Advertisment

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने सीएम Devendra Fadnavis से पूछा संतरे पर मजेदार सवाल

ताजा खबर: Akshay Kumar: फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आम के बारे में पूछने पर उनका मजाक उड़ा रहे लोगों पर कटाक्ष किया.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Akshay Kumar:अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) एक बार फिर चर्चा में हैं. 2019 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेकर सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने उनसे मजाकिया अंदाज़ में पूछा था कि क्या वे आम खाते हैं. यह सवाल उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और मीम्स की बाढ़ आ गई थी. अब, अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) से संतरे को लेकर इसी तरह का हल्का-फुल्का सवाल पूछकर एक बार फिर लोगों को उस पुराने वायरल पल की याद दिला दी है.

Advertisment

अक्षय कुमार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा ये सवाल

Akshay Kumar and Devendra Fadnavisआपको बता दें अक्षय कुमार ने मुंबई में फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम के मंच पर देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू लिया. एक्टर ने  कहा, "यह एक शानदार दिन है..फिक्की के 25 साल पूरे हो गए हैं और हमारे मुख्यमंत्री हमारे साथ हैं. आज मुझे यह अवसर मिला है... यह मेरे जीवन में केवल दूसरी बार है जब मैं किसी का साक्षात्कार कर रहा हूं. पहली बार मुझे प्रधानमंत्री का साक्षात्कार करने का मौका मिला था और अब मुझे हमारे मुख्यमंत्री का साक्षात्कार करने का अवसर मिला है".

अक्षय कुमार ने कही ये बात

Akshay Kumar and Devendra Fadnavis

अपनी बात को जारी रखते हुए अक्षय कुमार ने आगे कहा, "सर, मैंने उनसे एक सवाल किया था कि प्रधानमंत्री साहब से आप आम कैसे खाते हैं, तो लोगों ने मज़ाक उड़ाया था, लेकिन सर मैं नहीं सुधरूंगा."अक्षय ने मुख्यमंत्री से संतरों के बारे में पूछा, "आप नागपुर से हैं और नागपुर अपने संतरों के लिए मशहूर है. मैं ये पूछना चाहता हूँ कि आपको संतरे अच्छे लगते हैं".

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर को दिया जवाब

Akshay Kumar and Devendra Fadnavis

वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर को जवाब देते हुए 'हां' कहा, जिसके बाद अक्षय ने पूछा कि क्या उन्हें संतरे छीलकर खाना पसंद है या जूस के रूप में पीना. फिर मुख्यमंत्री ने संतरे का आनंद लेने का अपना अनोखा तरीका बताया, यानी उन्हें आधा काटकर, थोड़ा नमक छिड़ककर, आम की तरह खाना. देवेंद्र फडणवीस ने मजाक में कहा, "संतरे खाने का ये अंदाज सिर्फ ओजी लोग ही जानते हैं." अक्षय ने कहा, "मैंने आज एक नई चीज सीखी है और मैं इसे ज़रूर आजमाऊंगा."

इस फिल्म ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को किया प्रेरित 

nayak

वहीं बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने सीएम फडणवीस से एक ऐसी फिल्म के बारे में पूछा जिसने उन्हें प्रेरित किया. देवेंद्र फडणवीस ने अनिल कपूर की फिल्म "नायक: द रियल हीरो" का नाम लिया. सीएम फडणवीस ने कहा कि "इस फिल्म ने न केवल उन्हें गहराई से प्रभावित किया, बल्कि उन्हें बहुत परेशान भी किया. फिल्म में अनिल कपूर एक ही दिन में मुख्यमंत्री के रूप में कई काम निपटाते हैं. आज जब मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं, तो लोग मुझसे हीरो जैसा अभिनय करने के लिए कहते हैं. इस फिल्म ने एक मानक स्थापित किया है. मुझे यह भी लगता है कि फिल्मों ने मेरी भावनाओं और संवेदनाओं को आकार दिया है और मुझे खुद के प्रति सच्चे रहने में मदद की है".

7-8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा फिक्की फ्रेम्स

FICCI Frames 2025

फिक्की फ्रेम्स का 25वां संस्करण 7-8 अक्टूबर, 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाला है. अपनी रजत जयंती मनाते हुए, दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत और विश्व भर से उद्योग जगत के अग्रणी और दूरदर्शी लोग मीडिया परिदृश्य को आकार देने के 25 वर्षों का स्मरण करने के लिए एकत्रित होंगे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अक्षय कुमार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से किस बारे में बात की? (What did Akshay Kumar ask CM Devendra Fadnavis?)

अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मज़ाकिया अंदाज में यह पूछा कि वह संतरे कैसे खाते हैं.

Q2. क्या यह पहली बार है जब अक्षय ने किसी नेता से ऐसा सवाल पूछा? (Is this the first time Akshay asked a leader such a question?)

नहीं, 2019 में अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू में पूछा था कि क्या वे आम खाते हैं. यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और मीम्स की बाढ़ आ गई थी.

Q3. अक्षय ने ऐसा सवाल क्यों पूछा? (Why did Akshay ask this question?)

अभिनेता ने हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल पूछकर एक मज़ेदार और यादगार पल बनाने की कोशिश की.

Q4. लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही? (How did people react?)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और फैंस ने इसे मजेदार और मनोरंजक बताया.

Q5. यह सवाल किस संदर्भ में पूछा गया? (In what context was the question asked?)

यह सवाल अक्षय कुमार के हालिया इंटरव्यू या सोशल मीडिया वीडियो में लिया गया, जिसमें उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में सीएम से बातचीत की.

Tags : akshay kumar | akshay kumar new film | akshay kumar new movie | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | DCM Devendra Fadnavis | Chief Minister Devendra Fadnavis | Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis FICCI 

Read More

Maithili Thakur: इस पार्टी से बिहार चुनाव लड़ेंगी सिंगर मैथिली ठाकुर

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ

Abhishek Bajaj: Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर को किया प्रपोज

Vijay Devarakonda Accident: विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर के बताया हाल

Advertisment
Latest Stories