/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/rashmika-2025-12-18-11-51-43.jpg)
फिल्मों और शूटिंग की भागदौड़ भरी दुनिया से थोड़ा सा ब्रेक लेकर जब कोई स्टार अपने दिल के करीब लोगों के साथ वक्त बिताए, तो वो पल अपने आप खास बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा हाल ही में देखने को मिला जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अचानक श्रीलंका की खूबसूरत वादियों में अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, फैन्स के बीच हलचल मच गई और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
![]()
रश्मिका मंदाना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर श्रीलंका ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में रश्मिका अपने दोस्तों के साथ कभी समंदर किनारे मस्ती करती दिख रही हैं, तो कहीं ऐतिहासिक किलों और खूबसूरत लोकेशंस पर घूमती नजर आ रही हैं। कहीं हाथ में नारियल पानी है, तो कहीं कॉकटेल्स के साथ रिलैक्स करती हुई हंसती दिखाई दे रही है । साफ दिख रहा है कि रश्मिका का अपने गर्ल गैंग के साथ यह मनोरंजक ट्रिप, सिर्फ घूमने का एक बहाना नहीं, बल्कि दिल से जीने का मौका था।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/rashmika-mandanna-1-1-1-2025-12-18-11-53-29.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/rashmika-mandanna-on-her-all-girls-trip-v0-6emm23v43p7g1-2025-12-18-11-53-48.png)
इन तस्वीरों में रश्मिका की कुछ सोलो तस्वीरें भी हैं, जिनमें वह पीले रंग की हल्की सी ड्रेस में बीच पर टहलती दिख रही हैं। चेहरे पर सुकून है, आंखों में चमक और अंदाज़ एकदम फ्रेश। ऐसा लग रहा है मानो काम के बोझ से कुछ दिन के लिए आज़ादी मिल गई हो।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/dec/rashmikamandannathhhhhhhh1765952286-625815.jpg)
हालांकि रश्मिका ने अपनी पोस्ट में कहीं भी इस ट्रिप को लेकर शादी या बैचलरेट का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन फैन्स कहां मानने वाले थे? कमेंट सेक्शन में लोग लगातार यही पूछते दिखे कि क्या यह उनकी बैचलरेट ट्रिप है। बैचलरेट, यानी शादी से पहले के अंतिम वाले कुँवारे दिन। किसी ने लिखा कि सच बताओ, यह शादी से पहले वाली ट्रिप तो नहीं। किसी और ने कहा कि शादी से पहले गर्ल्स के साथ ऐसी ट्रिप हर लड़की का सपना होता है।
![]()
दरअसल, पिछले कुछ समय से रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी डेट्स को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है और इंडस्ट्री के गलियारों में यह खबर भी उड़ रही है कि अगले साल फरवरी में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन फैंस अपनी कल्पनाओं में शादी की तस्वीरें तक बना चुके हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/sep/vijaydeverakondaandrashmikamandanna11756892858-689572.jpg)
इस ट्रिप की एक और खास बात यह है कि रश्मिका ने साफ लिखा कि उन्हें सिर्फ दो दिन का ही ब्रेक मिला था, लेकिन उन्होंने उसी छोटे से वक्त में अपनी गर्ल्स के साथ यादगार पल बना लिए। यह बात लोगों को बहुत पसंद आई। कई फैन्स ने लिखा कि इतना व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद पुराने दोस्तों के लिए वक्त निकालना बहुत बड़ी बात है।
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/01/20250125060236_Rashmika-Mandanna-says-its-the-people-around-her-who-help-her-stay-grounded-543348.jpg)
काम की बात करें तो रश्मिका इन दिनों अपने करियर के सबसे मजबूत दौर में हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले महीनों में भी उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। ऐसे में यह छोटा सा ब्रेक उनके लिए नई ऊर्जा लेकर आया होगा।
इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो रश्मिका न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि अपने व्यवहार और सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। यही वजह है कि उनकी हर छोटी खुशी भी लोगों को अपनी सी लगती है। उनकी श्रीलंका ट्रिप की तस्वीरों में भी कोई दिखावा नहीं, बस दोस्ती, मस्ती, हंसी खुशी और सुकून नजर आता है।
Also Read: Aditya Dhar की सबसे बड़ी ताकत, प्रेरणा और सौभाग्य है पत्नी Yami Gautam
श्रीलंका वैसे भी इन दिनों सेलेब्रिटीज़ के बीच पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। खूबसूरत बीच, शांत माहौल और शानदार रिसॉर्ट्स लोगों को खींच रहे हैं। रश्मिका की यह ट्रिप भी उसी ट्रेंड का हिस्सा लगती है, जहां लोग काम से दूर जाकर खुद के लिए वक्त निकालना चाहते हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/20251216182201_rashmika-mandann-shares-pics-from-her-trip-1-2025-12-18-11-59-59.jpeg)
आखिर में चाहे यह बैचलरेट ट्रिप हो या सिर्फ एक सिंपल गर्ल्स गेटअवे, इतना तो साफ है कि रश्मिका मंदाना ने अपने इन पलों को दिल से जिया है। और शायद यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें फैन्स के दिल को भी छू गईं। कभी-कभी जिंदगी में ऐसे ही पॉज़िटिव और सुकून भरे पल सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, चाहे वो किसी शादी से जुड़े हों या सिर्फ दोस्ती की खुशी से।
FAQ
Rashmika Mandanna | actress Rashmika Mandanna | actress rashmika mandanna photos | Sri Lanka Vacation | Girl Gang Trip | Celebrity Holiday | Social Media | Bollywood Actress not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)