/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/movie-23-2025-11-14-15-28-29.jpg)
हाल ही में फिल्म अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को देश के चर्चित और लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ (Aap ki Adalat) में देखा गया. जहाँ शो के होस्ट रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने उनसे कई सवाल किये, यह सवाल उनके फ़िल्मी करियर और निजी ज़िंदगी से जुड़े थे. वे इस शो में अपनी फिल्म ‘120 बहादुर’ (120 Bahadur) के चलते आए थे. यह फिल्म 1962 की भारत चीन की सबसे चर्चित लड़ाई पर बनी है, जहां पराक्रमी मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 120 बहादुर फौजियों ने अपनी जान पर खेलकर चीन के 3000 सैनिकों को शिकस्त दी थी. पेश है इन बातचीत के मुख्य अंश..... (Farhan Akhtar Aap Ki Adalat appearance)
![]()
‘आप की अदालत’ में जब रजत शर्मा ने फरहान से पूछा कि , “समाज की तरफ़ से शिकायत आई थी कि फिल्म में फोकस सिर्फ मेजर शैतान सिंह भाटी पर किया गया है और बाकी 120 बहादुर सैनिकों को नज़रअंदाज़ किया गया है,” तो फरहान अख्तर ने अपने जवाब में कहा, “सर, मेरा जवाब हमेशा यही रहा है कि अगर मैं सिर्फ मेजर शैतान सिंह भाटी पर फिल्म बनाना चाहता, तो इसका नाम ‘शैतान सिंह’ रख देता. वो सबसे आसान बात होती. तब किसी को कोई विवाद नहीं होता, सब कहते कि शैतान सिंह जी पर फिल्म बन रही है. लेकिन ये फिल्म पूरी कंपनी के बारे में है. इसलिए इसका नाम हमने ‘120 बहादुर’ रखा है. क्योंकि उस युद्ध को जीतने में बाकी जवानों का योगदान भी उतना ही बड़ा था जितना उनका.” (Farhan Akhtar interview with Rajat Sharma)
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/newbucket/355_-/2025/11/farhan-akhtar-aap-ki-adalat-and-on-ladakh-1762621123-902835.webp)
इस दौरान फरहान ने हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर का ज़िक्र करते हुए एक दमदार डायलॉग के बारे में बताया, जो अहीर सैनिकों की भावना को बखूबी दिखाता है, 'अहीर हैं हम, प्यार से मांगोगे तो जान भी दे देंगे, लेकिन देश पर बात आई तो एक तो क्या, सौ की जान ले भी लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ‘120 बहादुर’ किसी एक हीरो की बायोपिक नहीं है, बल्कि यह सामूहिक बलिदान को समर्पित एक श्रद्धांजलि है, जो हर उस सैनिक का सम्मान करती है जिसने बर्फ से जमी उस जंग के मैदान में अटल हिम्मत के साथ डटकर मुकाबला किया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/news/full218126-175985.jpg)
शेयर किया लक्ष्य का किस्सा
2004 में 'लक्ष्य' (Lakshya) और अब '120 बहादुर' बनाने के बाद से लद्दाख में आए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर फरहान अख्तर ने जवाब देते हेउ कहा, “इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड कनेक्टिविटी में बहुत बदलाव आया है. 'लक्ष्य' की शूटिंग के दौरान सेलफोन नहीं थे और हमें एक ही PCO के बाहर लाइन में लगना पड़ता था. सिर्फ बच्चन साहब के पास सैटेलाइट फोन था, लेकिन एक चीज नहीं बदली है . लद्दाख के लोगों की मेहमाननवाजी यानी मेहमानों का आदर-सत्कार या स्वागत करना और प्यार.” (120 Bahadur movie details)
/mayapuri/media/post_attachments/trvjnlvd54cb1-663842.png)
![]()
बिग बी को अभिनय सिखाने पर दी सफाई
‘लक्ष्य’ के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अभिनय ‘सिखाने’ की कोशिश के बारे में पूछे जाने पर, जबकि वह पहली बार निर्देशक बने थे, फरहान ने कहा कि उनका ऐसा कभी इरादा नहीं था. उन्होंने बताया कि यह एक सैन्य छावनी में शूटिंग का पहला दिन था, और एक युवा, पहली बार निर्देशक होने के नाते, वह खुद को सैन्य जीवन से जुड़े अनुशासन से परिचित कराने की कोशिश कर रहे थे.उन्होंने याद किया कि वहाँ सब कुछ इतना समय-आधारित था कि उनके पास अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय से आगे जाने की आज़ादी नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि इस सब के कारण उन्हें बिना किसी देरी या रुकावट के समय पर शूटिंग पूरी करने की चिंता थी ताकि उन्हें दोबारा अनुमति न लेनी पड़े.फरहान ने सेट पर बिग बी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, “यह उनका पहला दिन था और वह अपनी परफॉर्मेंस को पूरा करने में समय ले रहे थे. और मेरी तरफ से मैं बस यही सोच रहा था कि मुझ पर बहुत दबाव है, इसलिए अगर मैं उनसे एक कमरे में जाकर बात करूँ कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही, या मैं उन्हें समझने में मदद कर सकूँ, तो आगे से हम सेट पर कुशल बने रहेंगे.”'
