Advertisment

Rahu Ketu: CBFC ने ‘राहु केतु’ के कुछ सीन पर जताई आपत्ति

ताजा खबर: Rahu Ketu: एक्टर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म ‘राहु केतु’ 16 जनवरी,को थिएटर में रिलीज होगी. वहीं CBFC ने मेकर्स से कुछ बदलाव करने को कहा है.

New Update
Rahu Ketu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rahu Ketu: एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu)  के साथ वापसी कर रहे हैं.  फिल्म 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी. फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने भी मेकर्स से कुछ बदलाव करने को कहा है.

Advertisment

Rahu Ketu Trailer: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की 'राहु-केतु' का ट्रेलर हुआ रिलीज

CBFC ने  राहु केतु में कुछ कट्स का सुझाव दिया

Rahu Ketu

दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने मेकर्स को एक सीन में डायलॉग बदलने का निर्देश दिया. इसके अलावा, पूरी फिल्म राहु केतु में ड्रग सूंघने और सूंघने वाले विज़ुअल्स को सही शॉट्स से बदलने को कहा गया. जहां भी बीच की उंगली दिखाई गई है, वहां छोटी उंगली का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया और सभी शराब के ब्रांड के नाम हटाने को कहा गया. इन बदलावों के अलावा, मेकर्स को फिल्म में इस्तेमाल किए गए संस्कृत श्लोक के लिए एक ऑथेंटिकेशन लेटर जमा करने को कहा गया. एग्जामिनिंग कमिटी ने उन्हें फिल्म में इस्तेमाल किए गए ‘कंतारा’ फिल्म म्यूजिक को बदलने का भी निर्देश दिया.

Disha Patani: सिंगर तलविंदर सिंह को डेट कर रही हैं दिशा पटानी?

राहु और केतु की कहानी क्या हैं?

राहु और केतु, राइटर चुरू लाल की जादुई नोटबुक से पैदा हुए दो अनजान लेकिन प्यारे कैरेक्टर, इसे चालाक मीनू टैक्सी से वापस पाने के लिए एक मुश्किल मिशन पर निकलते हैं. रास्ते में, उन्हें अपनी शुरुआत के बारे में हैरान करने वाले सच पता चलते हैं, वे एक खतरनाक ड्रग माफिया नेटवर्क में फंस जाते हैं, और आखिर में अपनी किस्मत खुद तय कर लेते हैं.

Sarvam Maya OTT: निविन पॉली की 'सर्वम माया' कौन से ओटीटी पर होगी रिलीज?

फिल्म की स्टारकास्ट कौन सी हैं?

वरुण शर्मा राहु के रोल में
पुलकित सम्राट के रोल में
शालिनी पांडे
पीयूष मिश्रा
चंकी पांडे
अमित सियाल
मनु ऋषि चड्डा
सुमित गुलाटी

फिल्म का प्रोडक्शनकब शुरु हुआ?

ज़ी स्टूडियोज़ ने 1 अप्रैल 2025 को फिल्म का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की. फिल्म की शूटिंग 18 जुलाई 2025 को खत्म हुई.

फिल्म की मार्केटिंग कब शुरु हुई?

फिल्म का टीज़र 20 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था. साउंडट्रैक से राजा कुमारी और अभिनव शेखर पर फिल्माया गया गाना "किस्मत की चाबी" 22 दिसंबर, 2025 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्य के नशा मुक्ति अभियान के साथ लॉन्च किया गया.

Shraddha Kapoor Wedding: श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर सिद्धांत कपूर ने दिया रिएक्शन

इस दिन रिलीज फिल्म 'राहु केतु' (Rahu Ketu Release Date)

राहु केतु में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा शालिनी पांडे, पीयूष मिश्रा, चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. जी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस के सपोर्ट में बनी यह फिल्म 16 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. राहु केतु क्या है? (What is Rahu Ketu?)

राहु केतु एक अपकमिंग फिल्म है, जो अपने कंटेंट और कहानी को लेकर चर्चा में बनी हुई है.

Q2. राहु केतु को लेकर CBFC ने क्या कहा है? (What did the CBFC say about Rahu Ketu?)

CBFC ने फिल्म के कुछ सीन में कट्स और बदलाव करने का सुझाव दिया है.

Q3. CBFC ने कट्स क्यों सुझाए हैं? (Why did CBFC suggest cuts?)

सेंसर बोर्ड का मानना है कि कुछ सीन सर्टिफिकेशन गाइडलाइंस के अनुसार संशोधन मांगते हैं.

Q4. क्या राहु केतु की रिलीज़ पर असर पड़ेगा? (Will the cuts affect the film’s release?)

मेकर्स द्वारा सुझाए गए बदलाव किए जाने के बाद फिल्म की रिलीज़ पर ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.

Q5. क्या फिल्म को अभी सर्टिफिकेट मिल गया है? (Has Rahu Ketu received its censor certificate?)

नहीं, फिलहाल फिल्म को अंतिम सर्टिफिकेशन का इंतज़ार है.

Advertisment
Latest Stories