/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-fake-death-news-2025-11-12-12-02-05.jpg)
अखबार के पन्ने रोके गए थे, स्थान छोड़ा गया था, हिंदी फिल्मों के 'ही- मैन' सुपर सितारे धर्मेंद्र की मौत की खबर छापने के लिए। यह खबर है मुंबई से छपने वाले अखबार हमारा महानगर के दफ्तर की। और, कमोवेश यही हाल हर अखबार के दफ्तरों का था। नवभारत टाइम्स, सामना, महाराष्ट्र टाइम्स, पत्रकारिता मिशन और सभी दूसरे अखबारों के दफ्तरों का यही हाल था कि देर सही इस न्यूज को लेना ही है। सभी के रिपोर्टर्स 10-11 नवम्बर 2025 की रात मुंबई के ब्रीचचकैंडी अस्पताल पर इस न्यूज की ऑफिसियल पुष्टि पाने के लिए खड़े थे कि कब खबर आए "धर्मेंद्र नहीं रहे"। कइयों ने तो खबर की पुष्टि ना मिलने पर भी खबर छाप ही दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/3/3b/Dharmendra-476240.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-fake-death-news-2025-11-12-11-55-26.jpg)
और, सोशल मीडिया की तो पूछिए ही मत। फेशबुक पर मुझे सबसे पहले एक फिल्म निर्माता की पोस्ट पढ़ने के लिए मिली कि 'धर्मेंद्र नहीं रहे"। उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि बाद में वह और उनके जैसे तमाम निर्माता, निर्देशक और एक दो हीरोइनें अपनी जल्दबाजी में की गई पोस्ट पर शर्मिंदगी का इजहार करते दिखाई दिए। धर्मेंद्र के साथ अपनी अपनी तस्वीरें लगाकर तो सैकड़ों बॉलिवुडीए यह जताना चाहते थे कि जैसे वह धरम जी के बहुत करीबी रहे। फिल्म इंडस्ट्री में हर दिन, हर किसी के जन्मदिन और मृत्यु की पहली खबर अपलोड करने के लिए मशहूर अभिनेता स्व.चंद्रशेखर के सुपुत्र और टीवी प्रोग्राम निर्माता अशोक शेखर की खबर फेशबुक पर पढ़कर तो मैं भी विश्वास में आगया था। वही खबर आजतक चैनल की ऑनलाइन पर भी चल रहा था।यूट्यूब वालों की तो बात ही न कीजिए क्या क्या नहीं छापे ! धर्मेंद्र की रोती-विलखती पत्नी और अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी के कष्ट उन्हें नजर नहीं आए, वे उनदोनों के व्याह और हेमा जी की नई खरीदी गाड़ी के वीडियो क्लिपिंग तक दिखा रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/2021/03/Dharmendra-1200-974992.jpeg?w=414)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/05/hema-malini-dharmendra-2024-05-007ec913054b915d742a23d1f0d1f883-16x9-395969.jpg)
बीमार धर्मेंद्र को ब्रीचकैंडी अस्पताल रात में पहुचकर देखने जाने वाले सितारे थे- शाहरुख खान, आर्यन खान, सलमान खान, गोविंदा, अमिषा पटेल आदि। देओल परिवार तो था ही। वहां कौन कौन सितारा धर्मेन्द्र को देखने अस्पताल में पहुच रहा है से लेकर देओल फैमिली के कौन कौन आए, उनकी बेटियां विदेश से आई कि नहीं? यह ख़बर युट्यूबर और इंफ्लुएंसरों में दिखाने में होड़ मची हुई थी। ऐसे समय मे होता भी यही है।
/mayapuri/media/post_attachments/deccanherald/2025-11-11/jxd6f43b/Celebs-visit-Dharmendra-639286.jpg?w=undefined&auto=format%2Ccompress&fit=max)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/SOyO5iu1Dqs/maxresdefault-683233.jpg)
