/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/dayanand-aditya-along-with-sonali-and-barkha-bisht-brings-hello-knock-knock-kaun-hai-2025-09-26-15-26-09.jpg)
टीवी की दुनिया के फेमस इंस्पेक्टर दया यानि दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) और अभिजीत उर्फ़ आदित्य श्रीवास्तव (Àditya Srivastava) अब फिल्म ‘हैलो नॉक नॉक कौन है?’ (Hello Knock Knock- Kaun Hai?) में एक साथ दिखेंगे. दयानंद शेट्टी इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
हाल ही में इसकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजित की गई जिसमें अभिनेता और निर्माता दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) सहित फिल्म के निर्देशक प्रबल बरुआ (Prabal Baruah) मौजूद रहें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आगामी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘के बारे में कई रोचक जानकारियां साझा की गई. यह फिल्म एक सस्पेंस से भरपूर कहानी है, जिसमें दर्शकों को एक अनोखा और स्टाइलिश अनुभव मिलने वाला है.
सोनाली कुलकर्णी ने कहा
‘हैलो नॉक नॉक कौन है?’ के इस कार्यक्रम में फिल्म एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने कहा, “इस फिल्म के लिए काम करने में मुझे बहुत ख़ुशी महसूस हुई. यह पहली बार था जब मैंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद पहली बार अपने बाल छोटे करवाए, जो मेरे किरदार के लिए एक नया प्रयोग था. फिल्म की बात करूं तो हम सभी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है. सिर्फ शारीरिक ही नहीं, दिमागी और तकनीकी तौर पर भी. मुझे सभी कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आया, क्योंकि किसी में कोई ईगो वाली बात नहीं थी. सभी कलाकारों ने मिलकर फिल्म को अपना मानकर काम किया है.”
बरखा बिष्ट ने कहा
एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने इस मौके पर टीवी और वेब सीरीज व फिल्मों में काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि जब हम टीवी पर काम करते है तो हमें तकनीकी चीजों की ज्यादा जानकारी हो जाती है. साथ ही हमें कई बार संवाद उसी वक़्त दिए जाते है, इसलिए हमें संवाद भी जल्दी याद हो जाते हैं. ये सभी चीजें हमारे काम को आसान बनाती है. वहीं, सोनाली की सादगी और शांत स्वभाव की तारीफ करते हुए बरखा ने कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.
आदित्य श्रीवास्तव ने दया के बारे में कहा
दयानंद शेट्टी प्रोड्यूसर के तौर पर कैसे है? इस सवाल का जवाब देते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि वे जैसे एक बेहतरीन अभिनेता है वैसे ही बेहतरीन प्रोड्यूसर भी है. वे न ही टेंशन लेते है न ही देते है. साथ ही उनके मन में क्या चल रहा है यह किसी को पता ही नहीं चलता. सेट पर वे एकदम शांत होते हैं.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनकी दोस्ती को एक नए रूप में दिखाया गया है. आपको बता दें कि 28 साल की दोस्ती के बावजूद, यह पहली बार है जब दोनों ने एक साथ बड़े पर्दे पर काम किया है. खास बात यह है कि फिल्म में उनके किरदार एक-दूसरे के साथ दोस्ताना व्यवहार नहीं रखते, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा.
दयानंद शेट्टी ने कहा
एक्टर- प्रोड्यूसर दयानंद शेट्टी, जिन्हें दर्शक 'सीआईडी' के दया के रूप में जानते हैं, ने इस प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्होंने इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाया है. उनका किरदार 'सीआईडी' के प्रतिष्ठित किरदार से बिल्कुल अलग है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक्टिंग करूं या प्रोडक्शन, मैं कभी दबाव नहीं लेता. जो भी जिम्मेदारी थी, उसे हमारी टीम और निर्माता ने बखूबी संभाला. मैं हमेशा रिलैक्स रहता हूं.
फिल्म में संगीत
फिल्म के मेकर्स ने बताया कि इसमें एक गाना और एक इंस्ट्रूमेंटल थीम शामिल है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
आपको बता दें कि फिल्म ‘हैलो नॉक नॉक कौन है?’ (Hello Knock Knock- Kaun Hai?) 7 नवंबर को रिलीज हो रही है. यह फिल्म दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है.
Read More
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan
OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल
Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी
Tags : Aditya Srivastava | Hello Knock Knock Kaun Hai | Hello Knock Knock Kaun Hai Series | Hello Knock Knock Kaun Hai update | Hello Knock Knock Kaun Hai release date