Advertisment

Sunita Ahuja on Govinda : गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का खुलासा "हर हीरोइन से......"

ताजा खबर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहे. हालांकि, बाद में दोनों ने...

New Update
Sunita Ahuja on Govinda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sunita Ahuja on Govinda : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (govinda news) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita ahuja news) पिछले दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहे. हालांकि, बाद में दोनों ने एक साथ आकर इन अफवाहों का खंडन किया और साफ किया कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है. अब सुनीता एक नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati patni aur panga show) में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गोविंदा से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए.

गोविंदा के फ्लर्टिंग किस्से (Sunita Ahuja on Govinda)

Actor Govinda's wife Sunita Ahuja

शो के हालिया प्रोमो में सुनीता आहूजा का बेबाक अंदाज सामने आया है. उन्होंने कहा कि गोविंदा अपने समय की लगभग हर हीरोइन के साथ फ्लर्ट किया करते थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खास बात भी बताई कि सोनाली बेंद्रे (sonali bendre news) ही ऐसी अभिनेत्री थीं जिन पर गोविंदा ने कभी अपना जादू नहीं चलाया और न ही उनके साथ फ्लर्ट किया. यह सुनकर शो के सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए. दिलचस्प बात यह है कि सोनाली बेंद्रे ने गोविंदा के साथ फिल्म आग में काम किया था, जो उनके करियर की शुरुआती बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही.

शो में सुनीता का मजेदार अंदाज

Govinda and Sunita Ahuja

सुनीता आहूजा शो में पूरी तरह मस्ती भरे मूड में नजर आईं. जब शो के होस्ट और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उन्हें डांस के लिए बुलाया तो सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं जो तेरे साथ डांस करूंगी, मैं तो गोविंदा की बीवी नंबर 1 हूं.” उनके इस जवाब पर सभी ठहाके मारकर हंसने लगे. इसके अलावा उन्होंने शो का नाम सुनते ही मजाक किया कि, “क्या इस शो का नाम ‘पति पत्नी और पंगा’ तुम लोगों ने मेरे और गोविंदा पर ही रखा है?” इस पर भी माहौल हंसी-ठहाकों से भर गया.

गोविंदा के गानों पर धमाल (govinda songs)

Govinda's Wife Sunita Ahuja

एपिसोड में आगे सभी ने गोविंदा का मशहूर गाना ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर डांस किया. सुनीता भी इस गाने पर झूम उठीं. उनकी एनर्जी और मजाकिया बातें शो का मुख्य आकर्षण रहीं. दर्शकों के लिए यह एपिसोड खास होने वाला है क्योंकि इसमें एक बार फिर गोविंदा और सुनीता की जुगलबंदी का तड़का देखने को मिलेगा, भले ही गोविंदा खुद इस शो का हिस्सा न हों.

शो का फॉर्मेट और अन्य जोड़ियाँ

‘पति पत्नी और पंगा’ (pati patni aur panga show format) एक मजेदार रियलिटी शो है जिसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी (Sonali Bendre and Munawar Farooqui) होस्ट कर रहे हैं. शो में कई सेलिब्रिटी जोड़ियाँ शामिल हुई हैं जिनमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगाट-पवन कुमार, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla, Hina Khan-Rocky Jaiswal, Swara Bhaskar-Fahad Ahmed, Geeta Phogat-Pawan Kumar, Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee, Sudesh Lahiri-Mamta Lahiri, Avika Gor-Milind Chandwani) और ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार शामिल हैं. यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होता है.

FAQ

प्रश्न 1: हाल ही में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर क्यों आई थी?
उत्तर: कुछ दिनों पहले दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें फैली थीं, लेकिन बाद में गोविंदा और सुनीता ने एकसाथ आकर इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया.

प्रश्न 2: सुनीता आहूजा किस शो में नज़र आईं?
उत्तर: सुनीता रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में गेस्ट बनकर पहुंचीं, जिसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं.

प्रश्न 3: सुनीता ने गोविंदा के बारे में क्या खुलासा किया?
उत्तर: सुनीता ने बताया कि गोविंदा अपने समय की लगभग हर हीरोइन से फ्लर्ट किया करते थे, लेकिन सोनाली बेंद्रे इकलौती ऐसी अभिनेत्री थीं जिनसे उन्होंने कभी फ्लर्ट नहीं किया.

प्रश्न 4: शो में सुनीता का अंदाज़ कैसा था?
उत्तर: शो में सुनीता का बेहद बेबाक और मजेदार अंदाज देखने को मिला. उन्होंने हंसी-मजाक करते हुए कहा कि “मैं तेरी बीवी नंबर 1 थोड़ी हूं, मैं तो गोविंदा की बीवी नंबर 1 हूं.”

प्रश्न 5: ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में कौन-कौन सी जोड़ियाँ शामिल हैं?
उत्तर: इस शो में कई सेलिब्रिटी जोड़ियाँ नजर आ रही हैं, जिनमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगाट-पवन कुमार, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी और ईशा मालवीय-अभिषेक कुमार शामिल हैं.

प्रश्न 6: ‘पति पत्नी और पंगा’ शो कब और कहाँ देखा जा सकता है?
उत्तर: यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी पर आता है और जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है.

Govinda and Sunita Ahuja Divorce | Govinda Affair | govinda news |Pati Patni Aur Panga New Episode | Pati Patni Aur Panga Latest Episode

Read More

Shirya Saran Birthday : खूबसूरती, अदाकारी और डांस से सजी एक चमकदार जर्नी

Dhanashree Verma Rise and Fall Show: तलाक के बाद फिर विवादों में धनश्री वर्मा, रियलिटी शो में आहना कुमरा ने लगाया ‘विक्टिम कार्ड’ का आरोप

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand dating history: कुनिका की डेटिंग हिस्ट्री कुमार सानू से सुनील सिकंद तक, जानें डिटेल्स

Awarapan 2 Update : आवारापन 2 में Emraan Hashmi की हीरोइन बनेंगी Disha Patani ? जानिये पूरी डिटेल्स

Advertisment
Latest Stories