Ekta Kapoor ने कहा: इतिहास पढ़ते समझदार है, बनाते सरफिरे है विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का 6 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया. यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट... By Mayapuri Desk 11 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का 6 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया. यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन एंड बालाजी फिल्म्स की मेकर एकता कपूर मीडिया से रूबरू हुईं और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्रांत ब्लैक टीशर्ट और डैनिम जींस पहने दिखे, वहीं, रिद्धि डोगरा नेट का गाउन में नजर आईं. जिसके साथ उन्होंने फिल्म के नाम की टीशर्ट पहनी हुई थी. राशि खन्ना व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक स्कर्ट और ओवेरकोर्ट पहने दिखीं. सभी की टीशर्ट पर फिल्म का नाम लिखा हुआ था. यह सोच बदलने वाला मुद्दा है इस फिल्म को बनाने के पीछे कारण क्या है? इसका जवाब देते हुए एकता ने कहा कि यह फिल्म एक सोशल कमेंट्री है. 9\11 के बारे में सबको पता है लेकिन इसके बारे में नहीं पता है. हमारे देश का यह सबसे बड़ा और सोच बदलने वाला मुद्दा है. मैंने सोच लिया था कि कुछ करूं या न करूं ये फिल्म ज़रूर बनाऊंगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म का सिर्फ़ एक पहलू नहीं है, बल्कि पहला पहलू है. इसलिए, हम दूसरे पहलुओं को कमतर आंके. दुर्भाग्य से, यह पहलू, यह सब कैसे शुरू हुआ, इस बारे में पर्याप्त रूप से रिपोर्ट नहीं किया गया है.’’ हम अपनी फिल्म में यही दिखा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज इवेंट में एकता कपूर से पूछा गया कि क्या वह यह फिल्म देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी दिखाएंगीइस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहामेरे दिल की तमन्ना है कि वे यह फिल्म देखेंलेकिन यह इतना आसान थोड़ी होता है कि एक कॉल किया और उन्होंने फिल्म देख ली. हालांकिमैं चाहती हूं कि मीडिया से लेकर आम इंसानहर कोई यह फिल्म देखें. इसके अलावा एकता से पूछा गया कि क्या यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा है. इसका जवाब देते हुए एकता ने कहा मैं एक हिंदू हूं. हिंदू मतलब होता है सेक्युलर. मैं कभी भी किसी भी धर्म को लेकर ऐसा कोई कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं एक हिंदू हूं. मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि मैं हर एक धर्म का सम्मान करती हूं. आप फिल्म में देखेंगे कि मैंने किसी भी धर्म का विरोध किए बिना असली गुनहगारों का पर्दाफाश किया है और यही एक अच्छे स्टोरीटेलर की पहचान होती है. साबरमती गुजरात में और गुजरात मोदी जी का इलाका है तो क्या इस फिल्म को लेकर मोदी जी या किसी सरकारी कर्मचारी से कोई बात हुई हैइस सवाल का जवाब देते हुए एकता ने कहा कि नहींहमारी इस बारे में किसी से कोई बात नहीं हुई है. हमारे पास सच का पहिया है और उस पहिये के सहारे ही हम आगे बढ़ रहे हैं. आपको क्यों लगा कि ये स्टोरी दर्शकों को बतानी ज़रूरी है? अंशुल ने इसका जवाब दिया और कहा ये फिल्म मानवता की है. लोग जाने कि हमारे भारतीयों के साथ कुछ हुआ है. मुझे दिखाना था कि लोग सिर्फ उन आकड़ों को न जाने, उसकी कहानी जाने और मैं जानता था कि इस फिल्म के लिए एकता से बेहतर और कोई नहीं हो सकता. विक्रांत ने कही ये बड़ी बात फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि साबरमती कांड पर आपको हजारों बायोग्राफीफ़िल्में और रिपोर्ट आपको मिलेगी. लेकिन साबरमती एक्सप्रेस जली या जलाई गई इसके बारे में आपको इंटरनेट पर कुछ नहीं मिलेगा. अपनी फिल्म में हमने इस पर ही बात की है. हमारा सवाल ये है कि किसी ने इसपर बात क्यों नहीं किक्यों किसी ने इस पर फिल्म नहीं बनाई. किसी ने उन 59 लोगों की बात क्यों नहीं की. सबको पता है कि विश्व युद्ध किस- किस के बीच हुआलेकिन क्या किसी को उन 59 लोगों में से 2 लोगों के नाम पता है. इसलिए साबरमती जलने के बाद क्या हुआ इस बारे में