/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/eminent-personalities-of-india-will-get-honorary-doctorate-degree-from-vikramshila-hindi-vidyapeeth-2025-09-15-15-11-37.webp)
Top 50 Indian Icon Award: मुंबई में होने जा रहे "टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड" कार्यक्रम इस वर्ष और भी भव्य होने जा रहा है. बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) द्वारा निर्देशित इस आयोजन में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इसी कड़ी में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने भी कुछ खास शख्सियतों को अपनी प्रतिष्ठित मानक उपाधि से नवाज़ने का निर्णय लिया है.
16 सितंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम Top 50 Indian Icon Award 2025
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/dushyant-pratap-singh-2025-09-15-15-11-52.jpg)
अभिनेत्री उल्का गुप्ता (Ulka Gupta), वित्त विशेषज्ञ श्री परेश बांगर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित भाटी, कॉर्पोरेट एवं आध्यात्मिक गुरु श्री चक्रवर्तुला रमणाचार्य और श्री जयशंकर प्रसाद शुक्ला को विधावाचस्पति (Doctorate Degree) की मानक उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. यह उपाधि उन्हें उनके-अपने क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और समाजहित में किए गए योगदान की मान्यता के रूप में प्रदान की जाएगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/ulka-gupta-2025-09-15-15-12-23.jpg)
कार्यक्रम 16 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर स्वयं मंच से यह सम्मान प्रदान करेंगे. इन हस्तियों को यह सम्मान मिलने से कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह उपाधि न केवल उनके कार्यों की सराहना है बल्कि भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है.
मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/15/ramdas_athawale-2025-09-15-15-14-41.jpg)
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में देश की कई जानी-मानी हस्तियां जिनमें मुख्य रूप से अभिनेत्री मंजरी फड़नीस, एंकर सुनील पांल , पाखी हेगड़े, पदम श्री जसपिदर नरूला, अशोक खोसला, गजेंद्र चौहान, पंकज बैरी, योगेश लखानी, मीत ब्रदर्स, सुगंधा मिश्रा, शुभांगी अत्रे, रामशंकर, समीर सेन, रोमित चौधरी इत्यादि मौजूद रहेंगे.
इस दौरान सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं ने अपनी खुशी व्यक्त की और समाज में सकारात्मक योगदान जारी रखने का संकल्प लिया. वहीं, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर ने सभी सम्मानित हस्तियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. यह अवसर निश्चित रूप से भारतीय समाज और संस्कृति में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा.
Read More
Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर