/mayapuri/media/media_files/2025/10/16/devendra-fadnavis-and-akshay-kumar-at-ficci-frames-2025-2025-10-16-10-44-38.jpg)
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को मुंबई में आयोजित फिक्की फ्रेम्स 2025 (FICCI Frames 2025) के 25वें संस्करण के उद्घाटन सत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक जीवंत और रोचक बातचीत के साथ मंच पर सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस सत्र में नागपुर के मशहूर संतरे को खाने के अनोखे अंदाज, मराठी फिल्म उद्योग को सशक्त बनाने, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने, मुंबई फिल्म सिटी के विस्तार और महाराष्ट्र पुलिस के जूतों में सुधार पर चर्चा हुई. साथ ही, अक्षय कुमार ने अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ में नकारात्मक किरदार के बारे में मुख्यमंत्री से राय माँगी. (Devendra Fadnavis and Akshay Kumar conversation at FICCI Frames 2025)
ऐसे खाते है फडणवीस संतरा
‘फिक्की फ्रेम्स’ 2025 (FICCI Frames 25th Edition) के 25वें संस्करण की शुरुआत मनोरंजक और हल्के-फुल्के संवाद के साथ हुई. जहाँ अक्षय कुमार ने मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपने चिर-परिचित अंदाज में ऐसा सवाल पूछा, जिसने दर्शकों को हंसी से ‘लोटपोट’ कर दिया. उन्होंने अपनी मशहूर “आम वाला सवाल” की याद ताजा करते हुए कहा, “पहली बार मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से पूछा था कि आप आम कैसे खाते हैं, तो लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था. लेकिन, सर, मैं तो सुधरने से रहा! (Maharashtra CM Devendra Fadnavis at FICCI Frames 2025 Mumbai)
इस बार अक्षय ने खुद को हल्का-सा कटाक्ष करते हुए फडणवीस से पूछा, “आप नागपुर से हैं, और नागपुर अपने संतरों के लिए मशहूर है. तो बताइए, सर, आप संतरा कैसे खाते हैं—छीलकर या जूसर में डालकर?” मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुस्कान के साथ जवाब दिया, “मुझे संतरे बहुत भाते हैं, लेकिन मैं आपको नागपुर का देसी अंदाज बताता हूँ. संतरे को बिना छीले बीच से दो हिस्सों में काट लीजिए, ऊपर हल्का-सा नमक डाले, और फिर आम की तरह चूस लीजिए. यह खट्टा-मीठा स्वाद मजा दोगुना कर देता है.” यह सुनते ही अक्षय ने कहा, “यह तो कमाल का तरीका है! इसे मैं जरूर आजमाऊंगा!” (Akshay Kumar funny question to Fadnavis about Nagpur oranges)
‘नायक’ ने छोड़ी फडणवीस पर छाप
जब अक्षय ने पूछा, “कोई ऐसी फिल्म है, जिसने आपके दिल पर गहरी छाप छोड़ी हो?”, तो मुख्यमंत्री फडणवीस ने जवाब दिया, देखिए, पहले तो यह कहना चाहूंगा कि फिल्में हमें एक लीडर के तौर पर नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर प्रभावित करती हैं. कई फिल्में हैं जिन्होंने मुझे इंसानी तौर पर छुआ है. लेकिन अगर राजनीति की बात करें तो एक फिल्म है जिसने मुझे जितना प्रभावित किया, उतना ही मुश्किल में भी डाल दिया और वो है ‘नायक’ (Nayak: The Real Hero). ‘नायक’ में अनिल कपूर (Anil Kapoor) एक दिन के मुख्यमंत्री बनकर इतने सारे काम कर जाते हैं कि जब भी मैं कहीं जाता हूँ तो लोग कहते हैं, ‘फडणवीस जी, नायक जैसा काम करो.’ मुझे तो एक बार अनिल कपूर जी से कहना पड़ा कि आपने ‘नायक’ बनकर हमें ‘नालायक’ बना दिया! लोगों को लगता है कि एक दिन में सारी दुनिया बदल सकती है. लेकिन उस फिल्म ने एक बेंचमार्क जरूर सेट किया है.” (Unique way to eat Nagpur oranges by Devendra Fadnavis)
फडणवीस ने आगे कहा कि फिल्में उनकी संवेदनाओं और मानवीय भावनाओं को ताज़ा रखती हैं. राजनीति जैसे क्षेत्र में जहां भावनाएं कई बार धीमी पड़ जाती हैं, वहां फिल्में मुझे फिर से एक आम इंसान की तरह सोचने और महसूस करने में मदद करती हैं,
फिल्म सिटी का होगा विस्तार
‘फिक्की फ्रेम्स 2025’ में मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र की विरासत की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह मनोरंजन की सही राजधानी है. महाराष्ट्र में न केवल एक फिल्म इकोसिस्टम है, बल्कि जीवंतता भी है और ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने सिनेमा को जिया है. सभी चीजें राज्य में मौजूद हैं और यही वह चीज है जिसे मैं किसी अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो के सामने रखना चाहूंगा.
