/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/heer-express-2025-07-16-18-10-43.jpeg)
‘ओएमजी- ओह माय गॉड!’ और ‘102 नॉट आउट’जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) की नई फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ (Heer Express) का ट्रेलर मंगलवार, 15 जुलाई को मुंबई में लॉन्च कर दिया गया. इस फिल्म से दिविता जुनेजा (Divita Juneja) बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. दिविता के अपोजिट फिल्म में एक्टर प्रीत कमानी (Prit Kamani)नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डेब्यूटेंट दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी, आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)मेघना मलिकऔर डायरेक्टर उमेश शुक्ला मौजूद रहे.
डेब्यूटेंट दिविता जुनेजा ने कहा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ‘हीर एक्सप्रेस’ से में बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली दिविता जुनेजा, जो फिल्म मेंमुख्य किरदार ‘हीर’ के रूप में है, ने कहा “उमेश सर मेरे लिए एक पिता जैसे हैं. उन्होंने पहले दिन ही मुझ पर जो भरोसा जताया, उसने मुझे खुद पर भी विश्वास दिलाया. ‘हीर’ एक बोल्ड किरदार है जबकि मैं निजी तौर पर काफी शांत स्वभाव की हूँ, इसलिए हमने बॉडी लैंग्वेज और वोकल्स पर काफी मेहनत की. मैंने घुड़सवारी और खाना बनाना सीखा. ये तैयारी ही शायद स्क्रीन पर सहजता दिखा रही है.
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूँ साथ ही मैं फिल्म के लिए नर्वस भी हूँ, लेकिन फिल्म की पूरी टीम ने मेराबहुत सपोर्ट किया है.
प्रतिभाशाली आशुतोष राणा ने कहा
वहीं अनुभवी और प्रतिभाशाली आशुतोष राणा ने कहा, “हर फिल्म मेरे लिए खुद को तोड़ने और नया बनने का मौका होती है. उमेश शुक्ला एक डेमोक्रेटिक डिक्टेटर हैं — आज़ादी भी देते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर लगाम भी खींचते हैं. युवा कलाकारों प्रीत और दिविता के साथ काम करके मज़ा आया.”
आशुतोष राणा ने ‘बैट मैन’ गुलशन ग्रोवर की भी तारीफ भी. उन्होंने कहा कि गुलशन बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता है उनके साथ काम करने में बहुत सुख महसूस हुआ.
भाषा विवाद पर आशुतोष राणा ने कहा
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से भाषा को लेकर विवाद जोरों पर है. खासतौर से ठाकरे ब्रदर्स यानी कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक मंच पर आने के बाद ये विवाद हिंदी वर्सेज मराठी हो गया है. क्या इसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ेगा. इस सवाल का जवाब आशुतोष राणा ने बहुत खूबसूरती से दिया. उन्होंने इसका मराठी में ही जवाब दिया और कहा कि मेरी ‘बाइको मराठी है’. इसके बाद उनसे पूछा गया है कि बाहर भाषाओं को लेकर इतना विवाद है. आप घर पर क्या करते हैं. इस सवाल पर आशुतोष राणा ने कहा भाषा संवाद का विषय होती है. भाषा कभी भी विवाद का विषय नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि भारतवर्ष बहुत अद्भुत और परिपक्व देश है, जहां पर इसने सारी चीजों को स्वीकार किया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत देश संवाद में विश्वास रखता है भारत देश कभी भी विवाद में विश्वास नहीं रखता है. उनके इस जवाब पर काफी तालियां भी बजी.
‘बैट मैन’ गुलशन ग्रोवर ने कहा
‘हीर एक्सप्रेस’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गुलशन ग्रोवर ने कहा, “मैंने रानी मुखर्जी, कंगना रनौत, बिपाशा और कैटरीना की पहली फिल्मों में काम किया है. मैंने रानी की फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ (1997) में उनके साथ काम किया था. उसमें मैंने ‘दारजी’ का किरदार निभाया है. आज इस फिल्म की एक्ट्रेस देविता में भी वही चमक है. वह सुपर कॉन्फिडेंट हैं. मैं उमेश, संजय और पूरी टीम की तारीफ करता हूँ.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी हाल ही में रानी से आईफा में मिला था. वहां मैंने उन्हें देखा नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे पीछे से आवाज दी और कहा दारजी!. उनका ऐसा बोलना दिखाता है कि मैंने क्या कमाया है.
बचपन का सपना पूरा हुआ- प्रीत कमानी
फिल्म के एक्टर प्रीत कमानी ने इवेंट में कहा, “बचपन से हिंदी फिल्मों का हीरो बनने का सपना देखा और आज वो पूरा हुआ. सेट पर रोज़ कुछ नया सीखने को मिला. उमेश सर जैसे निर्देशक ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार को डायरेक्ट किया है और अब मुझे — मेरे लिए ये बहुत बड़ा अवसर है.”
