/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/delhi-crime-season-3-2025-11-06-16-51-40.jpg)
नेटफ्लिक्स (Netflix) की लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन’ (Delhi Crime: Season 3) का ट्रेलर मंगलवार, 4 नवंबर को मुंबई में एक भावुक और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम के बीच लॉन्च किया गया. इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट और टीम मौजूद रही, जिसमें — शेफाली शाह (Shefali Shah), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), राजेश तैलंग (Rajesh Tailang), तनुज चोपड़ा (Tanuj Chopra), अपूर्वा सिंह (Apoorva Singh), मैक मैकडोनाल्ड (Mike McDonald) और नए कलाकार हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) व सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने मंच साझा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/9I4FKW0tlFU/hq720-308987.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDW-uAJxiz9CdD1HrdynriWamVy3Q)
शेफाली ने शो के बारे में कहा
ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब शेफाली से पूछा गया कि डीआईजी (DIG) बनने के बाद वर्तिका का किरदार इस बार कैसे बदला है, तो उन्होंने कहा, “हर केस, हर पल इंसान से अलग प्रतिक्रिया निकलवाता है. एक साल पहले वाला अपराध भी आज अलग तरह से हैंडल करेगी. वह अब डीआईजी है, लेकिन अपनी टीम और घर से दूर कर दी गई है. फिर भी वो मैदान में लौटना चाहती है, अपने हाथ गंदे करना चाहती है. हां, अब दिमाग से फैसले ले सकती है, लेकिन दिल अब भी वही पुराना है.”
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Shefali-Shah-1-769227.jpg)
जब शेफाली से पूछा गया कि क्या ‘एमी अवॉर्ड विनिंग’ शो होने का प्रेशर महसूस होता है? , तो उन्होंने सादगी से कहा, “कल से ही घबराहट शुरू हो गई. मैं छिप जाना चाहती थी. शूटिंग करते वक्त मैं ये नहीं सोचती कि शो ने एमी जीता है. मैं बस सच्ची वर्तिका बनना चाहती हूं. अब घबराहट है, पर यही असली प्यार है इस शो के लिए.”
खलनायिका हुमा कुरैशी ने कहा
अभिनेत्री हुमा कुरैशी, जो नेटफ्लिक्स की प्रशंसित श्रृंखला ‘Delhi Crime’ के तीसरे सीजन में खलनायिका की भूमिका निभा रही है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें अपनी पूरी क्षमता झोंकनी पड़ी. उन्होंने इसे अपने करियर का ‘सबसे काला और भयानक’ रोल बताया. हुमा इस सीजन में मोना उर्फ ‘बड़ी दीदी’ नामक निर्दयी तस्कर की भूमिका निभा रही है.
हुमा ने कहा, “बुराई मेरे ऊपर अच्छी लगती है... यह मेरी अब तक की सबसे डरावनी और भयानक भूमिका है. जब आप कभी-कभी एक काले किरदार को निभाते हैं, तो कोई रोक-टोक नहीं होती और आप कुछ भी कर सकते हैं. मैंने इस किरदार में सब कुछ किया. मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मेरी सोच और व्यक्तित्व कुछ अलग हैं.”
/bollyy/media/post_attachments/5c5a523b-07b.jpg)
हुमा ने कहा कि जब उन्हें इस शो में शामिल होने का प्रस्ताव मिला, तो उन्हें बेहद सम्मानित महसूस हुआ. उन्होंने आगे कहा, “जब मुझे यह कॉल आया, तो लगा जैसे मैं एक बच्चे की तरह हूं जिसे उसका पसंदीदा खिलौना मिला है. शेफाली, रसिका और बाकी कलाकारों ने शो में जो किया, वह अविश्वसनीय है. मुझे इस यूनिवर्स का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हुआ.”
इस दौरान हुमा ने यह भी बताया कि वह ऐसे किरदार चुनती हैं जो महिलाओं के दृष्टिकोण को उजागर करें. उन्होंने कहा, “जब मैं कोई नेगेटिव किरदार निभाती हूं और दर्शक उसे पसंद करते हैं, तो वह विषय को और प्रभावशाली बनाता है. अगर मेरे इस किरदार से समाज में थोड़ी जागरूकता फैलती है, तो यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.”
रसिका दुग्गल ने बताया
इस मौके पर रसिका दुग्गल ने बताया कि इस सीज़न में नीति सिंह का सफर आत्मविश्वास और परिपक्वता का है. उन्होंने आगे कहा, “हर सीज़न में हर किरदार की एक परीक्षा होती है. पहले वो निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन खोज रही थी. अब उसने साहसिक फैसले लिए हैं, सिस्टम के भीतर रहकर काम करना सीखा है. इस बार उसकी असली परीक्षा है — अपने फैसलों पर डटे रहना और समझ व हकीकत के बीच का फासला पार करना.”