इस मौके पर सीएम ने मुंबई फिल्म सिटी के विस्तार के अपने नजरिये को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि मैं फिल्म सिटी और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करना चाहता था. हमने बहुत सारी योजनाएं बनाईं और फिल्म जगत से भी बात की. लेकिन हम इसे ठीक से लागू नहीं कर पाए. लेकिन मैंने इसे विश्व स्तरीय वातावरण में बदलने का फैसला किया है.
साइबर क्राइम पर सीएम ने कहा
इस कार्यक्रम में अक्षय और सीएम फडणवीस ने साइबर अपराध जैसे गंभीर विषय पर भी बात की. जहाँ देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरा मानना है कि साइबर अपराध के मुद्दे पर और फिल्में बननी चाहिए. जहां तक स्ट्रीट क्राइम की बात है, तो उसे फिल्मों में कॉपी किया गया था, लेकिन साइबर क्राइम ने सिस्टम में घुसपैठ कर ली है. इसने हमारे सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मुझे लगता है कि हमारे फिल्मी नायकों को इस अपराध के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. हमारे पुलिस बल को भी नई दिशा मिल रही है. डीपफेक, डिजिटल अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी, जबरन वसूली और अन्य मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री को अभी इसे और भी अच्छे से दिखाना अभी बाकी है. (Akshay Kumar’s upcoming thriller film Haiwan negative role)
‘हैवान’ पर मांगी राय
इस दौरान अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हैवान’ पर मुख्यमंत्री से राय माँगी. उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं, जिसमें नेगेटिव रोल निभा रहा हूं. मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं. फिल्म का नाम ‘हैवान’ है. लेकिन अंत में मैं हार जाता हूं. ‘हैवान’ हार जाता है. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा, “हां, आपको यह रोल जरूर करना चाहिए. आप जैसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर को हर तरह के रोल निभाने चाहिए. आखिरकार, एक कलाकार की उपलब्धि क्या है? जिन फिल्मों में खलनायक हार जाता है, उनमें भी किरदार अक्सर नायक से ज्यादा असर छोड़ता है. यही क्रिएटिविटी है. लेकिन हीरो के तौर पर आप और फिल्में करते रहिए.”
अक्षय ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “मुझे एक नेगेटिव रोल निभाने का मन था, इसलिए मैं ‘हैवान’ कर रहा हूं. ज्यादातर मैं फिल्म में हीरो के रोल ही निभाता हूं.” आपको बता दें कि अक्षय की ‘हैवान’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें 17 साल बाद वह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ नजर आयेंगे. (Akshay Kumar and Devendra Fadnavis talk about cybercrime awareness)
अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र पुलिस के भारी जूतों में भी सुधार की गुजारिश की. जिसपर फडणवीस ने उन्हें इसपर गौर करने को आश्वाशन दिया. कार्यक्रम में इन सवालों के अलावा मुंबई मेट्रो और राजनीति से जुड़े कुछ हल्के-फुल्के सवाल भी पूछे गए जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने बढ़ी सहजता से दिया.
Read More
FAQ
प्रश्न 1. फिक्की फ्रेम्स 2025 क्या है?
उत्तर: फिक्की फ्रेम्स 2025, भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग का प्रमुख वार्षिक सम्मेलन है, जिसे फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य रचनात्मक उद्योग में विकास और नवाचार को बढ़ावा देना है।
प्रश्न 2. फिक्की फ्रेम्स 2025 कब और कहाँ आयोजित हुआ?
उत्तर: यह आयोजन मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को मुंबई में हुआ। यह फिक्की फ्रेम्स सम्मेलन का 25वां संस्करण था।
प्रश्न 3. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कौन थे?
उत्तर: उद्घाटन सत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक साथ मंच साझा किया और जीवंत बातचीत से दर्शकों का दिल जीता।
प्रश्न 4. सत्र में किन विषयों पर चर्चा हुई?
उत्तर: इस सत्र में मराठी फिल्म उद्योग को सशक्त बनाने, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता, मुंबई फिल्म सिटी के विस्तार, और महाराष्ट्र पुलिस के जूतों में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रश्न 5. कार्यक्रम का सबसे मजेदार पल कौन-सा था?
उत्तर: सबसे दिलचस्प पल तब आया जब अक्षय कुमार ने मज़ाकिया अंदाज़ में फडणवीस से पूछा – “आप नागपुर के हैं, तो संतरा कैसे खाते हैं—छीलकर या जूसर में डालकर?” इस पर पूरा सभागार हंसी से गूंज उठा।
Akshay Kumar And CM Fadnavis ‘NO FILTER’ Conversations At FICCI Frames 2025 | Akshay Kumar And CM Fadnavis ‘NO FILTER’ Conversations At FICCI Frames 2025 | FICCI Frames 2025 | Akshay Kumar with Maharashtra CM Devendra Fadnavis LIVE at FICCI Frames 2025 | AKSHAY KUMAR & CM MAHARASHTRA DEVENDRA FADNAVIS IN CONVERSATION FICCI FRAMES 2025 | Chief Minister Devendra Fadnavis | about Akshay Kumar | actorakshay kumar | Actor Akshay Kumar | Letter to Maharashtra CM | bollywood news 2025 | Marathi film industry women | cyber crime awareness campaign not present in content