/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/govinda-2026-01-15-13-39-42.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा(Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा(Sunita Ahuja) ने बुधवार, मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर में दर्शन लिए और मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कई अहम पहलुओं पर खुलकर बात की. उन्होंने न सिर्फ अपने गहरे धार्मिक विश्वास और ईश्वर के प्रति अटूट आस्था को साझा किया, बल्कि सोशल मीडिया ब्लॉगिंग, निजी जीवन, परिवार और चुनाव जैसे विषयों पर भी बेबाक राय रखी. बातचीत के दौरान उनका आत्मविश्वास, सादगी और समाज सेवा के प्रति समर्पण साफ दिखाई दिया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सुनीता आहूजा ने यह भी बताया कि किस तरह भक्ति, सेवा और सकारात्मक सोच उनके जीवन का आधार हैं. इस खास अवसर पर उन्होंने सभी को उन्होंने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी. (Sunita Ahuja Makar Sankranti temple visit)
/bollyy/media/post_attachments/0740fcbd-b70.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/ab09f3db-b2b.jpg)
सेवा में ही मुझे सच्ची खुशी मिलती है- सुनीता
सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्हें गरीबों की मदद करने, लोगों की सेवा करने और जानवरों की देखभाल करने में सच्चा सुख मिलता है. उन्होंने कहा, “भगवान ने अमीरों को सब कुछ दिया है, लेकिन मुझे सेवा करके खुशी मिलती है.”
मकर संक्रांति पर दान करने की परंपरा है. माना जाता है कि इससे पुण्य मिलता है. ऐसे में सुनीता आहूजा ने मंदिर के बाहर तोहफे भी बांटे. (Govinda wife Sunita Ahuja interview)
भक्ति से भरे ब्लॉग
अपने व्लॉग्स के बारे में बात करते हुए सुनीता ने बताया कि उन्होंने खाटू श्याम (Khatushyam) मंदिर के दर्शन किए, जिसका ब्लॉग उन्होंने अपने चैनल पर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने जयपुर के मिनी वृंदावन और नेपाल यात्रा का भी ज़िक्र किया. सुनीता ने बताया कि उनकी मां नेपाल से हैं और उन्हें पशुपतिनाथ (Pashupatinath) बाबा से विशेष लगाव है. उन्होंने कहा, “मैं बजरंगबली की भक्त हूं और भगवान राम की भक्ति में मुझे अपार आनंद मिलता है.”
पहचान सिर्फ गोविंदा की पत्नी तक सीमित नहीं
सुनीता आहूजा ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतना प्यार और प्रसिद्धि मिलेगी. उन्होंने कहा, “मैं गोविंदा की पत्नी हूं, लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर लोग मुझे सुनीता आहूजा के नाम से पहचानें—यही मेरी चाह है.” उन्होंने अपने सब्सक्राइबर्स और फैंस का आभार जताते हुए यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें यूट्यूब का गोल्डन बटन मिलेगा.
वहीं अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह आगरा जा रही हैं, जहां वह धूमावती माता (Dhumavati Maa), बगलामुखी माता (Baglamukhi Maa) और बटुक भैरव (Batuk Bhairav) के दर्शन करेंगी और इन यात्राओं को भी अपने ब्लॉग में दिखाएंगी. (Celebrity temple visit on Makar Sankranti)
/bollyy/media/post_attachments/60d51642-fa7.jpg)
गोविंदा की सेहत और परिवार पर कहा
गोविंदा की तबीयत पर बोलते हुए सुनीता ने कहा कि वह फाइटर हैं और एक दिन में ही ठीक हो गए. साथ ही उन्होंने अपने निजी बदलावों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने 1.5 से 2 साल में 19 किलो वजन कम किया है और वह डायबिटीज़ से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपनी सेहत, करियर और परिवार पर ध्यान देना चाहिए.
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Govinda-Sunita-Divorce-Case-Details-347330.webp)
चुनाव को लेकर की अपील
चुनाव को लेकर सुनीता आहूजा ने लोगों से अपील की कि वे जरूर वोट करें. उन्होंने कहा, “जिसे आप योग्य समझते हैं, उसे वोट दें. मैं भी वोट करूंगी.”
Also Read: BMC Elections 2026: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने डाला वोट
ब्लॉगिंग से बनाई पहचान
आपको बता दें कि सुनीता सिर्फ गोविंदा की पत्नी नहीं, बल्कि अपनी अलग पहचान भी रखती हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. यह चैनल मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि मैं दशहरे के बाद देशभर के अनजाने और ऐतिहासिक मंदिरों को अपने ब्लॉग्स के जरिए दिखाने की योजना बना रही हूँ. भविष्य योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी अगली मंजिल गोल्डन बटन पाना है. (Sunita Ahuja positive thinking lifestyle)
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BMDNhMmQ1ZGYtMWRhOC00ZmZlLTk5ZGUtOWFjMmExY2E4ZjdiXkEyXkFqcGc@._V1_-140969.jpg)
निजी जीवन
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी (Govinda and Sunita Ahuja wedding) मार्च 1987 में हुई थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. कपल के दो बच्चे हैं—बेटा यशवर्धन और बेटी टीना. यशवर्धन जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं, जबकि टीना पहले ही फिल्मों में एंट्री मार चुकी है.
govinda and sunita ahuja divorce reason | Govinda and Sunita Ahuja Divorce | govinda wife sunita instagram account | Makar Sankranti 2026 not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)