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMDkxYjQ5ZmUtYThjZS00YjcxLWFmOTAtYjBlYjNlYzMzZmVmXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-983077.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/08/farhan-lakshya-1-2024-08-98d33043bdb16f189a742603b43daf88-952893.jpg)
उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत संभव है कि मेरा यह उत्साह उन्हें पसंद न आया हो, कि एक युवा निर्देशक उनसे कह रहा हो कि अगर कोई समस्या है, तो बात करते हैं. इससे उन्हें ठेस पहुँच सकती थी. इसलिए मुझे बाद में समझ आया कि उन्हें बुरा लगा होगा और मैंने इसके लिए उनसे माफ़ी भी माँगी; और जैसा कि मैंने कहा, मेरा इरादा यह नहीं था, बस इतना था कि हम जो भी कर रहे थे, अगर हम उसकी गति बढ़ा सकें तो बेहतर होगा.” (1962 India-China war movie 120 Bahadur)
'दिल चाहता है' के बारे में बताया
फरहान अख्तर ने फिल्म 'दिल चाहता है' का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म में लीड रोल में आमिर खान (Aamir Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) थे. इस इंटरव्यू में फरहान ने खुलासा किया कि इस फिल्म में आमिर को कास्ट करने के लिए उन्हें आठ महीने तक इंतजार करना पड़ा था. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की मजेदार वजह भी बताई. फरहान ने बताया कि उन्होंने आमिर के फैसले का महीनों इंतजार करने के बाद, उनके घर की वीडियो डोरबेल के जरिए पूरी स्क्रिप्ट पढ़कर सुनाई. उन्होंने कहा, “फिर मैं उनके घर गया और उनके गेट के बाहर खड़े होकर वीडियो डोरबेल के जरिए पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने लगा. आखिरकार आमिर मान गए. जब मैंने उन्हें स्क्रिप्ट दी थी, तो उसमें डायलॉग इंग्लिश में लिखे थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे यह फिल्म इंग्लिश में बनानी चाहिए, लेकिन मैंने कहा कि मैं हिंदी डायलॉग के साथ वापस आऊंगा.” फिल्म पर दोबारा काम करने के बाद भी, आमिर ने और समय मांगा- जिससे फरहान का इंतजार आठ महीने लंबा हो गया.
/mayapuri/media/post_attachments/2024/03/MixCollage-21-Mar-2024-11-45-AM-5256-325285.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/I/71ZWyyGleZL._UF1000,1000_QL80_-185951.jpg)
इस मौके पर फरहान ने यह भी बताया कि उनके पिता जावेद अख्तर ने आमिर को पर्सनली फोन करके फिल्म में काम करने को कहने का सोचा था. इस बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा, “आमिर ने मेरे पिता से कहा था कि अच्छा हुआ कि आपने मुझे फोन नहीं किया, क्योंकि अगर आप फोन करते, तो शायद मैं फरहान से नहीं मिल पाता. मैं देखना चाहता था कि वो मुझे फिल्म में चाहते हैं, और वो मेरा इंतजार करने को तैयार हैं. मैं उनके दृढ़ संकल्प को परखना चाहता था.”
![]()
आपको बता दें 'दिल चाहता है' साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और इस क्लासिक कल्ट फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे.