उफ हद हो गयी यार ! दिल्ली में बम ब्लास्ट और मुंबई में धर्मेंद्र के मौत की खबर की हलचल जैसे पूरी रात और अगले दिन की सुबह से शुरू हुआ दिन मनहूसियत से भरा गुजरा। खैर, अगले दिन दोपहर के बाद खबर आने लगी कि धरम जी जीवित हैं, स्टेबल हैं, हालत में सुधार है। धर्मेंद्र के बड़े बेटे अभिनेता सनी देओल जो विल्कुल टूट गए से लग रहे थे, उन्होंने खुद लिखा कि वह ठीक हैं।धर्मेंद्र-हेमा की बड़ी बेटी ईशा ने भी उनके जीवित होने और सूधार होने की बात लिखा। ईशा ने सुबह 9.10 पर पोस्ट लिखा- "हमारे पापा ठीक है, उनमें सुधार हो रहा है। मीडिया को लगता है बड़ी जल्दी है। हमारी फैमिली की प्राइवेसी दिया जाना चाहिए। दोनों पत्नियां (प्रकाश कौर और हेमा मालिनी) के अलावा चारों बेटियां और दामाद आगए थे रात में ही। दोनों बहुएं वहां थी। बेटा- बेटी, नाती-पोते सबको मिलाकर धर्मेंद्र के परिवार में उनके ही ब्लड से जुड़े सभी के सभी 13 सदस्य वहां पहुंच गए थे। 'मेरे अपने' पापा जी की जिंदगी और मौत से लड़ाई की उनकी आखिरी शूटिंग देखने के लिए सभी देवल्स आंखों में आंसू भरे हुए वहां थे। हमेशा पर्दे के विजेता रहे गरम धरम यह लड़ाई जीत लिए 89 वर्ष की समापन बेला में। हालांकि लेख लिखने के समय तक उनकी हालत यथाहाल ही बताई गयी है। डॉक्टर्स ने उनके लिए 48 घंटे तक का संक्रमण काल बताया था, जिससे वह बाहर आगए हैं। इस 8 दिसंबर को वह 90 वर्ष के हो जाएंगे। खुशी व्यक्त करती अभिनेत्री तृप्ति अगरवाल ने इंस्टा- सोशल मीडिया पर लिखा है- "प्रा जी आपको शतक पूरा करना है।"
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/delhi-blast-car-105821392-1x1-723074.png?VersionId=Xqviy154PmF6ke9KzNV8PdOxAUdIIxZ2)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/Untitled-design-2025-10-28T141005.662-2025-10-236a6258960fa9d3da43f454da73f1bc-531394.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/media_bank/202308/sunny-deol--sunny-deol-movies-292703-16x9-174084.jpg?VersionId=6cyzTNA6ilPEan0fjKTLtM95hWNBHgYx)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/WhatsApp-Image-2025-11-11-at-9.59.38-AM-855054.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/1762847734_imeshadeol_1746150275_3623293578858397642_5667635052-2025-11-ddf0c3bdf88803fc09e896b623697e24-413560.jpg?impolicy=website&width=600&height=600)

निर्माता- निर्देशक सचिंदर शर्मा ने लिखा है : "कहते हैं जो लोग मौत के मुंह से बचकर निकल आते हैं, उनकी उम्र बढ़ जाती है।" 300 फिल्मों के इस सदाबहार जवान हीरो का इसबार बचना वैसा ही है जिसके उठावने की और प्रार्थना सभा की जगह तय की जा चुकी थी और सोचा जा रहा था कि अंतिम यात्रा का प्रारूप कैसा हो।
![]()
इन फिल्मों के हॉलीवुड कोलेब्रेशन और इंटरनेशनल VFX ने बनाया इंडियन सिनेमा को ग्लोबल सिनेमा
बेशक धर्मेंद्र की मौत की खबर को फैलाने की जो जल्दबाजी सोशल मीडिया और मीडिया ने फैलाया है, शर्मनाक है। धर्मेंद्र एक देवता तुल्य स्वभाव और आचार के अभिनेता हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लोग हों, मित्र हों, फैंस हों, सभी प्यार देते हैं। भारत सरकार ने उनको पद्मश्री सम्मान से और फिल्मफेयर ने लाइफ टाइम सम्मान से नवाजा है। बीकानेर से पूर्व लोकसभा संसाद रह चुके धर्मेंद्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी पत्नी और बेटा भी सांसद- अभिनेता रहे हैं। एक किसान परिवार से मुंबई हीरो बनने आया एक युवक जो आज अपने पीछे एक बड़ी स्टार परिवार की लिगेसी रखता है उसकी मौत की खबर फैलाने की इतनी जल्दी मच गई ? सचमुच अफसोस की बात है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/img_20251112_094112-2025-11-12-11-45-51.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/screenshot_2025-11-12-01-05-21-17_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6-2025-11-12-11-46-10.jpg)
