/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/ccx-2025-12-23-15-26-56.jpg)
'लॉलीपॉप लागेलू' जैसे भोजपुरी सुपर हिट डांसिंग गानों ने अब बॉलीवुड सुपर स्टार्स को भी नाचने पर मजबूर कर दिया है। लॉलीपॉप के साथ साथ 'छलकता हमरो जवनिया', 'ललकी ओढ़निया', 'टिकुलिया ऐ राजा', 'कमरिया करे लपालप' 'नथुनिया पे गोली मारे', 'गर्म मसाला', और 'जालपरी' जैसे फूट टैपिंग सेक्सी गाने शामिल हैं, जो पार्टियों और शादियों में धूम मचाते हैं,और वो देसी बीट्स, जिन पर बॉलीवुड फिसलता रहता है।
\/mayapuri/media/post_attachments/uploads/images/2023/04/image_800x_642999e161bb3-636570.jpg)
कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन से लेकर शाहरुख खान तक, शादी समारोहों में, पार्टी शार्टी में भोजपुरी गानों पर झूमते नज़र आते हैं। बॉलीवुड और भोजपुरी म्यूज़िक का रिश्ता अब किसी छुपे हुए प्यार जैसा नहीं रहा, बल्कि खुलकर मंच पर नाचने वाला जश्न बन चुका है। कभी जिसे सिर्फ बिहार और यूपी की गलियों, मेलों और शादियों तक सीमित समझा जाता था, वही भोजपुरी गाने आज देश ही नहीं, विदेशों तक शादी-पार्टियों और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। हाल ही में इस दीवानगी की एक और झलक तब देखने को मिली, जब कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन की शादी के संगीत में पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। (Bhojpuri music influence in Bollywood)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/images-12-9-2025-12-23-12-24-32.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/images-12-12-2025-12-23-12-24-43.jpeg)
ग्वालियर में हुई इस पारिवारिक शादी में कार्तिक का यह अंदाज़ बिल्कुल फिल्मी था, लेकिन उससे भी ज्यादा देसी। सूट-बूट या हीरो वाली अदाओं से हटकर, कार्तिक पूरी मस्ती में झूमते नजर आए। चेहरे पर वही बेफिक्री, वही हंसी और वही अपनापन, जिसने लोगों को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि असली मज़ा तो भोजपुरी गानों में ही है। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा कि कार्तिक ने साबित कर दिया कि स्टारडम घर के फंक्शन में दरवाज़े के बाहर ही छोड़ दिया जाता है।
दरअसल ‘लॉलीपॉप लागेलू’ कोई नया गाना नहीं है। साल 2015 में आया यह गाना यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही तूफान बन गया था। पवन सिंह की आवाज़, देसी बोल और ऐसा म्यूज़िक कि पैर अपने आप थिरकने लगें। यह उन गानों में से है, जिनका फिल्म की कहानी से ज्यादा अपना अलग अस्तित्व होता है। शादी हो, बारात हो, हल्दी हो या संगीत, यह गाना बजते ही माहौल अपने आप गरम हो जाता है। (Kartik Aaryan Bhojpuri song dance)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/images-12-10-2025-12-23-12-24-57.jpeg)
दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक से पहले भी बॉलीवुड के बड़े सितारे इस गाने पर झूम चुके हैं। साल 2019 में ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग के दौरान सेट पर पूरी टीम के साथ ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर डांस किया था। वह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और लोगों ने पहली बार देखा कि ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक भी देसी धुनों के आगे खुद को रोक नहीं पाए।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/images-12-8-2025-12-23-12-26-55.jpeg)
यह सिर्फ एक गाने की कहानी नहीं है। पिछले कुछ सालों में भोजपुरी म्यूज़िक ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना ली है। छठ पूजा के गाने जैसे ‘छठ घाटे चली’ सिर्फ धार्मिक नहीं रह गए, बल्कि सोशल मीडिया पर रील्स का हिस्सा बन गए। भक्ति और वायरल कल्चर का यह मेल लोगों को बेहद पसंद आया। शहरों में रहने वाले युवा भी अब इन गानों के ज़रिए अपनी जड़ों से जुड़ते दिख रहे हैं। (Hrithik Roshan desi beats dance)
नई खबर यह भी है कि कई बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अब भोजपुरी म्यूज़िक के क्रिएटर्स के साथ सीधे काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में कुछ म्यूज़िक कंपनियों ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज जैसे सिंगर्स के साथ हिंदी फिल्मों के लिए स्पेशल ट्रैक बनाने की बातचीत शुरू की है। मकसद साफ है, वही देसी फील, जो लोगों को पहली बीट में पकड़ ले।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/images-12-5-2025-12-23-12-28-21.jpeg)
Also Read: ‘Dhurandhar’ की गूंज हर तरफ, Aditya Dhar का दमदार निर्देशन बना फिल्म की सबसे बड़ी ताकत
वहीं, सोशल मीडिया का रोल भी इस क्रांति में बहुत बड़ा है। पहले गाने फिल्मों के ज़रिए मशहूर होते थे, अब रील्स और शॉर्ट वीडियो उन्हें सुपरहिट बना देते हैं। अबू धाबी के क्रिकेट स्टेडियम में फैंस का ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर डांस करना हो या लंदन की किसी शादी में यही गाना बजना, भोजपुरी म्यूज़िक की पहुंच सरहदें पार कर चुकी है। (Shah Rukh Khan Bhojpuri music vibe)
एक और दिलचस्प ट्रेंड यह भी देखने को मिल रहा है कि बॉलीवुड सितारे अब खुलेआम भोजपुरी गानों के फैन होने की बात कर रहे हैं। स्टार्स कहते हैं कि अगर पार्टी में भोजपुरी गाना न बजे तो डांस अधूरा लगता है। यह बयान अपने आप में बताता है कि सोच कितनी बदल चुकी है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/23/images-12-6-2025-12-23-12-28-39.jpeg)
कार्तिक आर्यन का यह डांस वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कोई प्रमोशन नहीं, कोई फिल्म नहीं, कोई स्क्रिप्ट नहीं। बस एक भाई अपनी बहन की खुशी में दिल खोलकर नाच रहा है।यही सादगी भोजपुरी म्यूज़िक की भी ताकत है। ना भारी-भरकम शब्द, ना मुश्किल मतलब, बस सीधा दिल से जुड़ाव। (Desi beats trend in Indian cinema)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2018/12/issaqbaazi-song-from-zero-here-are-the-5-highlights-from-this-shah-rukh-khan-salman-khans-song-of-the-year-3-948528.jpg)
कुल मिलाकर कहा जाए तो भोजपुरी गाने अब सिर्फ एक रीजन की पहचान नहीं रहे। वे देश की सामूहिक खुशी का हिस्सा बन चुके हैं। बॉलीवुड सितारों का इन धुनों पर थिरकना इस बात का सबूत है कि म्यूज़िक अगर सच्चा और दिल से निकला हो, तो भाषा और सीमा दोनों छोटी पड़ जाती हैं। और लगता है आने वाले वक्त में यह देसी धुनें और भी बड़े मंचों पर गूंजने वाली हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)