हर मां बाप की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों पर एक समान ध्यान दें. मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा को अब जाकर यह एहसास हुआ है कि वे बेटी को मिलनेवाली स्टारडम की शोहरत के पीछे बेटे सिद्धार्थ की तरफ उनका ध्यान देने में चूक गयी हैं. वे मानती हैं कि वह बेटी (प्रियंका चोपड़ा) को बेटे (सिद्धार्थ चोपड़ा) से हमेशा अधिक समय देती रही हैं. खुद प्रियंका भी इस सच को जानती और महसूस करती हैं. डॉ मधु चोपड़ा फिजिशियन हैं. प्रियंका के पिता डॉ.अशोक चोपड़ा आर्मी में डॉक्टर थे, उनकी अपनी व्यस्तता थी. बेटी के शौक, फैशन, ब्यूटी कॉन्टेस्ट आदि में डॉ. मधु चोपड़ा अधिकांश समय प्रियंका के साथ होती थी. ऐसे में प्रियंका का छोटा भाई सिद्धार्थ मां-बाप से उतना समय नहीं पा सका जितना उसे दिया जाना चाहिए था. डॉ.मधु कहती हैं वह सेल्फ मेड है.वह अपने बलपर खड़ा हुआ बच्चा रहा है.
प्रियंका ने छोटे भाई सिद्धार्थ की शादी की वीडियो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिनमें वह मां के साथ और भाई- भाभी के साथ देखी जासकती हैं. सिद्धार्थ ने गत अगस्त महीने में जब नीलम उपाध्याय से विवाह किया उस मौके पर भाई की शादी में प्रियंका पति (निक जोनास) और बेटी (मालती मेरी जोनास) के साथ अमेरिका से भारत शादी में शामिल होने आए थी. प्रियंका ने तब कहा था कि वह बड़ी हैं और वह छोटा होकर भी मेरा ध्यान रखता रहा है. उन दोनों भाई बहनों के बीच एक प्यारी बॉन्डिंग है. हालांकि प्रियंका ने 18 साल की उम्र में कैरियर की शुरुआत कर दिया था, तबसे मां ही उनके साथ रहती थी...और छोटा भाई अकेला रह जाता था.
डॉ.मधु चोपड़ा जो आजकल ज्यादा समय बेटी प्रियंका के साथ गुजारती हैं, वह जीवन की एक बारगी चर्चा पर बोलती हुई बोली कि बहुत बार ऐसा हो जाता है जब एक बच्चे की परवरिश से ध्यान हट जाता है. उनके साथ ऐसा ही होना हो गया है, और वह बेटे को पूरा ध्यान नहीं दे पायी. सिद्धार्थ को वह स्ट्रगल करते बड़े होते देखी हैं. बतादें कि सिद्धार्थ चोपड़ा एक फिल्म निर्माता हैं, उनका पुणे में मगशॉट लाउंज है. इतनी बड़ी स्टार बहन के भाई होने के वावजूद वह सेल्फ मेड- एक आत्म निर्भर व्यक्ति हैं. उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा उनपर फक्र करती हैं, कहती हैं उनकी तरफ से चूक हुई , बेटी को बनाने में साथ देने के चलते वे बेटे पर ध्यान नहीं दे पायी जिसका असर उनके बेटे पर पड़ा है.
प्रियंका चोपड़ा मानती हैं कि उनकी मां ने पहले उनका ध्यान रखा था अब उनकी बेटी मालती का ध्यान रखती हैं. हालांकि मां को देर से ही सही यह एहसास हुआ कि बेटे की परवरिश को वह कम समय दे पाई हैं. डॉ. मधु चोपड़ा की इस सीख से हर उस मां बाप को सबक लेना चाहिए जो किसी एक तरक्की की तरफ बढ़ते बच्चे को देखने मे अपने दूसरे बच्चों की तरफ से नजर अंदाज हो जाते हैं, उसकी तरफ ध्यान कम दे पाते हैं.
Read More
Allu Arjun ने की पीड़ित परिवार की मदद, दान किए 25 लाख!
Vikrant Massey ने करियर में मिली सफलता और असफलता के बारे में की बात
Mamta Kulkarni ने बताई 25 साल बाद भारत लौटने की असली वजह
Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन