/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/c-2026-01-16-17-41-20.jpg)
16 जनवरी का शुभ दिन, लखानी परिवार के लिए हमेशा से ही बहुत खास है। वजह है कि इस दिन उनके घर की लक्ष्मी, उनकी ताकत और प्रेरणा, श्रीमती जागृति योगेश लखानी का जन्मदिन है। यह दिन कोई आम बर्थडे सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला की जिंदगी का जश्न है, जिन्होने संघर्ष से सफलता तक का अपना जीवन सफर बड़ी सादगी और अटलता के साथ तय किया है।
/bollyy/media/post_attachments/05595a7c-28d.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/images-5-10-2026-01-16-16-37-30.jpeg)
ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के संसस्थापक तथा सी एम डी डॉक्टर योगेश लखानी की धर्म पत्नी
जागृति लखानी गुजरात के सूरत शहर में जन्मी थी। उनका बचपन आसान नहीं था । घर में ज्यादा पैसे नहीं थे, लेकिन संस्कारों की कोई कमी नहीं थी। बचपन से ही उन्होंने सीखा कि मेहनत और ईमानदारी ही असली पूंजी होती है। हालात मुश्किल थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। पढ़ाई के दौरान भी कई रुकावटें आईं, पर जागृति जी ने हर चुनौती को मुस्कान और कर्मठता के साथ पार किया। यही जज़्बा आगे चलकर उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी । (Jagruti Yogesh Lakhani birthday celebration)
1987 में उनकी शादी डॉक्टर योगेश लखानी से हुई। यह एक अरेंज मैरिज थी, लेकिन रिश्ते में प्यार और समझ पहले दिन से ही मौजूद थी। उस वक्त योगेश जी अपनी जिंदगी के सबसे बड़े संघर्ष से गुजर रहे थे। दिन-रात मेहनत करते थे 16-18 घंटे काम, कई बार तो महीनों तक ढंग से सोने और खाने का भी समय नहीं मिलता था। ऐसे दौर में जागृति जी उनके लिए मजबूत सहारा बनकर खड़ी रहीं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/images-5-11-2026-01-16-16-37-53.jpeg)
योगेश जी खुद कहते हैं, "जब हमारी शादी हुई तब हम बहुत गरीब थे। एक छोटे से कमरे में रहते थे। ढंग से सो भी नहीं पाते थे । लेकिन जागृति ने कभी शिकायत नहीं की। जो थोड़ा-बहुत पैसा मिलता, उसी में घर संभालती थीं। हर मुश्किल में वे मेरे साथ खड़ी रहीं।" (Lakhani family inspirational story)
Also Read:Tiger Shroff जहां प्लेन-फोबिया का सामना करते हैं, वहीं बिना बॉडी डबल स्टंट करते हैं
जागृति जी सिर्फ़ पत्नी के रूप में ही नहीं, एक आदर्श बहू और मां के रूप में सबका मन जीत लेती है।
योगेश जी के माता-पिता की तबीयत जब खराब रहने लगी, तो जागृति जी ने पूरे दिल और मेहनत से उनकी सेवा की। उनकी बीमारी के समय खुद अपने हाथों से उनकी देखभाल की। उनकी साफ-सफाई से लेकर दिन भर उनकी दवा, सेवा, सब कुछ खुद करती थीं। सच कहें तो जागृति ने साबित कर दिया कि रिश्ते सिर्फ़ नाम के नहीं, दिल से निभाए जाते हैं। (Dr Yogesh Lakhani wife support story)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/images-5-13-2026-01-16-16-38-28.jpeg)
/bollyy/media/post_attachments/1d55bc12-3cb.jpg)
धीरे-धीरे योगेश जी की मेहनत रंग लाई और ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड एक बहुत बड़ी, विश्व प्रसिद्ध कंपनी बनकर खड़ी हुई। आज यह कंपनी पूरे देश में हजारों ब्रांड्स और फिल्मों को प्रमोट करती है। लेकिन इस सफलता के पीछे जागृति जी का साया और साथ हमेशा रहा। वे कंपनी की डायरेक्टर भी हैं, लेकिन उन्हें कभी दिखावे का शौक नहीं रहा। वे आज भी उतनी ही सादगी से रहती हैं, जितनी पहले रहती थीं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/f6aa919db96cd9959372e3fb16e8a49c4e91d27d0f3043e4016490d13c3efb52-1-2026-01-16-16-38-38.webp)
