Advertisment

Maddock Films Celebration में लगा फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा, हसीनाओं ने ढाया कहर...

Maddock Films Celebration: सोमवार, 7 अप्रैल को मैडोक फिल्म्स (Maddock Films) की 20वीं सालगिरह का सेलेब्रेशन मुंबई के होटल में आयोजित किया गया. इस सेलेब्रेशन में कौन किस लुक में नज़र आया आइये जानते हैं...

New Update
Maddock Films Celebration

Maddock Films Celebration

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maddock Films Celebration: सोमवार, 7 अप्रैल को मैडोक फिल्म्स (Maddock Films) की 20वीं सालगिरह का सेलेब्रेशन मुंबई के होटल में आयोजित किया गया. इस सेलेब्रेशन में कृति सेनन, रश्मिका मंदाना, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, मानुषी छिल्ली और भूमि पेडनेकर सहित कई बड़े सितारे दिखाई दिए. इस इवेंट में कौन किस लुक में नज़र आया आइये जानते हैं.

दिनेश विजान (Dinesh Vijan)

मैडोक फिल्म्स के ऑनर दिनेश विजान, इस पार्टी में अपनी पत्नी प्रमिता तंवर (Pramita Tanwar) के साथ नज़र आए.

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

पैन इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मैडोक फिल्म्स (Maddock Films) की 20वीं सालगिरह में मरून कलर के ऑफ शोल्डर डीपनेक बॉडीकोन ड्रेस में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा था और कानों में बड़े इयररिंग्स पहने थे. इस वैलवेट ड्रेस में वे काफी प्यारी लग रही थीं. 

कृति सेनन (Kriti Sanon)

इस दौरान कृति सेनन व्हाइट शिमरी थाई हाई स्लिट गाउन में नज़र आई. इस ड्रेस में वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) 

तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) भी ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाई दी. इस ऑफ शोल्डर गाउन में वे बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.

नाओमिका सरन (Naomika Saran)

इस पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया अपनी नातिन के साथ पहुंची नाओमिका ने ब्लैक कलर की शोर्ट ड्रेस पहनी थी. खुले बालों में उन्होंने मीडिया को पोज दिए.

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) 

अनन्या पांडे भी मैडोक फिल्म्स की इस पार्टी में नजर आईं. इस मौके पर वे बेहद ही कैजुअल जींस और ब्लैक टॉप में दिखाई दी.

दिव्या दत्ता (Divya Dutta)

एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी इस जश्न में पहुंची. जो ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में बहुत ही सुंदर लग ही थी. एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाकर लुक पूरा किया था. 

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

हमेशा की तरह इस बार भी श्रद्धा कपूर पार्टी में बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं. हसीना ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी की थी.

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)

इस मौके पर मानुषी छिल्लर स्काई ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में दिखाई दी, जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं.

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने भाई और एक्टर इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ इस पार्टी में पहुंचीं. इस मौके पर दोनों भाई –बहन ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने हुए थे. जहां सारा ने ब्लैक ब्लैजर पैंट्स के साथ व्हाइट टॉप पहना था तो वहीं इब्राहिम ब्लैक ब्लैजर, पैंट्स और ब्लैक कलर की ही शर्ट पहने नजर आए.

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

इस दौरान भूमि पेडनेकर ने ब्राउन कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.

निमरत कौर (Nimrat Kaur)

इस पार्टी में फिल्म एक्ट्रेस निमरत कौर ने ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड वाइट गाउन पहना था. इसके साथ उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ था.

वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi)

वामिका गब्बी भी इवेंट में ब्लू कलर के शिमरी शोल्डर लेस गाउन में पहुंची थीं और वे बला की हसीन लग रही थीं.

नुपूर सेनन (Nupur Sanon)

कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन भी इवेंट में ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहन पहुंची थीं. इस मौके पर वे काफी स्टाइलिश लग रही थीं.

शरवरी वाघ (Sharvari Wagh)

शरवरी वाघ ने भी इवेंट में पहुंचकर चार चांद लगा दिए.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

मंदाना मैडोक फिल्म्स (Maddock Films) की 20वीं सालगिरह में पार्टी में एक्टर अभिषेक बच्चन भी पहुंचे. जो ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

छावा एक्टर विक्की कौशल भी इवेंट में ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ ब्लू डेनिम जैकेट पहन पहुंचे थे. विक्की काफी डैशिंग लग रहे थे.

करण जौहर (Karan Johar)

करण जौहर इवेंट में ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)

आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक जींस में पहुंचे थे और वे काफी डैशिंग लग रहे थे.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

टाइगर श्रॉफ ने इस पार्टी में बेहद स्टाइलिश लुक में एंट्री ली. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ मैचिंग पेंट पहनी थी और गले में एक लॉकेट भी पहना हुआ है.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन कपूर भी मैडॉक की सक्सेस पार्टी मं ब्लैक आउटफिट में नजर आए.

वरुण धवन (Varun Dhawan)

इस दौरान वरुण धवन व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम और स्काई ब्लू ब्लेजर में काफी हैंडसम दिख रहे थे. उन्होंने रेड कार्पेट पर पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)

विक्रांत मैसी भी मैडॉक के सक्सेस बैश में सूट-बूट में पहुंचे थे और वे काफी स्टाइलिश लग रहे थे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)

जल्द पापा बनने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इवेंट में स्पॉट किए गए, सिद्धार्थ ग्रीन टीशर्ट और ब्लैक जींस के साथ जैकेट पहने काफी हैंडसम लग रहे थे.

अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana)

आपारशक्ति खुराना इवेंट में पहुंचे थे. आपार इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ पैंट में हैंडसम लग रहे थे.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

राजकुमार राव भी इस मौके पर ऑल इन ब्लैक में नजर आए.

सनी कौशल और शाम कौशल (Sunny Kaushal and Sham Kaushal)

मैडोक फिल्म्स की एनिवर्सरी पर सनी कौशल और शाम कौशल भी शामिल हुए.

मैडोक फिल्म्स की 20वीं सालगिरह के सेलेब्रेशन में इन सितारों के अलावा जयदीप अहलावत, जहीर इकबाल, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया, अगस्त्य नंदा और राधिका मदान सहित कई जाने- माने सेलेब्रेटीज नज़र आए.

By PRIYANKA YADAV

Read More

Sunny Deol ने बताया क्यों लेट हो रही है ‘Lahore 1947’, बोले- 'Aamir Khan परफेक्शन में ....'

जब बेकाबू हुआ सितारों का गुस्सा: Jaya Bachchan से लेकर Shahrukh-Salman तक, कई बार भड़के बॉलीवुड स्टार्स

मिलिए Sameer Saran से: Rajesh Khanna के दामाद और करोड़पति बिजनेसमैन, Akshay Kumar को दे रहे हैं टक्कर

Aditi Rao Hydari की गुलाबी साड़ी लुक ने लूटा दिल, ₹96,800 की तीन रंगों की रॉ मैंगो साड़ी में लगीं बेमिसाल

Tags : Maddock Films news | Dinesh Vijan announces Maddock Films

Advertisment
Latest Stories