/mayapuri/media/media_files/2025/07/08/aap-jaisa-koi-special-screening-2025-07-08-14-55-58.jpeg)
मंगवार, 7 जुलाई को मुंबई में एक्टर आर माधवन (R. Madhavan) और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'आप जैसा कोई' (Aap Jaisa Koi) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. इस फिल्म स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में शामिल हुआ, आइये जानते हैं.
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh)
अपनी आने वाली फिल्म 'आप जैसा कोई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फातिमा ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची. इस दौरान उन्होंने पोनिटेल लुक लिया था और हैवी इयररिंग्स पहने थे.
आर माधवन (R. Madhavan)
फिल्म एक्टर आर माधवन 'आप जैसा कोई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लू शर्ट ब्लैक पैंट में पहुंचे.
निमित दास (Namit Das)
निमित दास, जो इस फिल्म में अहम भूमिका में है, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शर्ट- पैंट और ब्लू ब्लेजर पहने देखे गये.
निर्देशक विवेक सोनी (Vivek Soni)
'आप जैसा कोई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्देशक विवेक सोनी भी शामिल हुए.
भाग्यश्री (Bhagyashree)
फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री इस स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने बेटे और एक्टर अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) के साथ पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ब्लू डिज़ाइनर वनशोल्डर जंपसूट पहना था.
आयरा खान और नुपुर शिखरे
रोमांटिक फिल्म 'आप जैसा कोई' (Aap Jaisa Koi) की स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नुपुर शिखरे भी शामिल हुए.
सोफी चौधरी (Sophie Choudry)
सोफी चौधरी भी 'आप जैसा कोई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखी गयी. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टूयूब टॉप और पैंट पहनी थी.
रोहित सराफ
एक्टर रोहित सराफ इस स्क्रीनिंग में सफ़ेद शर्ट और ब्लू जींस में पहुंचे थे.
प्रतिभा रांता (Pratibha Ranta)
'आप जैसा कोई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में ‘लापता लेडिस’ फेम प्रतिभा रांता को वाइट टॉप और डैनिम मिनी स्कर्ट में देखा गया.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)
इस दौरान रिया चक्रवर्ती ब्लैक ट्यूब टॉप, ब्लेजर और जींस पहने दिखाई दी.
नकुल मेहता (Nakuul Mehta)
इस मौके पर टीवी एक्टर नकुल मेहता को उनकी पत्नी जानकी पारेख के साथ देखा गया.
इस फ़िल्मी सेलेब्स ले अलावा ‘आप जैसा कोई’ की स्क्रीनिंग में ‘कॉल मी बे’ के विहान समत (Vihaan Samat), अंगद बेदी (Angad Bedi) और विशाल जेठवा सहित कई लोग शामिल हुए. आपको बात दें कि ‘आप जैसा कोई’ का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई, 2025 को होगा. फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत किया है.
Read More
Kajol ने फिल्म 'Kuch Kuch Hota Hai' की आलोचना पर दिया बयान, कहा-'हमारे वक्त के लिए सही थी'
War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!
Tags : Aap Jaisa Koi film | aap jaisa koi movie Review | Aap Jaisa Koi Special Screening | Aap Jaisa Koi Trailer | Aap Jaisa Koi Trailer Launch | Aap Jaisa Koi Trailer Netflix | Many Celebs Attend SCREENING OF AAP JAISA KOI | Many Celebs Attend SCREENING OF NETFLIX AAP JAISA KOI | Song Aap Jaisa Koi