जानने के लिए आपके पास बहुत समाग्री हैलेकिन अगर आप ये जानना चाहते है कि साबरमती के साथ ये क्यों हुआ तो आप हमारी फिल्म देखें. “ये एक विडंबना है कि हमारी फ़िल्में तो हिंदी भाषी होती है लेकिन जब बात इंटरव्यू की आती है तो हिंदी में पूछा गए एक बेहतरीन सवाल को उतना महत्व नहीं दिया जाता, जितना की अंग्रेजी भाषा को दिया जाता है. विक्रांत ने इसके बारे में कहा कि हमें अपनी जड़ों पर शर्म नहीं आनी चाहिए. मैंने फिल्म 12 फेल में भी कहा था कि गिलास चाहे जैसा भी हो, पानी साफ़ होना चाहिए. वहीँ इस सवाल के जवाब में एकता ने कहा कि हमने अपनी फिल्म में ये सीन रखा है. हमने अपनी फिल्म का टाइटल भी इसलिए इंग्लिश में ही रखा है. विक्रांत ने यह भी कहा कि पहले सरकारी एग्जाम में सिर्फ इंग्लिश ही चलती थी, हिंदी भाषी 2 % भी चुने नहीं जाते थे. लेकी अब वक़्त बदल रहा है अब हिंदी और क्षेत्रीय भाषी को भी महत्व मिल रहा है. आप अपनी इस फिल्म और अपने किरदार से युवा को क्या सन्देश देना चाहते है विक्रांत ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं अपने किरदार से लोगों को यह बताना चाहता हूँ कि ये हमारे इतिहास का कितना निर्णायक बिंदु है और मैं चाहता हूँ कि लोग डरे नहीं. वह अपने अस्तित्व को पहचाने. किसी से शर्माए नहीं. रिद्धि ने कहा रिद्धि ने अपने पत्रकार वाले करेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना था. कुछ ऐसी फिल्म करनी थीजिसका असर असर समाज पर पड़ें. मैं इस फिल्म के ज़रिये लोगों को कुछ ऐसा देना चाहती हूँ कि वो सोचने पर मजबूर हो जाए. अपने सफ़र के बारे में रिद्धि ने कहा कि मुझे टीवी से बहुत प्यार और सीख मिली है. मैंने साल 2009 में काम करना शुरू किया था और 2020 में एकता मैडम के साथ असुरवेब सीरीज की और अब उनके साथ फिल्म साबरमती रिपोर्टकर रही हूँ. एकता ने कहा कि जितना मुझे नए लोग दे पाएंगेउतना एस्टेब्लिश लोग नहीं दे पाएंगे. मेरे लिए ये 2 पिल्लर की तरह है राशि से सवाल किया गया कि उन्हें इस फिल्म में किस चीज़ ने सबसे ज्यादा अक्ट्रेट किया इसके जवाब में राशि ने कहा कि इस फिल्म में मानवता को दिखाया गया है और इस फिल्म के ज़रिये हम उन 59 लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे है. इस फिल्म को करते वक़्त मुझे डर लग रहा था लेकिन जब मुझे पता चला कि एकता और विक्रांत इस फिल्म में है तो मुझे हिम्मत मिली. मेरे लिए ये 2 पिल्लर की तरह है. अपने रोल के बारे में राशि ने कहा कि उनके लिए रोल काफी चैलेंजिंग था. फिल्म में मैं विक्रांत और रिद्धि के बीच में हूँ. भाषा के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने तेलगुमलयालम और तमिल में काम किया हैमैंने देखा है कि वहां हर किसी को अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व है. राशि ने अपनी तैयारी के बारे बताया कि हमारी राइटिंग बहुत अच्छी है. फिल्म के सीन और डायलॉग बहुत पॉवरफुल है. जैसे एक नया बच्चा कुछ कर गुजरने के लिए आँखों में चमक लिए बाहर निकलता हैठीक वैसे ही मैंने अपने किरदार को बुल्ड किया. आपको बता दें कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. यह फिल्म 27 फरवरी2002 की सुबह घटी घटना, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसीराशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. बालाजी मोशन पिक्चर्सबालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंटद साबरमती रिपोर्टमें विक्रांत मैसीराशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैंजो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूरएकता आर कपूरअमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस हैजिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा. Read More अजय देवगन का "जुबान केसरिया" मीम्स पर मजेदार रिएक्शन मुकेश खन्ना का शक्तिमान फिर लौटेगा, टीज़र हुआ आउट आशुतोष राणा: बॉलीवुड का सबसे खतरनाक विलेन और साहित्य में अवार्ड विजेता Pushpa 2:लीक फोटो में अल्लू अर्जुन-श्रीलीला के गाने पर फैंस हुए क्रेजी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article