Advertisment

ELLE List Awards 2026:  Tamannaah रहीं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Shanaya -Avneet ने बिखेरा जलवा

मुंबई में आयोजित एले लिस्ट अवॉर्ड्स 2026 में फैशन, सिनेमा और एंटरटेनमेंट जगत की नामचीन हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा, वहीं अवॉर्ड्स के जरिए इंडस्ट्री के बेहतरीन टैलेंट को सम्मानित किया गया।

New Update
ELLE List Awards 2026.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुंबई में एले लिस्ट अवॉर्ड्स 2026 (ELLE List Awards 2026) का भव्य आयोजन किया गया, जहां फैशन, सिनेमा और एंटरटेनमेंट जगत की नामचीन हस्तियां एक ही मंच पर नजर आईं. इस खास शाम में स्टाइल, टैलेंट और क्रिएटिविटी का शानदार संगम देखने को मिला. रेड कार्पेट पर उतरे सितारों ने अपने ग्लैमरस लुक और आत्मविश्वास से इवेंट की रौनक बढ़ा दी, वहीं अवॉर्ड्स के जरिए इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. आइये सभी का लुक कैसा था जाने... 

Advertisment

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

अपनी खूबसूरती और ग्रेस के लिए मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस इवेंट में ब्लैक डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आईं. एलिगेंट स्टाइल में तमन्ना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. मिनिमल मेकअप और कॉन्फिडेंट अंदाज़ के साथ उनका यह लुक काफी चर्चा में रहा, जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थीं.

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

शनाया कपूर इस इवेंट में ग्रीन डिज़ाइनर पीस में नजर आईं. बालों में बना हुआ स्लीक बन और मिनिमल मेकअप उनके लुक को बेहद एलिगेंट बना रहा था. उनका यह अंदाज़ इवेंट में फ्रेशनेस और ग्रेस का परफेक्ट मेल लगा.

अवनीत कौर (Avneet Kaur)

अवनीत कौर इस इवेंट में ब्लश पिंक मिनी ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उनका कातिलाना अंदाज़ देखने को मिला. स्टाइलिश आउटफिट, सॉफ्ट मेकअप और कॉन्फिडेंट एटीट्यूड के साथ अवनीत ने अपने लुक से सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लीं.

पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat)

हाल ही में ‘राहु केतु’ में नजर आए पुलकित सम्राट इस इवेंट में ब्लैक स्टाइलिश अवतार में दिखाई दिए. उनका स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक फैंस को खूब पसंद आया और वे हमेशा की तरह हैंडसम लगे.

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी (Prateik Babbar & Priya Banerjee)

अभिनेता प्रतीक बब्बर अपनी पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ इस खास इवेंट में पहुंचे. जहां प्रतीक सिंपल लेकिन क्लासी अंदाज़ में नजर आए, वहीं प्रिया ने स्टाइलिश और एलिगेंट लुक कैरी किया. दोनों की जोड़ी इवेंट में बेहद आकर्षक लगी.

सहेर बंब्बा (Sahher Bambba)

सहेर बंब्बा इस मौके पर स्टाइलिश वाइट ड्रेस में नजर आईं. उनका यह सॉफ्ट और एलिगेंट लुक इवेंट के ग्लैमरस माहौल में अलग ही चमक बिखेरता दिखा.

कुब्रा सैत (Kubbra Sait)

अभिनेत्री, टीवी होस्ट और मॉडल कुब्रा सैत इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं. अपने बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली कुब्रा ने इस बार भी अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.

रोशनी वालिया (Roshni Walia)

रोशनी वालिया ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उनका यह यूथफुल और ट्रेंडी लुक बेहद आकर्षक लग रहा था और उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इसे कैरी किया.

दीया मिर्जा (Dia Mirza)

अभिनेत्री दीया मिर्जा इस इवेंट में ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दीं. उनका सादा लेकिन क्लासी अंदाज़ हमेशा की तरह एलिगेंस और ग्रेस का बेहतरीन उदाहरण पेश करता नजर आया.

अशनुर कौर और अभिषेक बजाज

हाल ही में बिग बॉस में नजर आए अशनुर कौर और अभिषेक बजाज (Ashnoor Kaur And  Abhishek Bajaj) भी इस इवेंट का हिस्सा बने. दोनों ने ही ब्लैक थीम को फॉलो करते हुए शानदार लुक कैरी किया. साथ में नजर आ रही इस जोड़ी ने मीडिया का खास ध्यान खींचा और उनकी कैमिस्ट्री भी चर्चा में रही.

गौरव खन्ना

बिग बॉस के विजेता गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांशा (Akansha Chamola)  के साथ नजर आए. इस दौरान दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. कैमरों के सामने गौरव और आकांशा ने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और साथ में समय बिताते नजर आए. उनकी सादगी और केमिस्ट्री ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींचा.

ये सेलेब्स भी हुए शामिल

इस खास इवेंट में कई और जानी-मानी हस्तियां भी नजर आईं. इनमें कीर्ति शेट्टी (Keerthy Shetty), रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra), कल्याणी प्रियदर्शन (Kalyani Priyadarshan), अहसास चन्ना (Ahsaas Channa), नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama), करण टैकर (Karan Tacker), लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb), कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand), रेवती महुरकर (Revati Mahurkar), साउंडूस मौफकीर (Soundous Moufakir), नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar), श्रेया शर्मा (Shreya Sharma), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar), रजत बेदी (Rajat Bedi), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), शान (Shaan), गुनीत मोंगा अपने पति  के साथ (Guneet Monga) और इशिता राज (Ishita Raj) शामिल रहीं. इन सभी सितारों की मौजूदगी ने इवेंट के ग्लैमर और रौनक को और बढ़ा दिया.


‘एले लिस्ट अवॉर्ड्स 2026’ एक बार फिर साबित करता है कि यह सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि ट्रेंड्स, प्रेरणा और सेलेब्रेशन का उत्सव है.

anupamaa | anupamaa Actor Gaurav Khanna | Anupamaa actor | Anupamaa upcoming episode updates | Rupali Ganguly | Star Plus Show | anupamaa latest updates | Anupamaa drama not present in content

Advertisment
Latest Stories