Advertisment

Ranbir Kapoor Airport: रणबीर कपूर की इंसानियत के कारण, आलिया भट्ट कपूर ने कॉमेंट किया “इसीलिए तो ये मेरा फेवरेट है।”

रणबीर कपूर के इंसानियत भरे व्यवहार ने आलिया भट्ट कपूर का दिल जीत लिया। आलिया ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा कॉमेंट किया, “इसीलिए तो ये मेरा फेवरेट है।” यह छोटा सा लेकिन दिल छू लेने वाला पल फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा

New Update
Ranbir Kapoor Airport Kindness Viral Story
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली एयरपोर्ट से एक छोटी-सी लेकिन दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई एक ही बात कह रहा है – असली स्टार वही है जो दिल से बड़ा हो। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से वैसे ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वो सुर्खियों में किसी फ़िल्मी वजह से नहीं बल्कि अपने एक बहुत ही प्यारे और इंसानी जज़्बात से भरे काम की वजह से आ गए हैं।  (Ranbir Kapoor helping at airport viral story)

Advertisment

Ranbir Kapoor Airport Kindness Viral Story

असल में हुआ यूं कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक  महिला यात्री, स्रुबाबती गोस्वामी, व्हीलचेयर पर थीं।  दरअसल उनका हाल ही में पैर फ्रैक्चर हुआ था। वो अकेली सफर कर रही थीं और एयरपोर्ट पर उन्हें कुछ मदद की ज़रूरत थी। व्हीलचेयर असिस्टेंस टीम तो वहां मौजूद थी ही, इसके अलावा भी उसे कुछ और मैन पावर की जरूरत थी। तभी वहां रणबीर कपूर दिखाई दिए। रणबीर ने जब देखा कि  व्हीलचेयर पर बैठी महिला को थोड़ा संभलने में दिक्कत हो रही है, तो बिना किसी हिचकिचाहट के खुद आगे बढ़कर उनकी मदद कर दी।  (Srubabati Goswami shares experience on X)

Ranbir Kapoor Airport Kindness Viral Story

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर दिखायी इंसानियत, फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफ की

स्रुबाबती गोस्वामी ने इस पूरे अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर सिस्टम बहुत अच्छा काम करता है, स्टाफ और अटेंडेंट्स ने भी पूरी मदद की, लेकिन सबसे ज़्यादा सराहना की बात ये थी कि रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार ने भी इंसानियत दिखाते हुए खुद उनका हाथ बटाया। उन्होंने लिखा, "थैंक यू रणबीर कपूर, आपने सच में मेरा दिन बना दिया।" 

alia-bhatt-likes-post-praising-ranbir-kapoor-195128983-16x9_0

अब ये पोस्ट वायरल हो चुकी है, लोग कमेंट्स में रणबीर की तारीफ करते नहीं थम रहे हैं । किसी ने लिखा, "रॉकस्टार सिर्फ फिल्मों में नहीं, ज़िंदगी में भी होते है रणबीर," तो किसी ने कहा, "आजकल ऐसे स्टार बहुत कम मिलते हैं जो बिना पब्लिसिटी के, अचानक कहीं भी, कभी भी, किसी की भी मदद करें।" 

images (72) (18)

वैसे रणबीर कपूर के बारे में ये पहली बार नहीं है जब उनकी सादगी की मिसाल दी गई हो। कई बार लोगों ने उन्हें मुंबई की गलियों में आम लोगों की तरह घूमते देखा है।  रणबीर अपने पुराने दोस्तों को नहीं भूलते। कुछ समय पहले ही रणबीर और दीपिका पादुकोण को दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक मुलाकात हो जाने पर दोनों को औपचारिक तौर पर गले मिलते देखा गया।  ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। खबरों की माने तो दीपिका, रणबीर की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक छोटा लेकिन अहम कैमियो रोल कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं जबकि डायरेक्शन संभाल रहे हैं संजय लीला भंसाली, जो हमेशा ग्रैंड और इमोशनल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 

love-and-war-draws-inspiration-from-hollywood-classic_b_2203250514 (3)

