/mayapuri/media/media_files/2024/12/06/tzMRrFnjpIwz1NmtfgNW.jpg)
Mamta Kulkarni
ममता कुलकर्णी 90 के दशक में बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बेहतरीन अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कीं. वहीं अब ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं. ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए भारत लौटने की घोषणा की, जिससे सभी हैरान रह गए. इस बीच एक्ट्रेस ने 25 साल बाद भारत लौटने की वजह बताई हैं.
25 साल बाद भारत लौटने पर बोली ममता कुलकर्णी
आपको बता दें ममता कुलकर्णी ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान बताया कि उनकी वापसी का फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है. हकीकत में, वह कुंभ मेला देखने के लिए भारत आई हैं और उनकी अभिनय में वापसी की कोई योजना नहीं है. एक्ट्रेस ने शेयर किया, “मैं 25 साल तक भारत से बाहर थी, मैं खुद को खोज रही थी. अब, कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए मैं यहां आई हूं लेकिन मैं फिल्म इंडस्ट्री में वापस नहीं जाऊंगी. मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं. न ही मैं बिग बॉस के लिए भारत आई हूं. उन्होंने कहा, "जब मैंने 2000 में भारत छोड़ा था, तब मैं फिल्म इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस थी, मेरे पास 43 फिल्मों के ऑफर थे. मैंने यह सब छोड़ दिया और अब मैं फिल्मों में वापस नहीं आना चाहती".
ममता कुलकर्णी ने कही ये बात
वहीं इससे पहले ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो के जरिए भारत लौटने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, "हाय दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी हूं और मैं 25 साल बाद भारत, बॉम्बे, मुंबई, आमची, मुंबई आई हूं."
ममता कुलकर्णी ने शेयर की पुरानी ताजें
इसके साथ- साथ ममता कुलकर्णी ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा, "मैं साल 2000 में भारत से बाहर गई थी और ठीक 2024 में, मैं यहां हूं और मैं वाकई बहुत खुश हूं. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे व्यक्त करूं. मैं इमोशनल हूं. जब फ्लाइट लैंड हुई या फ्लाइट लैंड होने से पहले, मैं अपने बाएं और दाएं देख रही थी. मैंने 24 साल बाद अपने देश को ऊपर से देखा और मैं भावुक हो गई. मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने अपना पैर इंटरनेशनल मुंबई एयरपोर्ट के बाहर रखा और फिर से मैं बहुत खुश हो गई".
ममता कुलकर्णी पर था ये आरोप
बता दें ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में रहा है। 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी का नाम लिया था. उन पर तस्करी का आरोप था. बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं. ममता कुलकर्णी ने 2013 में विक्की गोस्वामी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. वह शराब का कारोबार करता था. वह दुबई चला गया. उसे सऊदी में जेल हुई. फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. वहीं ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी.
Read More
Allu Arjun की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाने Rishab Shetty ने कही ये बात
Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स
नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे, एक्टर ने की पुष्टि