/mayapuri/media/media_files/2025/08/13/cm-rekha-gupta-2025-08-13-17-42-57.jpeg)
Delhi to Become a New Filmmaking Hub: ‘सिनेमा की रोशनी में चमकेगी दिल्ली’ जी हाँ, (CM Rekha Gupta Announces New Film Policy) यह बात बिल्कुल 16 आने सच है. देश की राजधानी दिल्ली को अब सिर्फ सत्ता के गलियारों और ऐतिहासिक धरोहरों से नहीं, बल्कि संस्कृति, रचनात्मकता और फिल्मी दुनिया से भी पहचान दिलाने की तैयारी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने 10 अगस्त को सीरी फोर्ट में आयोजित ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल’ (Celebrating India Film Festival - CIFF) के समापन समारोह में ऐलान किया कि दिल्ली को जल्द ही ‘ग्लोबल शूटिंग डेस्टिनेशन’ (Global Shooting Destination) बनाया जाएगा.
बड़े नामों की रही मौजूदगी (Presence of Big Names)
इस समारोह में फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor), ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार रिकी केज (Ricky Kej) और प्रसिद्ध निर्देशक भारतबाला (filmmaker Bharatbala) समेत कई दिग्गज मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने आयोजकों को बधाई देते हुए शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) का संवाद बोलते हुए कहा, “दिल्ली में ऐसे आयोजनों की ‘पिक्चर अभी बाकी है”.
इस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए एक नई फिल्म पॉलिसी (New Film Policy) तैयार की जा रही है, जिससे राजधानी में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. फिल्मों और शूटिंग से जुड़े आवेदनों को अब ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ से मंजूरी दी जाएगी. इस मौके पर उन्होंने साझा किया कि फिल्म इंडस्ट्री के विकास और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.
मुंबई जैसी सुविधाएं दिल्ली में (Mumbai-like Facilities in Delhi)
रेखा गुप्ता ने कहा कि अभी तक दिल्ली का टैलेंट फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मुंबई चला जाता है, जबकि यहां, दिल्ली में ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ (National School of Drama - NSD) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं. अब सरकार ऐसी सुविधाएं देगी जिससे शूटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन (Post-production) तक की सभी जरूरतें दिल्ली में पूरी हों.
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन (International Film Festival in the Capital)
सीएम ने घोषणा की कि (CM Rekha Gupta Announces International Film Festival) राजधानी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival) का आयोजन दिल्ली सरकार की भागीदारी में किया जाएगा, जिसके लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. यह आयोजन न केवल फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के लिए नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि शहर की संस्कृति, विविधता और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.
फिल्मों से समाज को दिशा (Direction to society through films)
रेखा गुप्ता ने कहा कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का जरिया हैं. जब सिनेमा राष्ट्रभक्ति, संस्कृति और संवेदनाओं को दर्शाता है, तभी वह इतिहास बनाता है. उन्होंने इस फेस्टिवल को भारत की आत्मा का उत्सव बताया, जिसमें फीचर, नॉन फीचर, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और मास्टर क्लासेज का आयोजन हुआ.
दिल्ली सरकार की यह पहल न केवल फिल्म प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा बल्कि शहर के सांस्कृतिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देगा.
FAQ About International Film Festival
नई फिल्म पहलों के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है? (How much budget has been allocated for the new film initiatives?)
सरकार ने एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए ₹30 करोड़ निर्धारित किए हैं और फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने तथा दिल्ली को एक फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अतिरिक्त ₹3 करोड़ का प्रावधान किया है.
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव क्या है? (What’s the International Film Festival all about?)
इसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों, वृत्तचित्रों और संस्कृति, विरासत, पर्यटन, पर्यावरण और देशभक्ति जैसे विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. यह फिल्म निर्माताओं के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देगा और पर्यटन को बढ़ावा देगा.
2025 में दिल्ली ने किस प्रमुख फिल्म महोत्सव की मेजबानी की? (Which major film festival did Delhi host in 2025?)
दिल्ली ने 8 से 10 अगस्त तक एनसीयूआई ऑडिटोरियम में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने उद्घाटन "सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल" (सीआईएफएफ 2025) की मेजबानी की. इसमें फिल्म स्क्रीनिंग, पैनल वार्ता, संगीत, वृत्तचित्र और अहम भारतम जैसे प्रीमियर शामिल थे.
दिल्ली का पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कब आयोजित होने वाला है? (When is Delhi’s first official International Film Festival scheduled?)
पहले की योजनाओं में देरी के बाद, शहर का पहला सच्चा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अब फरवरी 2026 में आयोजित होने वाला है, जिसकी तैयारियाँ चल रही हैं, जिसमें आयोजन के लिए एक परामर्श दल की नियुक्ति भी शामिल है.
जब मुंबई पहले से ही दिल्ली पर हावी है, तो दिल्ली में फिल्म उद्योग क्यों बनाया जाए? (Why build a film industry in Delhi when Mumbai already dominates it?)
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय होने के बावजूद, दिल्ली में स्थानीय फिल्म पारिस्थितिकी तंत्र का अभाव है. इस नीति का उद्देश्य कलाकारों को मुंबई जाने के लिए मजबूर करने के बजाय प्रतिभा, निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन को दिल्ली में ही रखना है.
Read More
Jolly LLB 3 Teaser: कोर्टरूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Tags : Bollywood International Film Festival | CIFF 2025 | FTII or NSD | Annu Kapoor NSD Photo