Advertisment

'हमराज 2' की सुगबुगाहट : अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के नाम पर सहमति, मगर अमीषा पटेल की जगह कौन लेगी?

आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी की फिल्म छोड़ने की खबरों पर दोनों की ओर से जारी सफाईनामा चर्चा में है। जानिए क्या सच में आदित्य ने फिल्म छोड़ी थी या ये सिर्फ अफवाह थी, पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में।

New Update
humraz 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


अगर 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना और 'एनिमल' से बॉबी देओल हिट नहीं होते तो शायद ही बनाई जाती मात्र डेढ़ करोड़ की कमाई देने वाली फिल्म 'हमराज' की सीक्वल

Advertisment

एक पुरानी कहावत है कि जब बाजार में किसी का शिक्का चलता है तो पुरानी कलई भी चमकने लगती है। 24 साल पहले की एक फिल्म को लेकर 'धुरंधर' अक्षय खन्ना की चर्चा आजकल वीनस में चल रही है। बताया जा रहा है कि 2002 में बनी अक्षय खन्ना, बॉबी देओल और अमीषा पटेल अभिनित फिल्म 'हमराज' की अगली कड़ी या सीक्वल के बनाए जाने की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी हैं। वीनस फ़िल्म कंपनी के निर्माता रतन जैन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उनका कहना है "हमराज 2" बनाए जाने पर काम शुरू हो चुका है। (Humraaz 2 sequel news)

IMG_20260107_121133

आइए, थोड़ी चर्चा 'हमराज' की पहली कड़ी की कर लेते हैं। साल 2002 में बनी 'हमराज' एक अब्बास मस्तान स्टाइल की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन अब्बास- मस्तान भाईयों ने ही किया था। हालांकि यह साल 1998 में आयी अंग्रेजी फिल्म 'परफेक्ट मर्डर' की कॉपी फिल्म थी। कहानी प्रॉपर्टी हथियाने के कुचक्र की थी। अक्षय खन्ना फिल्म में विलेन के रोल में थे।अक्षय खन्ना (करन मल्होत्रा) अपनी प्रेमिका अमीषा पटेल ( प्रिया) को धनाढ्य बॉबी देओल( राज सिंघानिया) के पीछे लगा देते हैं। 'हमराज' की कहानी में एक राज है। अक्षय और अमीषा एक डांस मंडली के प्रेमी प्रेमिका हैं जो  राज सिंघानिया  के क्रूज पर डांस प्रोग्राम करते हैं जहां राज प्रिया के प्रेम में पड़ जाता है। करन की योजना थी कि शादी करके प्रिया कुछ समय बाद राज से तलाक लेकर, उसके पैसे लेकर उसके पास लौट आएगी। लेकिन शादी के बाद प्रिया राज से प्यार करने लग जाती है। करन  प्रिया के अफेयर की बात बताकर, दोनो पति-पत्नी के बीच शक पैदा करता है और गुस्से में करन प्रिया को मारने की सुपारी दे देता है। करन उसकी बातें रिकार्ड कर लेता है और राज को ब्लैकमेल करने लगता है। (Akshaye Khanna comeback movie)

Humraaz (2002) - IMDb

Not Akshaye, Ameesha. Priyanka Chopra, Abhishek Bachchan 1st signed Humraaz:  Tuesday Trivia - India Today

'हमराज' बनाने का उस समय लागत बजट था  1.5 करोड़ और फिल्म का कारोबार हुआ था 2.97 करोड़। यानी- मात्र डेढ़ करोड़ कमाई देनेवाली यह एक मध्यम कमाई बजट फिल्म थी। औसत चली थी फिल्म। कहानी अच्छी थी जिसपर साल 2015 में एकबार सीक्वल फिल्म बनाने की कोशिश हुई थी निर्माता रतन जैन और निर्देशक अब्बास- मस्तान ने इस बात की पुष्टि भी किया था। किंतु तब असफलताओं की मार झेल रहे तीनों स्टारों (अक्षय, बॉबी, अमीषा) को फिल्म में नहीं लिया जाना था बल्कि नए कलाकारों को लेकर फिल्म शुरू  होनी थी , जो नहीं हो सकी थी। अब जब उस फिल्म के दोनो हीरो बॉबी देओल ('एनिमल' से) और अक्षय खन्ना ('धुरंधर' से) हिट हो गए हैं, 'हमराज' के सीक्वल को लेकर उनसे अच्छा नाम कौन हो सकता है। (Humraaz sequel confirmation)

Abbas Mustan and Producer Ratan Jain Set to Thrill Audiences with “Humraaz”  Sequel

Bobby Deol rocks 'Animal' entry with Iranian chart-topper 'Jamaal Jamaaloo'  - The Statesman

Dhurandhar star Akshaye Khanna in a throwback interview, “I see no point in  talking about myself unnecessarily. I'm not a high-profile person” :  Bollywood News - Bollywood Hungama

Also Read:'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान Varun Dhawan ने Shraddha Kapoor के साथ 40 साल की प्लानिंग कर ली?

निर्माता रतन जैन ने स्वीकार किया है कि  स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद ही दोनों स्टारों की सहमति मिलने की बात बता पाएंगे। सीक्वल पर अब्बास- मस्तान राइटिंग कर रहे हैं और निर्देशक का नाम भी तभी घोषित किया जा सकेगा जब कहानी पर काम पूरा हो जाएगा। बेशक 'हमराज 2' या उसकी सीक्वल रोचक बनेगी, कहानी में ट्विस्ट होगा। क्योंकि पिछली फिल्म के दोनो स्टार 23 साल बाद पर्दे पर जबरदस्त निगेटिव (विलेन) छवि बना चुके हैं। एक सवाल और भी है हीरोइन को लेकर कि क्या मौजूदा प्रोजेक्ट में हीरोइन अमीषा पटेल ही रहेंगी ? इस सवाल का जवाब... (चुप्प) है। इंतेजार कीजिए। (Bobby Deol Humraaz sequel)

Ratan Jain sure 'Gang Of Ghosts' will be money spinner

FAQ

Q1. क्या ‘हमराज 2’ सच में बन रही है?

हाँ, वीनस फिल्म्स के निर्माता रतन जैन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ‘हमराज 2’ पर काम शुरू हो चुका है।

Q2. ‘हमराज 2’ किस फिल्म का सीक्वल होगी?

यह साल 2002 में आई सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘हमराज’ का सीक्वल होगी।

Q3. क्या अक्षय खन्ना ‘हमराज 2’ में नजर आएंगे?

फिलहाल कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अक्षय खन्ना को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Q4. ‘हमराज’ फिल्म में मुख्य कलाकार कौन थे?

‘हमराज’ में अक्षय खन्ना, बॉबी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में थे।

Q5. ‘हमराज 2’ की कहानी किस जॉनर की होगी?

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर में ही बनाई जाएगी, जिसमें नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Also Read: देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एक्सेल एंटरटेनमेंट–यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप का ऐतिहासिक करार घोषित

Ameesha Patel | Ratan Jain | bollywood movie | upcoming bollywood film not present in content

Advertisment
Latest Stories