Ranbir Kapoor की प्रतिक्रिया, "Meghna Ghai, मुझे साइन कर लो - मैं तुम्हें यहां एक्टिंग सिखाना पसंद करूंगा"

रणबीर कपूर अक्सर मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन जब भी उनकी सादगी या ज़मीन से जुड़े स्वभाव की झलक मिलती है, तो लोग खुद-ब-खुद उनकी तारीफ करने लगते हैं। हाल ही में उनका नाम ‘रामायण’ फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में था जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। शूटिंग की कुछ झलकियां लीक होने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट डबल हो गया था। (Bollywood stars showing humanity)

Alia Bhatt Reveals Her Biggest “Troll”

आलिया भट्ट भी रणबीर की इस इंसानियत भरी हरकत से बहुत खुश बताई जा रही हैं। एक फैन पेज पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कॉमेंट किया कि “इसीलिए तो ये मेरा फेवरेट है।”  सोशल मीडिया पर ये लाइन काफी वायरल हो रही है। (Ranbir Kapoor kind gesture at airport)

Karan Johar की फिल्म में Alia Bhatt संग नजर आएंगे Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal

इस दिल छू लेने वाले वाकये ने एक बड़ी बात साबित कर दी – असली स्टार वही है जो स्क्रीन के बाहर भी लोगों के दिल जीत ले। एयरपोर्ट जैसी बिज़ी जगह पर, जहाँ सब अपने-अपने काम में लगे रहते हैं और सुपर स्टार्स को सिक्युरिटी के घेरे में रहना होता है, वहां रणबीर जैसे सुपर स्टार द्वारा,सिक्युरिटी से बाहर जाकर किसी अनजान इंसान की मदद करना छोटी बात नहीं होती। (Fans praise Ranbir Kapoor on social media)
लोगों ने रणबीर की इस हरकत को देखते हुए एक और पुराना किस्सा याद किया जब उन्होंने एक छोटे बच्चे को देख मुस्कुराते हुए उसके साथ फोटो खिंचवाई थी और किसी प्रमोशन की तरह नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर पेश आए थे। शायद यही वजह है कि आज भी रणबीर कपूर का फैनबेस इतना मजबूत और वफ़ादार है। (Ranbir Kapoor compassionate acts)

Ranbir Kapoor Airport Kindness Viral Story

सोशल मीडिया पर इस वक्त हर जगह यही बात वायरल हो रही है – "रणबीर कपूर सिर्फ बड़े पर्दे के हीरो नहीं, असल जिंदगी में भी सच्चे हीरो हैं।" 

FAQ

Q1. यह घटना कहाँ हुई थी?

यह घटना एयरपोर्ट पर हुई थी, जहाँ स्रुबाबती गोस्वामी को व्हीलचेयर सहायता की जरूरत थी।

Q2. रणबीर कपूर ने इसमें क्या भूमिका निभाई?

रणबीर कपूर ने उनकी मदद की और खुद हाथ बटाकर इंसानियत दिखाई।

Q3. स्रुबाबती ने इस अनुभव को कहाँ साझा किया?

उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया।

Q4. लोगों ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी?

पोस्ट वायरल हो गई और फैंस ने रणबीर की तारीफ करते हुए उन्हें जीवन में रॉकस्टार बताया।

Q5. इस घटना का महत्व क्या है?

यह दिखाता है कि बड़े सितारे भी बिना किसी पब्लिसिटी के, सामान्य लोगों की मदद करके इंसानियत को बढ़ावा दे सकते हैं।

 Aamir Khan and Ranbir Kapoor | Aamir Khan and Ranbir Kapoor IPL Dream11 | Actor Ranbir Kapoor | actress ranbir kapoor news today | aishwarya rai and ranbir kapoor | aishwarya rai ranbir kapoor | Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding | Alia Bhatt and Ranbir Kapoors wedding party | Alia Bhatt and Ranbir Kapoors Mehendi ceremony photos | alia bhatt ranbir kapoor affair | Alia Bhatt Ranbir Kapoor | Alia Bhatt Husband Ranbir Kapoor And Sister Shaheen | Alia Bhatt husband Ranbir Kapoor | 10 bollywood actors | Celebrity Kindness not present in content

Advertisment
Latest Stories