सहजता से किया पहला सहयोग
फिल्म एक्टर संजय मिश्रा “उमेश जी के साथ पहली बार काम किया, लेकिन उनकी लिखाई और सोच से बहुत प्रभावित हूँ.ट्रेलर में देविता और प्रीत दोनों अच्छे लगे — फिल्म में भी निश्चित ही कमाल करेंगे.”
निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा
उमेश शुक्ला में कहा, “‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ में महिला किरदार नहीं थे, तो इस बार सोचा कि एक मजबूत महिला-केंद्रित कहानी बने.सी फिल्म मेंदिविता ने घुड़सवारी से लेकर कार रिपेयरिंग और कुकिंग तक हर स्किल पर मेहनत की. मैंने खुद दिविता और प्रीत से काफी कुछ सीखा है — आज के युवाओं का नजरिया अलग और सशक्त है.”
‘मायापुरी’ के सीनियर पत्रकार चैतन्य पांडुकोण ने पूछा
इस इवेंट में ‘मायापुरी’ के सीनियर पत्रकार चैतन्य पांडुकोण (Chaitanya Padukone) ने एक्ट्रेस दिविता से पूछा किआप इतने अनुभवी और दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर रही हैं आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों से आपको क्या कुछ सीखने को मिला?इसके जवाब में दिविता ने कहा, “मेरे लिए इन सभी के साथ काम करना किसी स्कूल में पढ़ाई करने जैसा अनुभव था.हर एक कलाकार अपने आप में एक अभिनय संस्थान हैं. पहले दिन जब मेरी सीन की शूटिंग आशुतोष राणा सर के साथ थी, मैं बहुत नर्वस थी.लेकिन सर ने मुझसे कहा कि सब कुछ धैर्य के साथ सीखो. उन्होंने मुझे सीन-by-सीन मार्गदर्शन दिया, यहाँ तक कि कैमरा एंगल्स भी समझाए. मुझे ऐसा लगा जैसे वो सिर्फ एक सीनियर कलाकार नहीं, बल्कि मेरे ऑन-स्क्रीन पिता भी हैं.”
वहीं गुलशन सर ने मुझसे एक बात कही जो मेरे दिल में रह गई — 'अगर इस इंडस्ट्री में टिकना है तो सिर्फ ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी वहाँ होना पड़ेगा.' उनका विश्वास और मोटिवेशन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जब भी मैं घबराती थी, वो आकर हौसला बढ़ाते थे और कहते थे – ‘तू तैयार है, टेंशन मत ले.’ इसके अलावा संजय मिश्रा सर सेट की जान थे. उनके मज़ाक, उनके अंदाज़ ने सेट पर हर दिन को खास बना दिया. अगर कभी भी मैं लो महसूस करती थी, तो उनका एक छोटा-सा चुटकुला ही मेरा दिन बना देता था.
खलनायक के विषय पर ग्रोवर और राणा ने कहा
इवेंट में ग्रोवर नेखलनायक के विषय पर कहा, “समय के साथ फिल्म की कहानियां बदली है और बदलाव ज़िंदगी का हिस्सा है या तो आप इसे अपना ले या तो आप ऐसे ही बैठे रहे. खलनायक के रोल अब लिखने कम हो गये है.”
वहीं राणा ने कहा कि पहले सतयुग में (सिनेमा ले हिसाब से) देव अलग लोक में रहते थे और दानव अलग लोक में, इसके बाद जब त्रेतायुग आया तो देव और दानवएक ही युग में रहने लगे. फिर द्वापर युग आया तो देव और असुर एक ही परिवार में रहने लगे. अब कलयुग है तो देव और दानव एक ही व्यक्ति में रह रहे हैं.यह एक प्रक्रिया है और ऐसे ही चलती रहेगी.
जसबीर सिंह बैंस ने गाया गाना
जसबीर सिंह बैंस (Jasbir Singh Bains), जिन्हें जसबीर जस्सी के रूप में जाना जाता है, ने ‘हीर एक्सप्रेस’ के ट्रेलर लॉन्च में गाना भी गाकर सुनाया.
आपको बता दें कि ‘हीर एक्सप्रेस’ 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्माण नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने किया. उमेश फिल्म के राइटर भी हैं. इनके अलावा कहानी को संजय ग्रोवर और दिव्यांशु रावत ने भी लिखा है, जबकि सह-निर्माता संपदा वाघ हैं. फिल्म को मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Read More
Happy Birthday Katrina Kaif: जोया से लेकर लैला तक कैटरीना कैफ की सबसे हिट भूमिकाएं
Bajrangi Bhaijaan 2 पर Kabir Khan और Salman Khan की बातचीत शुरू, फिल्म को लेकर शेयर किया नया अपडेट
Tags : Heer Express Official trailer | Heer Express Official trailer launch | Heer Express trailer | THE TRAILER LAUNCH OF HEER EXPRESS