जागृति जी की खास बात यह है कि वे हर परेशानी में प्रोग्रेस का मौका ढूंढ लेती हैं
Also Read:एक नाम, एक पहचान: Priyanka Chopra का ग्लोबल बनने का सफर
जहां लोग ठोकर खाते ही रुक जाते हैं, वहां जागृति आगे बढ़ने का रास्ता खोज लेती हैं। बिज़नेस उनके लिए सिर्फ़ मुनाफा कभी नहीं रहा, बल्कि जिम्मेदारी रही । समाज के लिए कुछ करना, जरूरतमंदों की मदद करना, धर्म कर्म करना, यही उनकी सोच है।
लखानी परिवार की हर खुशी किसी न किसी की मदद करने से जुड़ी होती है। जागृति जी का बर्थडे हो, योगेश जी का जन्मदिन हो या बेटे अनुग्रह का, हर मौके पर दूर दूर तक गरीबों को खाना, कपड़े, दवाइयां और जरूरी सामान बांटा जाता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/5b3a3e84-4b2-2026-01-16-16-38-58.webp)
/bollyy/media/post_attachments/6092bcfc-212.jpg)
झुग्गी-बस्तियों में खुद जाकर मदद करना जागृति की आदत है। खास बात यह है कि उनका बेटा अनुग्रह भी बचपन से ही इस संस्कार में पला-बढ़ा है।
हाल ही में ब्राइट आउटडोर मीडिया की तरफ से कुछ नए सामाजिक अभियानों को सपोर्ट किया गया है, जिसमें सड़क सुरक्षा, स्वच्छता और गरीब बच्चों की पढ़ाई से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन सभी कामों में जागृति जी की सक्रिय भूमिका रहती है। वे मानती हैं कि असली काम वही है जिससे समाज को फायदा पहुंचे। (Lakhani family success and values)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/images-5-14-2026-01-16-16-39-10.jpeg)
घर में वे आज भी योगेश जी का उतना ही ख्याल रखती हैं जितना पहले रखती थी। रोज उनके ऑफिस में, लंच के लिए घर का बना खाना भेजना, सही समय पर कोई दवा याद दिलाना, फोन करके बार बार पूछना कि खाना खाया या नहीं, यह सब उनकी दिनचर्या है। जागृति, बेटे अनुग्रह के लिए भी रोज टिफिन खुद तैयार करती हैं। एक इतने बड़े कम्पनी की बिज़नेस डायरेक्टर होते हुए भी उन्होंने मां, बहु और पत्नी की जिम्मेदारियों से कभी समझौता नहीं किया।
योगेश जी अक्सर कहते हैं, "जागृति मेरी ताकत है। जब मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पाता था, तब उसने मुझ पर यकीन किया। मेरी हर सफलता में उसका सबसे बड़ा हाथ है।"
जागृति योगेश लखानी उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो सोचती हैं कि घर और करियर साथ नहीं चल सकते। उन्होंने साबित किया कि अगर इरादा मजबूत हो और परिवार का साथ हो, तो सब कुछ संभव है।
उनके जन्मदिन पर पूरा परिवार उन्हें घेरकर प्यार लुटा रहा है। सादगी से केक कटेगा, जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाई जाएगी और दिल से दुआएं ली और दी जाएंगी। (agruti Lakhani personal life and achievements)
/bollyy/media/post_attachments/79b370b1-3be.jpg)
हैप्पी बर्थडे जागृति योगेश लखानी।
आप सिर्फ़ एक कंपनी की डायरेक्टर नहीं, बल्कि लाखों महिलाओं के लिए मिसाल हैं। आपकी सादगी, सेवा और समर्पण हमेशा यूं ही चमकता रहे।
/bollyy/media/post_attachments/2a15f31a-cce.jpg)
Also Read: वोटिंग लाइन में Hema Malini ने वो सब सुना और शांत तरीके से प्रतिक्रिया दी
Jagriti Lakhani | Inspirational Woman | about yogesh lakhani | Yogesh KMC not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)