/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/movie-2-2025-12-16-18-22-03.jpg)
टी-सीरीज़ और जे.पी. फ़िल्म्स ने विजय दिवस के मौके पर अपनी बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फ़िल्म बॉर्डर 2 का दमदार टीज़र रिलीज़ किया है। यह दिन 1971 के भारत-पाक युद्ध में हमारे वीर जवानों की ऐतिहासिक जीत को याद करने का प्रतीक है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘बॉर्डर 2’ भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, एकता और बलिदान को समर्पित एक भावनात्मक सलाम है। (Border 2 action across sky sea battlefield)
/mayapuri/media/post_attachments/discovery-catalog/events/et00401449-vbbukadvaz-landscape-757390.jpg)
टीज़र में इस भव्य कहानी की पहली झलक के साथ चार मुख्य किरदारों की ताकतवर एंट्री भी देखने को मिलती है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अलग-अलग रूपों में नज़र आते हैं। हर किरदार बहादुरी, जोश और मकसद से भरा हुआ है। साथ ही, फ़िल्म की महिला किरदार मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह भी सामने आती हैं, जो अपने सशक्त और भावनात्मक अभिनय से कहानी की आत्मा को मजबूती देती हैं। (Border 2 epic war and heroism)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-2-teaser-launch-2025-12-16-18-15-51.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-2-teaser-launch-2025-12-16-18-16-26.jpeg)
टीज़र में सनी देओल का जंग से तप चुका दमदार अवतार, वरुण धवन की ड्यूटी पर तीखी गंभीरता, दिलजीत दोसांझ का युद्ध के बीच अडिग हौसला और अहान शेट्टी की निडर बहादुरी देखने को मिलती है। आगे बढ़ती टुकड़ियां, समंदर चीरते नौसैनिक जहाज़ और आसमान में गरजते फाइटर जेट्स के बीच ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ की जोशीली धुन भावनाओं को और ऊंचा ले जाती है। ‘बॉर्डर 2’ का यह टीज़र फिल्म को विस्तृत पैमाने और उसके भावनात्मक असर की साफ़ झलक पेश करता है। (Border 2 India strength and courage)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-2-teaser-launch-2025-12-16-18-16-11.jpeg)
बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फ़िल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं। फ़िल्म को भुषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन किया है अनुराग सिंह ने। यह फ़िल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और अटूट हौसले की परंपरा को आगे बढ़ाती है। देशभक्ति, साहस और बलिदान की इस भव्य गाथा के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। (Border 2 teaser launch India patriotism)
/mayapuri/media/post_attachments/images/w-412,imgid-01kckcaaha2jt05ewgag5d1wtr,imgname-sunny-deol-film-border-2-teaser-event-1765882014250-299455.jpg)
Also Read: Dhurandhar Movie Akshaye Khanna: रहमान डकैत से पहले अक्षय खन्ना के 5 रोल्स ने मचाई धूम
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)