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Screenshot-2025-11-05-113808-668988.png)
राजेश तैलंग ने कहा
वहीं राजेश तैलंग उर्फ़ ‘भूपिंदर सिंह’ ने कहा, “जब जांच इंटेंस होती है, तभी भूपी, भूपी बनता है. वर्दी की जिम्मेदारियां भी जानता है और वर्दी के पीछे के इंसान की भावनाएं भी.”
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BMGQ1MDhiZDctOTg3NS00ZTJiLTlhMDgtYzI0NTYzYjY0YzQ2XkEyXkFqcGdeQXRyYW5zY29kZS13b3JrZmxvdw@@._V1_-171615.jpg)
सयानी गुप्ता
सयानी गुप्ता, जो इस बार ‘कुसुम’ की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा, “कुसुम के लिए कोई सही-गलत नहीं. वो हसलर है, सर्वाइवर है, जैसे चूहा हर कोने में घुस जाता है. ग्रे किरदार में कोई जजमेंट नहीं — बस आज़ादी है. मेरे 14 साल के करियर का यह सबसे मज़ेदार और चुनौतीपूर्ण रोल है.”
‘120 Bahadur’ का हुआ म्यूज़िक लॉन्च, Farhan, Javed Akhtar और Sukhwinder सहित कई हुए शामिल
तनुज चोपड़ा ने बताया
इस दौरान निर्देशक तनुज चोपड़ा ने बताया कि हमने सीज़न 3 को पिछले दोनों सीज़न से ज़्यादा व्यापक और ताज़ा बनाया है. पहले वाले सीज़न डार्क थे, इस बार हमने पैलेट को एक्सपैंड किया — ज़्यादा दिन के दृश्य, ज़्यादा इमोशन, ज़्यादा चार्म, और नए चेहरे. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि जो दर्शक सीज़न 3 से देखना शुरू करें, वो 1 और 2 पर भी लौटें. अपराध की यह दुनिया अब और गहरी हो गई है.
/bollyy/media/post_attachments/e314d6aa-e58.jpg)
प्रोड्यूसर तान्या बामी ने कहा कि ‘दिल्ली क्राइम’ सिर्फ क्राइम स्टोरी नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी कहानी है. इस बार का मुद्दा है ह्यूमन ट्रैफिकिंग — लड़कियों, बच्चों और दुल्हनों की खरीद-फरोख्त का भयावह सच. इस सीज़न का डायलॉग — ‘No one misses missing girls’ — अपने आप में समाज की संवेदनहीनता का आईना है
/bollyy/media/post_attachments/telegraph/2021/Oct/1633547650_tanya-bami-560194.jpg)
वहीं अपूर्वा बख्शीने कहा कि ‘दिल्ली क्राइम’ हमें समाज पर सोचने पर मजबूर करता है — यह शो जज नहीं करता, बल्कि रिफ्लेक्ट करता है. इस बार भी कहानी यह पूछती है कि हम कहां हैं, और कहां हो सकते हैं अगर अपनी आंखें खोलें.
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BZmQ5NTNhY2QtYjI2YS00ZDEyLWI4MmUtMDhkMGNjMjg4NmM1XkEyXkFqcGc@._V1_-503829.jpg)
Netflix प्रतिनिधि मैक मैकडोनाल्ड (Mike McDonald) ने कहा, “भारतीय और ग्लोबल दर्शक दोनों सबसे पहले मनोरंजन चाहते हैं, फिर ऑथेंटिक अनुभव. अमेरिका में लोग इसे पुलिस शो की तरह देखते हैं, लेकिन इसमें भारत की आत्मा झलकती है. यही ‘दिल्ली क्राइम’ की जादू है — लोकल भी, ग्लोबल भी.
/bollyy/media/post_attachments/dnm/api/v6/6AYY37jfdO6hpXcMjf9Yu5cnmO0/AAAABZxKv93OjVsr8B1KGqm0sXq5LxS8GNfopHkvmu3Vi7xA45KPc_Uy7Upm472kWNkNYJ0xqwIlgLnnomDcE5riU6Ke0gpx_QeCWTu_-253533.jpg?r=343)
‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) के तीसरे सीजन का प्रीमियर 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा. इसे गोल्डन करावन और SK Global Entertainment ने प्रोड्यूस किया है, जबकि तनुज चोपड़ा के अलावा अनु सिंह चौधरी, अपूर्वा बक्शी, माइकल होगन, मयंक तिवारी और शुभ्रा स्वरुप को लेखकों के रूप में श्रेय दिया गया है.
Indian women’s cricket: भारत की बेटियां बनी विश्व चैम्पियन खेलो बेटियों, तुम्हारी जीत हमारा सपना है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)