Advertisment

12 Years of Commando: इस एक्शन क्लासिक के यह है जबरदस्त सीन्स

12 Years of Commando: विपुल अमृतलाल शाह उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो हमेशा दमदार कहानियों और क्वालिटी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन अगर कोई प्रोजेक्ट सबसे ज़्यादा याद किया जाता है...

New Update
12 Years of Commando A One Man Army! Revisiting the Best Scenes From Vipul Amrutlal Shah’s Action-Thriller
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

12 Years of Commando: विपुल अमृतलाल शाह उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो हमेशा दमदार कहानियों और क्वालिटी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं, लेकिन अगर कोई प्रोजेक्ट सबसे ज़्यादा याद किया जाता है, तो वो है ‘कमांडो’. विद्युत जामवाल को लेकर बनाई गई ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि एक पूरी एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी बन गई. साफ़ है, विपुल शाह को जब कंटेंट पर भरोसा होता है, तो वो पूरा दम लगाकर उसे बड़ा बना देते हैं.

12 Years of Commando

आज 'कमांडो: ए वन मैन आर्मी' को रिलीज़ हुए पूरे 12 साल हो गए हैं. जब ये फिल्म आई थी, तो इसके एक्शन सीन और स्टंट्स को देखकर हर कोई दंग रह गया था. विद्युत जामवाल की फुर्ती, दमदार बॉडी लैंग्वेज और रॉ एक्शन ने बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया था. इस फिल्म की कहानी भी काफी टाइट थी, एक ऐसा अकेला आदमी जो पूरे सिस्टम और गुंडों से भिड़ जाता है, वो भी बिना किसी सुपरपावर के. रियल एक्शन, बिना बॉडी डबल के स्टंट्स और विद्युत का स्वैग सबने मिलकर इसे खास बना दिया. इस खास मौके पर चलिए, याद करते हैं ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’ के कुछ बेस्ट और पावर-पैक्ड सीन्स, जिन्होंने इसे एक कल्ट एक्शन फिल्म बना दिया.

commando (film series)

"फोर्स" में विद्युत जामवाल की धमाकेदार एंट्री पोस्टर से ही साफ थी!

"कमांडो: ए वन मैन आर्मी" का सबसे आइकोनिक सीन कौन-सा है, अगर ये पूछा जाए, तो जवाब होगा विद्युत जामवाल की हीरोइक एंट्री, जब वो “फोर्स” पोस्टर को फाड़ते हुए बाहर आते हैं. एकदम परफेक्ट बैकफ्लिप मारकर गुंडे को ढेर कर देना, फिर पोस्टर तोड़ते हुए दमदार अंदाज़ में लैंड करना. बस, यहीं से तय हो गया था कि ये एक्शन हीरो बाकी सबसे अलग है. उस एक सीन में ही डर, हिम्मत और धुआंधार स्टाइल सब कुछ था.

commando (film series)

डेयरडेविल ब्रिज जंप: विद्युत का हाई-ऑक्टेन स्टंट पूजा चोपड़ा के साथ

कमांडो: ए वन मैन आर्मी के सबसे दमदार सीन में एक वो पल भी है जब विद्युत जामवाल को जयदीप अहलावत और उसके गुंडों ने पुल पर चारों तरफ से घेर लिया होता है. सबको लग रहा होता है कि अब तो कोई रास्ता नहीं बचा, लेकिन तभी विद्युत तीन आदमियों पर छलांग लगाते हैं, फुर्ती से पूजा चोपड़ा को थामते हैं और सीधे नदी में छलांग लगा देते हैं. पूरा सीन ऐसा है कि देखने वाला भी थम जाए.

commando (film series)

जयदीप अहलावत का सिहरन पैदा कर देने वाला गुस्सा

कमांडो में अमृत 'AK-74' कंवल सिंह के रोल में जयदीप अहलावत ने अपनी सबसे जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. एक सीन में जब पूजा चोपड़ा उनकी बात नहीं मानती, तो वो पहले उस पर जोर से चिल्लाते हैं, और फिर अचानक एकदम ठंडे, लेकिन डरावने ह्यूमर में बदल जाते हैं. उनकी आंखों में जो पागलपन और अंदाज़ में जो सनक थी, वो सीन को एकदम खौफनाक बना देती है. ऐसा परफॉर्मेंस जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दे.

Read More

Ranbir Kapoor की बहन Riddhima Kapoor की होगी बॉलीवुड में एंट्री, Kapil Sharma संग रोमांस करती आएंगी नजर

India's Got Latent Row Case: Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija पर लगा 'असहयोग' का आरोप, साइबर पुलिस लेगी कड़ा एक्शन

Emraan Hashmi on Shanghai: 'Emraan Hashmi on Shanghai:मुझे सिर्फ KISS करना आता...','शंघाई' से बदली थी Emraan Hashmi की इमेज

Gaurav khanna Net Worth: Celebrity Masterchef के विनर बने Gaurav khanna, विजेता के साथ विजेता को मिली इतनी धनराशि

Tags : Commando 2 | commando 3 | commando disney plus | commando disney hotstar | commando adah sharma | commando hotstar | commando hotstar cast | commando series hotstar | commando series teaser | commando series trailer | commando web series | about Vidyut Jammwal | Action Star Vidyut Jamwal | actor Vidyut Jammwal | action superstar Vidyut Jammwal

Advertisment
Latest Stories