/mayapuri/media/media_files/2025/04/08/i9IPOOA1cJE2F49M3T3k.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो समय-समय पर फैन्स और पैपराज़ी पर गुस्सा करते हैं. जया बच्चन को अक्सर ऐसा व्यवहार करते देखा जाता है. बॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेता भी हैं, जिनका गुस्सैल व्यवहार चर्चा में रहा है. जानिए, अभिनेता और अभिनेत्रियों ने कब-कब अपना गुस्सा (Angry Celebs Video) जाहिर किया?
जया बच्चन हाल ही में फैन्स पर किया गुस्सा
हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में नज़र आईं. जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे एक महिला को डांट रही हैं. कुछ लोगों ने जया को इसके लिए ट्रोल किया, जबकि कुछ उनका समर्थन करते नज़र आए. जया इससे पहले भी कई बार पैपराज़ी को डांट चुकी हैं. जया बच्चन अकेली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं जो अपने गुस्से के लिए मशहूर हैं, इस लिस्ट में कुछ और सितारों के नाम भी शामिल हैं. जानिए ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में, जो अपने गुस्से की वजह से चर्चा में आए.
शाहरुख खान
शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने कुछ साल पहले एक पत्रकार को धमकाया था, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था. नाना पाटेकर ने उनकी जमानत का इंतजाम किया था. मामला कुछ ऐसा था कि मैगजीन में फिल्म 'माया मैम साहब' की को-एक्ट्रेस और शाहरुख को लेकर गलत खबर छपी थी. इससे शाहरुख नाराज हो गए, वो उस पत्रकार के पास गए और उससे झगड़ा किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि शाहरुख ने सामान में तोड़फोड़ तक कर दी. इस वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा. अब शाहरुख लोगों को बहुत सावधानी से जवाब देते हैं.
सलमान खान
साल 2000 में सलमान खान ने कुछ फोटोग्राफर्स को धक्का भी दिया था. यह वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. इसके बाद फोटोग्राफर्स और सलमान के बीच काफी समय तक अनबन रही. कई ऐसे मौके आए जब सलमान लोगों और फोटोग्राफर्स पर गुस्सा होते नजर आए.
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर बॉलीवुड में अपने गुस्सैल व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्म 'खामोशी (1996)' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला संभली और उनके बीच ऐसी बहस हुई कि दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया. नाना पाटेकर ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें संजय लीला भंसाली पर बहुत गुस्सा आया था. डायरेक्टर को इस बात का बहुत बुरा लगा था.
गोविंदा
गोविंदा ने कुछ साल पहले शूटिंग सेट पर गुस्से में अपने एक फैन को थप्पड़ भी मारा था. एक्टर के फैन ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, ये केस करीब 9 साल तक चला था. बाद में गोविंदा ने कहा था कि वो कोर्ट में माफी मांगेंगे.
आलिया भट्ट
एक इवेंट के दौरान कुछ पैपराज़ी ने आलिया भट्ट से जनरल नॉलेज के सवाल पूछे. ये सुनकर वो काफी गुस्सा हो गईं. इससे पहले भी उन्हें उनके जनरल नॉलेज की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार पर आरोप भी लगाया था कि वो जानबूझकर उनके बारे में नेगेटिव खबरें छापता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना उस पत्रकार पर गुस्सा होती नजर आईं.
Read More
Natasha stankovic की लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा, क्या hardik pandya के बाद नए प्यार की ओर इशारा
Tejasswi Prakash ने बताया कॉलेज के दिनों का दर्द, बोलीं- ‘बॉडी शेमिंग और बुलीइंग ....’