्ष और भी अधिक भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन 16 सितंबर 2025 को मुंबई स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में सम्पन्न होगा. इसी उपलक्ष्य में आज लखनऊ के होटल आरिफ कैसल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री ओमप्रकाश सिंह (विधायक एवं पूर्व मंत्री), (उत्तर प्रदेश सरकार) एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री दुष्यंत प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे.

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 will be organized grandly in Mumbai (6)

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 will be organized grandly in Mumbai (5)

इस पूरे भव्य समारोह का आयोजन फिल्म निर्देशक श्री दुष्यंत प्रताप सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में किया जा रहा है. उन्होंने कहा Top 50 IIA भारत सहित विदेशों में रह रहे भारतीयों की प्रतिभाओं को सम्मानित करता है. विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोग जैसे कला, साहित्य, समाजसेवा, व्यापार आदि में अद्वितीय कार्य करते हैं, लेकिन मंच के अभाव में वे पहचान नहीं पा पाते. यह अवॉर्ड शो ऐसे व्यक्तित्वों को उचित मंच प्रदान करता है एवं श्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा "देश की उभरती हुई प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करना एक सराहनीय पहल है. 'Top 50 Indian Icon Awards' जैसे आयोजन युवाओं को नई प्रेरणा प्रदान करते हैं. मुंबई में आयोजित होने वाला यह आयोजन उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए गौरव का विषय होगा. मैं आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं और इस प्रयास में पूर्ण समर्थन करता हूँ. 

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 will be organized grandly in Mumbai (4)

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 will be organized grandly in Mumbai (3)

श्री मुकेश मर्चेंट के (प्रदेश अध्यक्ष – अखिल भारतीय स्वतंत्र सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद) ने कहा, "कलाकारों और उद्यमियों को एक साथ मंच पर देखना अत्यंत हर्ष का विषय है. यह पुरस्कार समारोह विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को नई पहचान देता है और देश की सकारात्मक छवि को सशक्त करता है."

श्री गौरव प्रकाश (सीईओ) – यूनिवर्सल बुकसेलर्स) ने अपने वक्तव्य में कहा, "प्रतिभाओं की पहचान और उनका सार्वजनिक सम्मान समाज को सकारात्मक दिशा देता है. यह समारोह हमारी सांस्कृतिक शक्ति को वैश्विक पटल पर स्थापित करेगा. लखनऊ की प्रतिभाओं को इस मंच पर देखना गर्व की बात है."

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 will be organized grandly in Mumbai (2)

Celebrity Awards Top 50 Indian Icon Awards 2025 will be organized grandly in Mumbai (7)

इस भव्य आयोजन में भारत के साथ-साथ दुबई, श्रीलंका, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों से भी कई प्रतिष्ठित हस्तियां हिस्सा लेंगी. समारोह में बॉलीवुड, राजनीति, शिक्षा, समाजसेवा, चिकित्सा, कला, खेल, फैशन, व्यापार, मीडिया और स्टार्टअप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 भारतीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.

Read More

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: TMKOC में Dilip Joshi की अनुपस्थिति पर Asit Modi ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं है...'

Advertisment
Latest Stories