/mayapuri/media/media_files/2025/03/15/r3rTyvXJF4YllbrGbsvY.jpg)
Legendary actor Deb Mukherjee passes away
Legendary actor Deb Mukherjee passes away: 1960 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) अब हमारे बीच नहीं रहे. शुक्रवार, 14 मार्च (होली के अवसर पर) को उनका निधन हो गया, जो उम्र संबंधित बीमारियों के कारण हुआ. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे- करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और काजोल पहुंचे. देब मुखर्जी का फिल्मी करियर और निजी जीवन बॉलीवुड के इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, और उनकी छवि एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में हमेशा याद रखी जाएगी.
फिल्मी करियर
देब मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘तू ही मेरी जिंदगी’, ‘अधिकार’, ‘दलाल’, ‘एक बार मुस्कुरा दो’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘आंसू बने अंगारे’, ‘हैवान’, ‘अभिनेत्री’, ‘दो आंखें बारह हाथ ’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘किंग अंकल’, और ‘कमीने’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 1983 में मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली के साथ मिलकर ‘कराटे’ फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
नहीं बनना चाहते थे एक्टर
देब मुखर्जी के बारे में एक ये बात कही जाती है कि वे कभी एक्टर बनना नहीं चाहते थे. वे लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान वे इंडिया में छुट्टियाँ मनाने आए और फिर उनकी माँ ने उन्हें वापस जाने नहीं दिया. उसी वक़्त उनके बड़े भाई रोनो मुखर्जी ‘तू ही मेरी ज़िन्दगी’ फिल्म बना रहे थे. 1965 में रिलीज हुई इस फिल्म में देब मुखर्जी, लता सिन्हा और निवेदिता थी. फिल्म की कहानी की बात करे तो इसमें आपको आजादी और प्रेम कहानी का संगम देखने को मिलेगा.
शम्मी कपूर की नकल
देब मुखर्जी के बारे में कहा जाता है कि वैसे तो उन्हें डांस नहीं आता था, लेकिन वे शम्मी कपूर के डांस को काफी हद्द तक कॉपी कर लेते थे.
निजी जीवन
देब मुखर्जी का निजी जीवन काफी दिलचस्प था. वे अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji), जो कि ‘वेक अप सिड’ (Wake Up Sid), ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) और ‘ब्रह्मास्त्र: पहला भाग — शिवा’ (Brahmāstra: Part One – Shiva) जैसी फिल्मों के निर्देशक हैं, के पिता थे. इसके अलावा, वे ‘स्वदेश’ फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर के ससुर भी थे. उनका परिवार बॉलीवुड से जुड़ा हुआ था, उनके भाई जॉय मुखर्जी (Joy Mukherjee) भी अभिनेता थे, और उनके फिल्म निर्माता भाई शोमू मुखर्जी (Shomu Mukherjee) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) से शादी की थी. देब मुखर्जी की भतीजी काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जैसी मशहूर फिल्म अभिनेत्रियाँ हैं.
देब मुखर्जी की दो शादियाँ हुई थीं. पहली पत्नी मनीषा से उनकी एक बेटी सुनीता हुई, जो आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की पत्नी हैं. दूसरी पत्नी अमृत से उनके बेटे अयान हुए, जो बॉलीवुड के फेमस निर्देशक हैं.
किशोर कुमार के भतीजे
देब मुखर्जी के पिता सशाधर मुखर्जी फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे और उन्होंने 1960 में ‘लव इन शिमला’ फिल्म का प्रोडक्शन किया था. वहीं उनकी मां सीतादेवी मुखर्जी थीं, जो मशहूर गायक अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं. इस तरह , देब मुखर्जी किशोर कुमार के भतीजे हुए.
दुर्गा पूजा पंडाल’ का करते थे आयोजन
देब मुखर्जी ने कई सालों तक ‘नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल’ का आयोजन किया, जो मुंबई का सबसे बड़ा दुर्गोत्सव माना जाता है. इस पंडाल में हर साल बड़े स्तर पर महोत्सव का आयोजन होता था, जहां सिनेमा जगत के कई प्रमुख सितारे शामिल होते थे. यह उनके सामाजिक योगदान का महत्वपूर्ण हिस्सा था और उनका यह प्रयास हमेशा याद किया जाएगा. अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वे लगभग ₹30 से ₹50 करोड़ तक बताई जाती है.
22 नवंबर 1941 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे अभिनेता देब मुखर्जी अब दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. वे अपने काम और विरासत के जरिए दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Alia Bhatt Birthday:19 की उम्र में शुरुआत, आज बॉलीवुड की सुपरस्टार
Aamir Khan Girlfriend:Aamir Khan ने कबूला Gauri संग रिश्ता, 25 साल की दोस्ती बनी प्यार
SRK की ‘King’ में होगा बड़ा कैमियो, Deepika Padukone या Kareena Kapoor में से कौन होंगी शामिल?
Maine Pyar Kiya फेम Bhagyashree के साथ बड़ा हादसा, माथे पर आए गंभीर जख्म, देखे यहां