/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/xcv-2026-01-01-16-21-11.jpg)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'धुरंधर' (Dhurandhar) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. इस फिल्म में पॉवर पैक परफॉर्मेंस देने के बाद वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसे में दोनों ने मशहूर सेलिब्रिटी शेफ और मास्टरशेफ जज विकास खन्ना (Vikas Khanna) से खास मुलाकात की. यह मुलाकात विकास के न्यूयॉर्क स्थित रेस्तरां बंगला (Bungalow) में हुई, जहां भारतीय परंपरा, मिठास और जश्न का खूबसूरत संगम देखने को मिला. इस दौरान दोनों ने शेफ विकास खन्ना से मोदक बनाना सीखा.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/07/20250707120301_dhss-720687.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
मोदक बनाते नजर आए रणवीर- दीपिका
विकास खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रणवीर और दीपिका उनके साथ मोदक बनाना सीखते नजर आए. वीडियो में दिखाया गया कि रेस्तरां को ताजे फूलों से सजाया गया था, ताकि कपल का गर्मजोशी से स्वागत किया जा सके. इस दौरान दीपिका ने अपनी जिंदगी का पहला मोदक बनाया, जबकि रणवीर बड़े ध्यान से पूरी प्रक्रिया को देखते नजर आए. वीडियो के अंत में विकास दोनों को अपने हाथों से बने ताजे मोदक खिलाते भी दिखे. (Celebrity meet chef Vikas Khanna New York)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2026/01/20260101021358_Deepika-Padukone-and-Ranveer-Singh-are-in-NYC-428686.png)
विकास खन्ना ने शेयर किया नोट
इस वीडियो को शेयर करते हुए विकास खन्ना ने एक भावुक नोट भी लिखा. उन्होंने कहा कि यह 2025 का सबसे “आशीर्वाद से भरा अंत” है और 2026 की एक शुभ शुरुआत. उन्होंने बताया कि टीम बंगला (Team Bungalow) को रणवीर और दीपिका के साथ यह खास पल सेलिब्रेट करने का मौका मिला. विकास ने यह भी लिखा कि रेस्तरां में आने वाले सभी मेहमानों को नए साल की शुभ शुरुआत के लिए अनार और इलायची के मोदक परोसे जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता का भी जश्न मनाया.
इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में एक निजी और भावनात्मक बात भी साझा की. उन्होंने लिखा कि वे अपने माता-पिता की शादी की तस्वीर के सामने खड़े होकर मोदक बना रहे थे और ये मोदक के सांचे उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) से मंगवाए थे. इस पूरे अनुभव ने उन्हें बेहद विनम्र और भावुक कर दिया. वीडियो में मोदक और पारंपरिक सांचों की क्लोज़-अप झलक भी देखने को मिली, जिसने इस पल की सांस्कृतिक और भावनात्मक अहमियत को और बढ़ा दिया. (Dhurandhar box office hit celebration)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/09/Ranveer-Singh-2-101679.jpg?w=1200)
Also Read:TV सितारों ने बताए अपने New Year के प्लान्स, फैंस को दीं न्यू ईयर की शुभकामनाएं!
न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं रणवीर–दीपिका
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में समय बिता रहे हैं. फैंस ने दोनों को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए. इस ट्रिप के दौरान दीपिका अपनी दोस्त स्नेहा रामचंद्र (Sneha Ramachander) के साथ लास वेगास, नेवाडा (Las Vegas, Nevada) में आयोजित बैकस्ट्रीट बॉयज़ (Backstreet Boys) के कॉन्सर्ट में भी शामिल हुईं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/fm8dr3s4_ranveer_625x300_28_december_25-2026-01-01-16-18-54.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/styles/medium_crop_simple/public/2025-12/608762326_18557057740002879_6084435463461137175_n-522882.jpg?VersionId=dcgpbW2b8cv0BvjsfeNuIp2Az0PWy9WN&size=750:*)
Also Read: 'The Raja Saab' में प्रभास की लव इंट्रेस्ट अनीता बनी रिद्धि कुमार ,
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की हालिया रिलीज़ ‘धुरंधर’ (Dhurandhar), जो 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी, दुनियाभर में ₹1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं रणवीर जल्द ही इसके दूसरे पार्ट में भी नजर आयेंगे. वहीं दीपिका पादुकोण को आख़िरी बार ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में देखा गया था. आने वाले समय में वह ‘किंग’ (King) और निर्देशक एटली (Atlee) की अगली फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ नजर आएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjQwZWQ2ODktM2ZmOS00Y2JmLThhN2UtNTg1NTg5NDc2OTdjXkEyXkFqcGc@._V1_-911086.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/Uu2QK9Z9X5E/0-761222.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BOTAzMGJhZGQtZThhZi00MmJlLTgwMWEtOWJkYmU1ODQyZWMzXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-780674.jpg)
about ranveer singh | about Deepika Padukone | Bollywood celebration | celebrity meet fans india not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)