हेमा मालिनी ने दुखी होकर मंगलवार को 9.40 पर गुस्सा होकर अपनी वेदना जाहिर किया- " जो कुछ हो रहा है माफ करने लायक नही है। जिम्मेदार चैनल्स कैसे इस तरह से झूठी खबर फैला सकते हैं उस आदमी के बारे में जो ट्रीटमेंट में रिस्पांड कर रहा है, ठीक हो रहा है। यह बहुत ही अभद्र और गैर जिम्मेदाराना है।"
/mayapuri/media/post_attachments/english-lokshahi/2025-11-11/vc22k8uc/Hema-Malini-769112.jpeg)
Manish Malhotra बने प्रोडयूसर, Vijay Varma और Fatima के साथ लेकर आए ‘Gustaakh Ishq’
बहरहाल धरम जी जल्दी से ठीक हों, इसके लिए लाखों लोग प्रार्थना कर रहे हैं। पूरे देश की नजर उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर है। सनी देओल, बॉबी देओल, हेमामालिनी और पूरा परिवार अपने काम से छुट्टी कर रखा है। "मायापुरी" का रिश्ता धर्मेंद्र के साथ उनके कैरियर के आरंभ से है।हमसब उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं
/mayapuri/media/post_attachments/businesstoday/images/story/202511/6912acb57af33-despite-his-stardom--he-was-once-a-school-averse-child-of-a-teacher-and-an-actor-unafraid-to-stand-b-112535701-16x9-493869.jpg?size=948:533)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/02/news18-4-25-16775616294x3-642559.png)
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, 12 नवंबर की सुबह 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और परिवार उन्हें लेकर घर वापस लौट आया है। डॉ. प्रतित समदानी ने 'पीटीआई' को बताया, धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है। |
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-discharged-2025-11-12-11-48-54.jpg)
FAQ
प्रश्न 1: धर्मेंद्र की झूठी मौत की खबर कैसे फैली?
उत्तर: यह अफवाह सोशल मीडिया पर एक फिल्म निर्माता की पोस्ट से शुरू हुई, जिसके बाद कई अखबारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने बिना पुष्टि के खबर चला दी।
प्रश्न 2: क्या अखबारों ने भी यह खबर छापी थी?
उत्तर: हां, मुंबई के कई अखबारों जैसे हमारा महानगर, नवभारत टाइम्स, सामना और महाराष्ट्र टाइम्स ने इस खबर के लिए पन्ने रोके रखे थे।
प्रश्न 3: धर्मेंद्र की तबीयत उस समय कैसी थी?
उत्तर: धर्मेंद्र पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्होंने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी झूठी मौत की खबरों का खंडन किया।
प्रश्न 4: सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया रही?
उत्तर: फेसबुक, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई सेलेब्रिटीज़ और यूज़र्स ने शोक संदेश पोस्ट किए, बाद में उन्होंने अपनी गलती पर शर्मिंदगी जताई।
प्रश्न 5: धर्मेंद्र ने इस अफवाह पर क्या कहा?
उत्तर: धर्मेंद्र ने भावुक होकर कहा कि अफवाहें फैलाने से पहले सच्चाई की पुष्टि करनी चाहिए, क्योंकि ऐसी खबरें परिवार और प्रशंसकों को दुख पहुंचाती हैं।
Dharmendra | about Dharmendra | anupam kher dharmendra shooting seen | Apne 2 | Sunny Deol | Bobby Deol | Dharmendra | Karan Deol | Director Anil Sharma Confirms Apne 2 | birthday actor dharmendra | birthday special dharmendra | birthday dharmendra | Hema Malini | about hema malini | Hema Malini | bollywood news | Social Media not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)