मिल्खा सिंह के बारे में बताया
इस दौरान फरहान ने अपनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' (Bhaag Milkha Bhaag) करते समय 'द फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के बारे में दिलचस्प बातें बताईं. उन्होंने कहा, “17 साल के स्प्रिंटर का रोल करना एक चैलेंजिंग काम था. मैंने इस रोल के लिए मुंबई के प्रियदर्शिनी पार्क में 400 मीटर के ट्रैक पर 8 महीने प्रैक्टिस की. उस ट्रैक पर पुलिस, वेस्टर्न रेलवे, नेवी के एथलीट प्रैक्टिस करते थे. एक दिन मिल्खा सिंह आए. उन्होंने लगभग दो घंटे तक हर एथलीट से बात की. यह बहुत शानदार अनुभव था. मुझे धीरे-धीरे समझ आया कि मुझे कैसे यह रोल निभाना है, जब वह मुझसे मिले तो उन्होंने कहा, चलो ट्रैक पर जॉगिंग करते हैं. साथ में बात भी करेंगे. 70 साल से ज्यादा उम्र के आदमी में भी 17 साल के एथलीट जैसा जोश था. तब मैंने सोचा कि मैं तीस साल की उम्र में यह रोल क्यों नहीं कर सकता.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2014/08/the-flying-sikh-pic-115082.jpg?w=584)
फरहान ने यह भी कहा कि जब हम चंडीगढ़ गए तो मिल्खा सिंह ने मुझे वो जूते गिफ्ट किए जो उन्होंने रोम ओलंपिक्स में पहने थे. उन्होंने कहा, “एक दिलचस्प घटना हुई. फिल्म में एक ऑस्ट्रेलियन लड़की के साथ एक रोमांटिक सीन था. हमने मिल्खा जी से पूछा कि क्या उन्हें इस रोमांटिक सीन पर कोई आपत्ति है. मिल्खा जी शरमा गए. उनका चेहरा लाल हो गया, लेकिन आंटी जी (उनकी पत्नी) ने कहा, नहीं नहीं, आप दिखाइए, इनके तो इतने सारे अफेयर्स थे, हमारे मिलने से पहले. ये अपने जवानी के दिनों में दिलों की धड़कन थे.” (Farhan Akhtar patriotic film 120 Bahadur)
/mayapuri/media/post_attachments/media/farhan_3-893171.jpg)
रोमांटिक सीन के बारे में बताया
फिल्म के रोमांटिक सीन के बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा, “फिल्म में एक ऑस्ट्रेलियन लड़की के साथ एक रोमांटिक सीन था. हमने मिल्खा जी से पूछा कि क्या उन्हें इस रोमांटिक सीन पर कोई आपत्ति है. मिल्खा जी शरमा गए. उनका चेहरा लाल हो गया, लेकिन आंटी जी (उनकी पत्नी) ने कहा, “नहीं नहीं, आप दिखाइए, इनके तो इतने सारे अफेयर्स थे, हमारे मिलने से पहले. ये अपने जवानी के दिनों में दिलों की धड़कन थे.”
/mayapuri/media/post_attachments/2015/12/wazir-actress-759-296605.jpg?w=414)
मिल्खा सिंह आख़िरी बार यह कहा
इसके बाद उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब मिल्खा सिंह (Milkha Singh) कोविड की वजह से चंडीगढ़ के एक हॉस्पिटल में थे, उन दिनों के बारे में पूछे जाने पर फरहान इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा, “उनकी बेटी ने मुझे मुंबई फोन किया और कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि उनके पिता आखिरी स्टेज पर हैं. मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि वह फोन अपने पापा को दें. मैंने मिल्खा जी से आखिरी बार फोन पर बात की. मैंने उन्हें उनके आखिरी पल में कहा था कि मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा और आगे कहा कि वे मेरे लिए पिता समान थे.”
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202106/202625129_1066368757229338_728_1200x768-944530.jpeg?size=690:388)
फरहान को पसंद है ‘डॉन’
इस बातचीत में फरहान ने बताया कि 'मुझे फिल्म डॉन (Don) काफी पसंद थी. ये एक ऐसी कहानी थी जो मुझे उत्साहित करती थी. इसके चलते मैंने इसे बनाने का फैसला लिया था.' आपको बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन’ में किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वाली डॉन की ही तरह पॉपुलर हुई थी. इतना ही नहीं ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjBmOTg2NTgtZTc2Mi00ZWRhLTkzMWQtMDI0YThhZTcyMzYwXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-653580.jpg)
जब फरहान ने गिराया श्रीदेवी को
इसके बाद जब फरहान से पूछा कि उन्होंने श्रीदेवी को क्यों गिराया तो फरहान ने जवाब दिया, “मैं कौन होता हूं श्रीदेवी जी को गिराने वाला? मैं एक असिस्टेंट कैमरामैन था. मैं सातवां या आठवां कैमरामैन था. मेन कैमरामैन मनमोहन या मंजीत थे, जो क्रेन पर बैठकर अपने व्यूफाइंडर से देख रहे थे. सीन यह था कि श्रीदेवी जी को एक बुरी खबर मिलती है और वह फ्रस्ट्रेशन में डांस करना शुरू कर देती हैं. उन्होंने पहले कोरियोग्राफर सरोज जी (खान) से बात की. चीफ़ कैमरामैन ने मुझे बताया कि फर्श पर कुछ चमक रहा है. मैं एक बाल्टी पानी और कपड़ा लेकर उस जगह को सुखाने गया. अचानक, श्रीदेवी जी आगे आईं, उनका पैर फिसल गया और ठीक मेरे सामने गिर गईं.' फरहान अख्तर ने आगे बताया कि श्रीदेवी जी के गिरते ही वहां, सन्नाटा छा गया. पिन ड्रॉप साइलेंस. मुझे लगा कि फिल्मों में मेरा करियर खत्म हो गया. मैं श्रीदेवी जी का शुक्रगुजार हूं, वह अचानक हंसने लगीं और जब दूसरों ने उन्हें हंसते देखा तो वे भी उनके साथ जोर-जोर से हंसने लगे. यह श्रीदेवी जी की वजह से ही है कि मैं आज यहां 'आप की अदालत' में बैठा हूं.”
