/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/nbm-2026-01-16-12-45-58.jpg)
उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर जमशेदपुर से निकलकर दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट मंच तक अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता. लेकिन प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने यह साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों और मेहनत ईमानदार हो, तो कोई भी सपना दूर नहीं रहता. मॉडलिंग से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने से लेकर हॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बनाने तक—प्रियंका का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. (Priyanka Chopra Jonas)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Priyanka_Chopra_In_Fashion-366904.jpeg)
शुरुआती जीवन
8 जुलाई, 1982 को जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका चोपड़ा ने बचपन से ही यह समझ लिया था कि जिंदगी में कुछ अलग करने के लिए कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. सेना से जुड़े परिवार में पली-बढ़ी प्रियंका ने अनुशासन, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बहुत कम उम्र में अपनाया. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने यह तय कर लिया था कि वे अपनी पहचान खुद बनाएंगी. (Global Icon)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/peecee-1-329239.jpg)
Also Read: अभिषेक बनर्जी ने 'Freedom at Midnight 2’ के जरिए अभिनेता ओम पुरी को दी एक भावभीनी श्रद्धांजलि
जीता मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब
साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया. वे भारत की पांचवीं महिला थीं, जिन्होंने यह ताज अपने सिर सजाया. फाइनल राउंड में उनसे पूछा गया—“आपके लिए दुनिया की सबसे प्रेरणादायक जीवित महिला कौन हैं?” प्रियंका ने जवाब दिया—मदर टेरेसा. हालांकि तकनीकी रूप से इस जवाब पर बहस हुई, लेकिन उनके आत्मविश्वास, सोच और प्रभावशाली प्रस्तुति ने जजों का दिल जीत लिया और उन्हें कोई रोक नहीं सका.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Priyanka-Chopras-673343.jpg)
बॉलीवुड में पहला कदम
मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका ने साल 2003 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद फिल्म ‘अंदाज’ ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई. इस फिल्म की सफलता ने यह साफ कर दिया कि प्रियंका सिर्फ ब्यूटी क्वीन नहीं, बल्कि एक दमदार अभिनेत्री भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTQyNDAzNDE3M15BMl5BanBnXkFtZTgwNjY0NjE0NDE@._V1_-471970.jpg)
निगेटिव रोल से बदली सोच
साल 2004 में आई फिल्म ‘ऐतराज’ प्रियंका के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया, जो उस दौर में किसी भी लीड एक्ट्रेस के लिए बड़ा रिस्क माना जाता था. प्रियंका ने यह जोखिम उठाया और आलोचकों से लेकर दर्शकों तक सभी का दिल जीत लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTMwNTU3NTItZWJjMi00NWVjLWFmM2QtNGVmMTU5NmI1NWJhXkEyXkFqcGc@._V1_-879726.jpg)
दमदार अभिनय सफर
‘अंदाज़’, ‘मुझसे शादी करोगी?’ और ‘ऐतराज़’ जैसी फिल्मों के ज़रिए प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अभिनय क्षमता की व्यापक रेंज को साबित किया. खासतौर पर ‘ऐतराज़’ में नकारात्मक भूमिका निभाकर उन्होंने उस दौर की सोच को चुनौती दी, जब अभिनेत्रियां ऐसे किरदार करने से हिचकिचाती थीं. प्रियंका की सबसे बड़ी ताकत हमेशा से रही है—जोखिम उठाने की हिम्मत. चाहे ‘फैशन’ में एक संघर्षरत मॉडल का किरदार हो या ‘मैरी कॉम’ में एक बॉक्सर की भूमिका, उन्होंने हर चरित्र को पूरी सच्चाई और गहराई से जिया. ‘बर्फी!’ में ऑटिज़्म से पीड़ित लड़की का किरदार बिना किसी संवाद के निभाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि सशक्त अभिनय शब्दों का मोहताज नहीं होता. ‘डॉन’, ‘डॉन 2’, ‘कमीने’, ‘अग्निपथ’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘सात खून माफ’, ‘गुंडे’, ‘द स्काई इज़ पिंक’ और ‘द व्हाइट टाइगर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा की सबसे भरोसेमंद और दमदार अभिनेत्रियों की कतार में खड़ा कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/afb7d167-8f7.png)
सुपरस्टार्स के साथ हिट सफर
प्रियंका चोपड़ा का करियर समय के साथ लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ता गया. उन्होंने शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ कई सफल फिल्मों में काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/620x450_4-781745.jpg)
इंनके साथ जुड़ा नाम
प्रियंका चोपड़ा की निजी जिंदगी हमेशा लोगों की चर्चा में रही है. अलग-अलग समय पर उनका नाम अक्षय कुमार, शाहरुख खान और शाहिद कपूर के साथ जुड़ा. लेकिन प्रियंका ने कभी इन बातों पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया और हमेशा अपने काम को ही सबसे ऊपर रखा.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2017/12/20-1513768519-pcee3-312278.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZmYxYjY0MDAtMTAxMC00YjU1LWJlZTAtZGI2MGVhNGJhZjU1XkEyXkFqcGc@._V1_-360168.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/12/priyanka-chopra-and-shah-rukh-khan-in-don-2024-12-d98aaace4d265628c634ee14f98da553-413885.jpg)
