/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/tv-2026-01-01-15-23-55.jpg)
क्रिसमस की खुशियों और नए साल की आहट के बीच टीवी इंडस्ट्री के सितारे अपने-अपने अंदाज़ में इस खास वक्त को जी रहे हैं. किसी के लिए यह समय शूटिंग और काम का है, तो कोई इसे परिवार, आत्मचिंतन और आभार के साथ बिताना चाहता है. हाल ही में टीवी कलाकारों जैसे- गौरव खन्ना, प्रियंका चहर चौधरी, नमिक पॉल, ईशा सिंह और अभिषेक शर्मा ने मीडिया से बातचीत में अपने क्रिसमस और न्यू ईयर प्लान्स के साथ-साथ बीते साल की यादें और फैंस के लिए दिल से शुभकामनाएं साझा कीं. गौरव खन्ना, प्रियंका चहर चौधरी, नमिक पॉल, ईशा सिंह और अभिषेक शर्मा ने भी इस मौके पर अपने क्रिसमस और न्यू ईयर के प्लान्स बताए और अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं.
गौरव खन्ना ने कहा
क्रिसमस और न्यू ईयर प्लान्स के बारे में गौरव खन्ना ने कहा कि उन्हें सभी त्योहार पसंद हैं, लेकिन इस बार 25 और 26 दिसंबर को वे किसी खास और “आउट ऑफ द बॉक्स” काम में बिजी हैं, जिसका खुलासा वे अभी नहीं कर सकते. न्यू ईयर प्लान्स को लेकर उन्होंने कहा कि शूटिंग के चलते कुछ तय नहीं है, लेकिन मौका मिला तो कहीं घूमने ज़रूर जाएंगे. वहीं न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन पर गौरव का मानना है कि संकल्प महीने-दर-महीने होने चाहिए. उनका कहना है कि मजबूत इच्छाशक्ति ही असली रिज़ॉल्यूशन है. फैंस को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा—“ख़ुद का ख्याल रखें और ऐसे ही मुझे प्यार करते रहें.”
/mayapuri/media/post_attachments/ianslive_watermark/202512283621377-454386.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-153346632/153346632-312049.jpg)
प्रियंका चहर चौधरी ने कहा
टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), जो अब नागिन सीरीज़ में नजर आ रही है, ने बताया कि इस बार उनका पूरा न्यू ईयर “नागिन हैंगओवर” में ही बीतेगा, क्योंकि 27 दिसंबर को शो लॉन्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह साल उनके लिए बेहद खास रहा—काम और सेहत, दोनों ही लिहाज़ से. फैंस को उन्होंने दिल से नए साल की बधाई दी.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/Untitled-design-2025-12-16T185225.716-2025-12-58b49ba6d895255fe5ffd5158b5f1dd1-16x9-837840.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20251130617162862188000-xl-417873.webp)
ईशा सिंह ने कहा
वहीं अभिनेत्री ईशा सिंह (Eisha Singh) ने बताया कि उनका क्रिसमस, जन्मदिन और न्यू ईयर—तीनों परिवार के साथ घर पर ही मनाया जाएगा. रिज़ॉल्यूशन को लेकर उनका साफ कहना था कि “रिज़ॉल्यूशन दो घंटे भी नहीं टिकते”, इसलिए जो होगा, देखा जाएगा. उन्होंने सभी के लिए खुशहाल, स्वस्थ और सफल नए साल की कामना की.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/10/18/article/image/naagin-7--1760774374328-525343.jpg)
अभिषेक शर्मा ने बताये न्यू ईयर प्लान्स
जी टीवी के शो ‘वसुधा’ में नजर आने वाले अभिनेता अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस साल को अपने करियर के लिए बेहद अहम बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. न्यू ईयर प्लान्स को लेकर वे या तो पहाड़ों में समय बिताना चाहते हैं या फिर भोले बाबा के दर्शन करने. रिज़ॉल्यूशन पर उन्होंने कहा कि वे संकल्पों में नहीं, बल्कि मेहनत, ईमानदारी, दूसरों की मदद और खुश रहने में विश्वास रखते हैं. फैंस के लिए उनका संदेश था—“स्वस्थ रहें, माता-पिता का सम्मान करें और अपने सपनों पर फोकस रखें.”
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/03/abhisheksharmavasudhad-1742830937-367967.jpg)
नागिन एक्टर नमिक पॉल ने कहा
टेलीविजन के हैंडसम और टैलेंटेड अभिनेता नमिक पॉल (Namik Paul) ने बताया कि उनका पूरा फोकस शूटिंग (नागिन शो) पर है. वे साल का अंत और नए साल की शुरुआत काम के साथ करना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे दर्शकों के रिस्पॉन्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं और चाहते हैं कि लोग शो को देखें और अपनी राय दें.
/mayapuri/media/post_attachments/ianslive_watermark/202505053396001-145004.jpeg)
![]()
Also Read:Salman Khan का वो शर्ट लेस, बिंदास डांस परफॉर्मेंस वर्षों बाद आज फिर हो रहा है वायरल
सुभांशी रघुवंशी ने कहा
‘वसुधा’में दिव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुभांशी रघुवंशी (Subhanshi Raghuwanshi) ने कहा कि यह साल उनके लिए करियर के लिहाज़ से बहुत खास रहा. दर्शकों का प्यार, अच्छी टीम और बेहतरीन अनुभव—सब कुछ उन्हें आभार से भर देता है. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि बीते साल की सीख और अच्छी बातों को साथ लेकर नए साल में सकारात्मक सोच के साथ कदम रखें.
/bollyy/media/post_attachments/0fa381c5-de8.jpg)
दिव्या चौधरी ने दी रिज़ॉल्यूशन टिप्स
वहीं ‘जाने अनजाने हम मिले’ में नजर आने वाली वहीं दिव्या चौधरी (Divya Chaudhary) ने बताया कि शूटिंग के कारण वे घर पर ज्यादा जश्न नहीं मना पाएंगी, लेकिन सेट पर ही त्योहार का आनंद लेंगी. उन्होंने कहा कि बीता साल उनके लिए सीख, बदलाव और अनुभवों से भरा रहा. किरदार के साथ-साथ एक इंसान के तौर पर भी उन्होंने बहुत कुछ सीखा. वहीं रिज़ॉल्यूशन के बारे में दिव्या ने मज़ेदार टिप्स दी, उन्होंने कहा, “अगर न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन लेना है, तो 1 जनवरी नहीं, 31 दिसंबर से शुरू करें, ताकि उसे निभाने के चांस ज़्यादा हों.”
/mayapuri/media/post_attachments/API/assets/images/8662/DFAD8B9B-456B-5702-94C1-AD8073CE0F3B-968084.jpg)
Also Read: 'इक्कीस' के स्टार-स्टडेड प्रीमियर में लेजेंडरी धर्मेंद्र-जी के सम्मान के साथ अगस्त्य नंदा की भी हुई खूब तारीफ
इन सभी सितारों ने अपने फैंस को प्यार और दुआओं के साथ मेरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर कहा और भरोसा जताया कि 2026 सभी के जीवन में नई खुशियां और नए मौके लेकर आएगा.
Gaurav khanna | Gaurav khanna Interview TV Celebrities | christmas celebration | New Year not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)