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/nov/sridfa-1762759899063_d-192850.png)
पिता जावेद अख्तर संग रिश्ते पर कहा
इस कार्यक्रम में फरहान ने पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) संग रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने बताया कि वे अपने पिता के काफी करीब हैं. लेकिन इसके बावजूद भी अपने पिता से हिंदी में बात करने से घबराते हैं. फरहान बताते हैं, “मैं कोशिश करता हूं कि अपने पिता से अंग्रेजी में बात करूं. क्योंकि मुझे डर लगता है कि कहीं उनके सामने कोई गलती नहीं कर दूं. हालंकि उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा तलफ्फुस अच्छा है और तुम हिंदी में क्यों नहीं बात करते. लेकिन मैं काफी सहमा रहता हूं क्योंकि भाषा पर जो उनकी पकड़ है वो कमाल है.”
/mayapuri/media/post_attachments/2024/09/Javed-Akhtar-2-890521.jpg)
जब उनसे पूछा गया कि 'आपके पास जावेद अख्तर साहब हैं, फिर भी आप उनकी मदद क्यों नहीं लेते? आप कहते हैं उनके लिरिक्स आपको पसंद नहीं आते, लेकिन ‘दिल चाहता है’ में गाने खुद गाए?' तो फरहान ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन क्रिएटिवली वह अलग रास्ता चुनते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/i-am-happy-he-has-opinions-javed-akhtar-claps-back-at-lucky-alis-jibe--exclusive-101924589-16x9_0-115891.jpg?VersionId=2WBEiWfyu04JYdj6WdncGkPDaW1O__pD&size=690:388)
आपको बता दें कि फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज की तैयारी कर रहे है. ये फिल्म भारतीय सेना के जांबाज जवानों की वीरगाथा की कहानी है जो चीनी सैनिकों को तिनकों की तरह रौंदकर इतिहास रच चुके हैं.
![]()
FAQ
प्रश्न 1: फरहान अख्तर हाल ही में किस शो में नजर आए?
फरहान अख्तर हाल ही में लोकप्रिय शो आप की अदालत में दिखाई दिए।
प्रश्न 2: शो में उनसे किस विषय पर सवाल पूछे गए?
होस्ट रजत शर्मा ने उनसे उनके फिल्मी करियर और निजी ज़िंदगी से जुड़े सवाल किए।
प्रश्न 3: फरहान अख्तर शो में किस फिल्म के चलते आए थे?
वे अपनी फिल्म 120 बहादुर के प्रमोशन के लिए शो में आए थे।
प्रश्न 4: ‘120 बहादुर’ फिल्म किस पर आधारित है?
यह फिल्म 1962 की भारत-चीन युद्ध की प्रसिद्ध लड़ाई पर आधारित है, जिसमें मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 120 बहादुर सैनिकों ने चीन के 3000 सैनिकों को मात दी थी।
प्रश्न 5: शो में बातचीत के मुख्य अंश क्या थे?
शो में फरहान ने अपनी फिल्म की कहानी, अपने अनुभव और देशभक्ति से जुड़े विचार साझा किए।
प्रश्न 6: फरहान अख्तर ने अपने करियर के बारे में क्या बताया?
उन्होंने अपने बहुमुखी करियर, फिल्म निर्माण और सिंगिंग के अनुभव के बारे में विस्तार से बात की।
: Farhan Akhtar and Shibani Dandekars wedding party | Farhan Akhtar and Shibani Dandekar | And Farhan Akhtar | don 3 farhan akhtar new movie | farhan akhtar Begin Again remake | Farhan Akhtar and Zoya Akhtar | Akshay Kumar in Aap Ki Adalat | 120 Bahadur -MUSIC ALBUM LAUNCH | 120 Bahadur -MUSIC ALBUM LAUNCH | FARHAN AKHTAR | SHIBANI | JAVED AKHTAR | RAASHI KHANNA | SUKVINDER | 120 Bahadur Official Teaser Launch | 120 Bahadur | Official Music Album Launch | kartik aaryan rajat sharma not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)