हॉलीवुड में मजबूत मौजूदगी
साल 2012 में प्रियंका चोपड़ा को पहला इंटरनेशनल म्यूजिक एल्बम ‘इन माय सिटी’ (In My City) मिला, जिसके बाद उन्होंने ‘एग्ज़ॉटिक’ (Exotic) में काम किया और डिज़्नी की एनिमेटेड फिल्म ‘प्लेंस’ (Planes) में अपनी आवाज़ दी. हालांकि उन्हें असली पहचान साल 2015 में आई अमेरिकन टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ (Quantico) से मिली. इस शो के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना ली और ‘बेवॉच’ (Baywatch), ‘इज़न्ट इट रोमांटिक’ (Isn’t It Romantic), ‘द मैट्रिक्स रेज़रेक्शंस’ (The Matrix Resurrections), ‘सिटाडेल’ (Citadel), ‘लव अगेन’ (Love Again) और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ (Heads of State) जैसी फिल्मों और सीरीज में अलग-अलग किरदार निभाकर खुद को एक ग्लोबल स्टार के रूप में स्थापित किया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYWUxZDQxNWItNGExNi00M2NjLThkNmMtOTFmYzNiM2RiNjBiXkEyXkFqcGdeQVRoaXJkUGFydHlJbmdlc3Rpb25Xb3JrZmxvdw@@._V1_-669710.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/article/111892-zziextssad-1548919323-680688.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/api/v1/images/stellar/prod/230421150516-priyanka-chopra-jonas-citadel-premiere-april-18-2023-741926.jpg?c=original)
निक जोनस से शादी और बेटी मालती का जन्म
साल 2018 प्रियंका चोपड़ा की ज़िंदगी का एक बेहद खास मोड़ साबित हुआ, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर और अभिनेता निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी के बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की. जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई उनकी भव्य शादी ने दुनियाभर की मीडिया का ध्यान खींचा और कई दिनों तक यह इवेंट सुर्खियों में छाया रहा. इसके बाद साल 2022 में उनकी ज़िंदगी में सबसे खूबसूरत तोहफा आया, जब उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas)का जन्म हुआ. बेटी के आगमन से प्रियंका और निक की दुनिया पूरी तरह बदल गई. प्रियंका ने
/mayapuri/media/post_attachments/on/demandware.static/-/Library-Sites-RalphLauren_NA_Library/default/dw74cf7556/rlmag/images/Magazine-Issues/2018/12-Dec/priyanka-wedding-hero_crop_articlehero_large-512734.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/am/uploads/mediaGallery/image/1724177190056-101490.jpg-org)
Also Read: Nimrit Kaur Ahluwalia और Mouni Roy ने 'हिसाब' पूरा किया
जीते कई अवॉर्ड
अवॉर्ड्स की बात करें तो प्रियंका के नाम कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, नेशनल फिल्म अवॉर्ड और दो पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड शामिल हैं. 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से नवाजा था.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMGYzZWZlZDEtNzg0Ni00ZjNhLTg4YzAtMDk4NjUxOTg1ZGFkXkEyXkFqcGc@._V1_-778244.jpg)
रेड कार्पेट पर ग्लोबल फिनॉमिना
हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यह जोड़ी अब सिर्फ सेलिब्रिटी कपल नहीं रही, बल्कि एक सशक्त ग्लोबल फिनॉमिना बन चुकी है. प्रियंका का आत्मविश्वास, एलिगेंस और इंटरनेशनल अपील जहां उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाती है, वहीं निक के साथ उनकी केमिस्ट्री इस बात की गवाही देती है कि यह जोड़ी दुनिया भर में कितनी लोकप्रिय है. रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी हर बार सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/gettyimages-2255257939-79faa687371545988d12faeba16c69dd-2026-01-16-12-41-34.jpg)
अपकमिंग प्रोजेक्ट
आने वाले समय में प्रियंका चोपड़ा अपने करियर के एक नए और रोमांचक दौर में कदम रखने जा रही हैं. वह हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘द बल्फ’ (The Bluff) में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनका एक दमदार और अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा. इसके साथ ही एस.एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वाराणसी’ के जरिए वह भारतीय सिनेमा में भी एक बार फिर बड़ा धमाका करने को तैयार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTYwOTZlZjktZTUzNi00ODU1LTkwNzAtZTE1MjdlNDc1ODY5XkEyXkFqcGc@._V1_-519970.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNGY5N2Q2M2ItMzU3Yi00YWEwLTkwNzUtM2E1ZGMzOTIzOWVlXkEyXkFqcGc@._V1_-382743.jpg)
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं हैं. वह उस सोच की प्रतीक हैं, जो सीमाओं, भाषाओं और सोच की दीवारों को तोड़ती है. उनकी कहानी आज भी लाखों युवाओं को यह विश्वास दिलाती है कि— अगर हौसले मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो दुनिया की कोई भी मंज़िल दूर नहीं.
Miss World | Bollywood Actress | Indian Celebrity Beauty Brand in UK | most popular indian celebrity | Business Success Story not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)