Advertisment

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने बेटे Yashvardhan संग किया कन्या पूजन

नवरात्रि के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने अपने घर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया....

New Update
Govinda wife Sunita Ahuja performed Kanya Pujan with son Yashvardhan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Govinda's Wife Sunita Ahuja Performing Kanya Puja At Their Home During Navratri: नवरात्रि के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने अपने घर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया. नवमी के दिन उन्होंने बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) के साथ मिलकर छोटी-छोटी बच्चियों को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर विधिवत पूजा की और उन्हें भोजन कराया. सुनीता नवरात्रि पर हमेशा पूरे समर्पण और आस्था के साथ व्रत रखती हैं और देवी मां की भक्ति में लीन रहती हैं. इस बार भी उन्होंने पूरे परिवार के साथ मिलकर त्योहार को और भी खास बना दिया. उनका मानना है कि नवरात्रि नारी शक्ति का प्रतीक है और कन्या पूजन उस शक्ति के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का माध्यम है. 

Advertisment

Govinda wife Sunita Ahuja performed Kanya Pujan with son Yashvardhan (1)

लाल परिधान में सजीं सुनीता और यश का देसी लुक (Sunita and Yash's desi look in red attire)

इस शुभ अवसर पर सुनीता आहूजा ने लाल सूट-सलवार पहना, जो सुनहरी बूटियों से सजा हुआ था. इसमें  नेकलाइन को सादा रखा गया, लेकिन आसपास के हिस्से में सुनहरे सितारे लगे थे, जो चेहरे को और चमकदार बना रहे थे. प्लेन सलवार ने इस लुक को पूरा किया. उनके इस पूरे लुक में ख़ास रहा-- सोने का गाय वाला मंगलसूत्र पेंडेंट, जिसका अनोखा डिजाइन सबकी नजरें खींच रहा था. वहीं, बेटे यशवर्धन ने लाल कुर्ता चुना, जिसमें सुनहरी बूटियां और चौड़े स्लीव बॉर्डर थे. सफेद पजामा के साथ ये लुक उन्हें बिल्कुल परंपरागत रूप दे रहा था. 

पूजा-पाठ और बचपन की यादें (Worship and childhood memories)

इस दौरान सुनीता ने बताया कि सास के निधन के बाद वो ही घर की नवरात्रि पूजा संभालती हैं. वो नौ दिन तक व्रत रखती हैं. इतना ही नहीं घर में लहसुन –प्याज से बना खाना नहीं बनता.  जब तक वो कन्या नहीं पूजती  तब तक भोजन नहीं करतीं.  इस बार यश ने कन्या पूजन में हिस्सा लिया. 
बचपन की यादें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कन्या पूजन में उन्हें हलवा-पूरी और उपहार का इंतजार रहता था, लेकिन आज संतोष इस बात से है कि वह खुद कन्याओं की सेवा कर रही हैं. 

नारी शक्ति पर कहा (Sunita Ahuja said on women power)

सुनीता ने कहा कि महिलाएं बहुत ताकतवर होती हैं, उन्हें सिर्फ घर तक सीमित नहीं रहना चाहिए. मैंने 55 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया और तीन वीडियो के बाद ही सिल्वर बटन पा लिया.  वो चाहती हैं कि हर महिला अपने लिए बाहर आए और खुद पर भरोसा करे. जिंदगी अनिश्चित है,  इसलिए जीते जी खुश रहना जरूरी है. आपकी सफलता में उम्र कोई बाधा नहीं, बस आपको आत्मविश्वास चाहिए. 

ब्लॉगिंग से बनाई पहचान (Identity built through blogging)

सुनीता सिर्फ गोविंदा की पत्नी नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान भी रखती हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. यह चैनल मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि मैं दशहरे के बाद देशभर के अनजाने और ऐतिहासिक मंदिरों को अपने ब्लॉग्स के जरिए दिखाने की योजना बना रही हूँ. भविष्य योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी अगली मंजिल गोल्डन बटन पाना है. 

Govinda wife Sunita Ahuja performed Kanya Pujan with son Yashvardhan (2)

आपको बता दें कि तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में गोविंदा और सुनीता को गणेश चतुर्थी के अवसर पर एकसाथ देखा गया था. दोनों ने वर्ष 1987 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं—बेटा यशवर्धन और बेटी टीना. यशवर्धन जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं, जबकि टीना पहले ही फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

Read More

Shah Rukh Khan: पहली बार अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

Idli Kadai: धनुष की 'इडली कढ़ाई' OTT पर कब और कहां होगी रिलीज?

Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स?

Tere Ishk Mein Teaser: कृति सेनन के इश्क में फना हुए धनुष

Tags : Sunita Ahuja | Govinda and Sunita Ahuja Divorce | Govinda and Sunita Ahuja Divorce News | Govinda and Sunita Ahuja Shut Down Divorce Rumours | Govinda Sunita Ahuja Divorce | Govinda's Wife Sunita Ahuja Performing Kanya Puja At Their Home During Navratri | govinda | Govinda Affair

Advertisment
Latest Stories