Advertisment

Tanya Mittal Father: घर लौटकर पिता से लिपटकर रोईं तान्या मित्तल

ताजा खबर: Tanya Mittal Father: तान्या मित्तल होमटाउन ग्वालियर पहुंची. तान्या मित्तल के घर वापसी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पिता के गले लगकर रोती हुई दिख रही हैं.

New Update
Tanya Mittal Father
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tanya Mittal Father: बिग बॉस सीज़न 19 की कंटेस्टेंट और थर्ड रनर-अप तान्या मित्तल (Tanya Mittal)  शो खत्म होने के करीब एक हफ्ते बाद अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंची. तान्या मित्तल के घर वापसी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पिता (Tanya Mittal Father) के गले लगकर भावुक होती दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

Tanya Mittal First Advertisement: तान्या मित्तल ने एक्टिंग में रखा कदम, शेयर किया पहला ऐड

अपने पिता को गले लग कर रोई तान्या मित्तल (Tanya Mittal breaks down after reuniting with her father)

आपको बता दें तान्या मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने घर के दरवाजे पर अपने पिता  को गले लगाते हुए दिख रही हैं, जिसे उनका पिता माना जा रहा है. इस इमोशनल पल में उनके आस-पास परिवार के करीबी लोग थे, जिन्होंने उन्हें संभाला. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "मैं घर आ गई हूं".

Tanya Mittal: अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने के आरोपों पर बोलीं तान्या मित्तल

तान्या मित्तल हुई इमोशनल

Tanya Mittal

वहीं इंस्टाग्राम पर द्वारा शेयर की गई वीडियो में  तान्या यह समझाते हुए सुनी जा सकती हैं कि उन्होंने जानबूझकर शो में अटेंशन पाने के लिए अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा करतीं, तो दूसरे कंटेस्टेंट उन्हें चिड़चिड़ा कह सकते थे या उन्हें और ज़्यादा टारगेट कर सकते थे. वीडियो में उनके परिवार वाले उन्हें दिलासा देते दिखे, जबकि उनके पिता ने भी उन्हें प्यार से समझाया और हिम्मत दी.

Filmfare OTT Awards 2025: बेस्ट एक्टर बने जयदीप अहलावत, अनन्या पांडे को भी मिला सम्मान

कौन हैं तान्या मित्तल? (Who is Tanya Mittal)

Tanya Mittal

तान्या बिग बॉस 19 के दौरान घर के बाहर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. हालांकि, इससे कई कंटेस्टेंट उनके खिलाफ हो गए, और उन्हें ‘फेक’ कहा. वीकेंड का वार के दौरान कई गेस्ट ने उन्हें रोस्ट भी किया. शो के दौरान एकता कपूर ने तान्या मित्तल को शो ऑफर किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तान्या मित्तल एक इंडियन एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, पहले की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 जीतने, अपना ब्रांड "हैंडमेड लव" शुरू करने और 2025 में बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हाल ही में काफी मशहूर हुईं. वे अपने शानदार लाइफस्टाइल के दावों और स्पिरिचुअल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

Border 2 Teaser: दुश्मनों को सबक सिखाने फिर बॉर्डर पर उतरे फौजी

तान्या मित्तल का पहला ऐड (Tanya Mittal first advertisement)

दरअसल बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के करियर ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्हें शो के बाद पहला ब्रांड कोलैबोरेशन मिला है. वहीं तान्या मित्तल ने इंस्टाग्राम पर यस मैडम का एक ऐड शेयर किया. वीडियो में, वह एक दोस्त से हर हफ़्ते ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए कोरिया जाने के बारे में शेखी बघारती हुई दिख रही हैं और इसे अपने लिए "बेसिक" बता रही हैं. वह यह भी दावा करती हैं कि कोरिया में उनके कई बिजनेस हैं. हालांकि, उनकी यह हरकत तब मज़ेदार तरीके से सामने आती है जब उनकी दोस्त एक ब्यूटी सर्विस ऐप के बारे में बताती है जो घर पर के-ब्यूटी ट्रीटमेंट देता है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. तान्या मित्तल के पिता कौन हैं? (Who is Tanya Mittal’s father?)

तान्या मित्तल के पिता एक निजी व्यक्ति हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

Q2. तान्या मित्तल के पिता चर्चा में क्यों हैं? (Why is Tanya Mittal’s father in the news?)

बिग बॉस 19 के बाद घर लौटने पर तान्या का अपने पिता के गले लगकर रोने वाला इमोशनल वीडियो सामने आया, जिसके बाद वह चर्चा में आए.

Q3. यह भावुक पल कहां का है? (Where did this emotional moment take place?)

यह पल तान्या मित्तल के होमटाउन ग्वालियर का है.

Q4. वायरल वीडियो में क्या देखा गया? (What was seen in the viral video?)

वीडियो में तान्या मित्तल अपने पिता के गले लगकर भावुक होकर रोती नजर आ रही हैं.

Q5. क्या बिग बॉस 19 में तान्या ने अपने पिता का ज़िक्र किया था? (Did Tanya Mittal speak about her father earlier in Bigg Boss 19?) 

हां, शो के दौरान तान्या ने कई बार अपने परिवार और उनसे मिलने वाले भावनात्मक सपोर्ट की बात की थी.


Tags : tanya mittal family | Tanya Mittal lifestyle | Tanya Mittal net worth

Advertisment
Latest Stories