Advertisment

'Ghodi Pe Chadhke Aana' Film सामाजिक मुद्दों पर है आधारित

बुद्धा क्रिएशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा के बैनर तले बन रही फ़िल्म “घोड़ी पे चढ़के आना” की शूटिंग तेज़ी से जारी है. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में प्रबुद्ध और शिवानी नज़र आएंगे. दोनों कलाकारों के अभिनय की पहले ही सराहना हो रही है....

New Update
Ghodi Pe Chadhke Aana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Upcoming Film Ghodi Pe Chadhke Aan: बुद्धा क्रिएशन ऑफ़ इंडियन सिनेमा के बैनर तले बन रही फ़िल्म “घोड़ी पे चढ़के आना” की शूटिंग तेज़ी से जारी है. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में प्रबुद्ध और शिवानी नज़र आएंगे. दोनों कलाकारों के अभिनय की पहले ही सराहना हो रही है. करोड़ों रुपये की लागत से बन रही इस फ़िल्म का निर्माण दासबाबू जयसवाल और कैलाश मासूम कर रहे हैं. फ़िल्म की कहानी प्रेम प्रसंग के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित है (Film “Ghodi Pe Chadhke Aana” Starring Prabuddh and Shivani Highlights Social Issues).

Advertisment

Film Ghodi Pe Chadhke Aana Starring Prabuddh and Shivani Highlights Social Issues (1)

Ghodi Pe Chadhke Aan Cast and Makers

लेखक और निर्देशक कैलाश मासूम ने बताया कि इस फ़िल्म में इंडस्ट्री के कई चर्चित कलाकार भी नज़र आएंगे, जिनमें राजपाल यादव, पंकज झा, अंजली चौहान, राजेश शर्मा, बृजेन्द्र काला, अरुण बख्शी, सिद्धार्थ भारद्वाज, शोभना सिद्धार्थ, रवि सहा, संजीव पेंटर, कुमार सौरभ, सतेंद्र सोनी, योगेश त्रिपाठी, मनोज बख्शी, अली ख़ान, ज्योति त्रिपाठी और अर्शी खान शामिल हैं.

Film Ghodi Pe Chadhke Aana Starring Prabuddh and Shivani Highlights Social Issues (2)

Ghodi Pe Chadhke Aan release date

फ़िल्म का कैमरा संचालन सुनील विश्वकर्मा कर रहे हैं, जबकि कार्यकारी निर्मात्री पल्लवी सिंह हाड़ा हैं. डांस डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी मुदस्सर ख़ान को सौंपी गई है. फ़िल्म के संगीतकार विक्की प्रसाद और रफ़ीक़ राजा हैं. गीतकारों में संजय मिश्रा धूपा और जितेंद्र मिर्ज़ापुरी शामिल हैं. गानों को स्वर दिया है उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, कल्पना पटवारी, शबाब साबरी, सुवर्णा तिवारी, निकिता राय और निशांत देशवाल ने.

मनोरंजन जगत के जानकार मानते हैं कि “घोड़ी पे चढ़के आना” 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है और दर्शक इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Read More

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review: फैमिली एंटरटेनर से भरपूर वरुण-जान्हवी की फिल्म

The Game You Never Play Alone: श्रद्धा श्रीनाथ की सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' कब और कहां हुई स्ट्रीम

kantara 2 box office collection: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office Collection: वरुण-जान्हवी की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने ओपनिंग डे पर किया कमाल

Tags : Ghodi Pe Chadhke Aan | Ghodi Pe Chadhke Aan film | Ghodi Pe Chadhke Aan Movie | upcoming film Ghodi Pe Chadhke Aan 

Advertisment
Latest Stories