Advertisment

ऑस्कर 2026 में पहुँची ‘Homebound’, Vishal Jethwa ने जाहिर की खुशी

फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर 2026 के इतिहास में भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में शामिल होने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है।

New Update
ऑस्कर 2026 में पहुँची ‘Homebound’, Vishal Jethwa ने जाहिर की खुशी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म ‘होमबाउंड’ (Homebound) ने भारतीय सिनेमाके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धिहासिल कर ली है. यह फिल्मअकादमी पुरस्कारों (Academy Awards) के 98 सालकेइतिहास में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म (Best International Feature Film) श्रेणी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है. ऑस्कर 2026 की इस प्रतिष्ठित शॉर्टलिस्ट में जगह मिलने के बाद फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स में खुशी कीलहरहै. खासतौर पर फिल्म के अहम कलाकार विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने इस उपलब्धि को भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल बताया है. हाल ही में विशाल ने एक इंटरव्यू में इस खुशी का जिक्र किया. आइये जानते उन्होंने क्या कहा.... (Homebound film Oscar 2026 shortlist)

Advertisment

Vishal Jethwa Says Surreal Moment As Homebound To Represent India at Oscars

Homebound' Actor Vishal Jethwa on Oscars 2026 Shortlisting, Cannes 2025  Journey and Self-Belief: 'I Feel Inspired by My Own Journey' | 🎥 LatestLY

Also Read:Sanam Berham में दिखा Isha Malviya और Baseer Ali का इंटेंस रोमांस, दर्शकों को पसंद आई केमिस्ट्री

अब जब ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट तक पहुंच चुकी है, तो इस पूरे इमोशनल सफर को आप किस तरह याद करना चाहेंगे?

नए साल की शुरुआत इससे ज्यादा खास और इमोशनल नहीं हो सकती थी. इस फिल्म के ऑस्कर जर्नी के लिए लॉस एंजेलिस आना मेरे लिए किसी सपने जैसा है. सच कहूं तो मैं अब भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि यह सब वाकई मेरे साथ हो रहा है. यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं रही, इसने मुझे एक एक्टर और एक इंसान दोनों रूपों में बहुत कुछ दिया है. (Homebound fifth Indian film Oscar shortlist)

89th Academy Awards - Wikipedia

नीरज घेवान सर (Neeraj Ghaywan) के साथ काम करने की प्रक्रिया ने आपकी एक्टिंग अप्रोच और सोच को कैसे बदला?

नीरज सर के साथ काम करना मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला अनुभव रहा. उनकी संवेदनशीलता, ईमानदारी और कहानी को देखने का नजरिया मुझे इमोशंस की उन परतों तक ले गया, जहां तक मैं शायद खुद भी पहले कभी नहीं पहुंच पाया था. उन्होंने मुझे खुद को तोड़ने, समझने और फिर एक बेहतर कलाकार के रूप में दोबारा गढ़ने का मौका दिया. मैं उनका हमेशा इस मौके के लिए आभारी रहूंगा. (Vishal Jethwa reaction Oscar shortlist Homebound)

Neeraj Ghaywan - IMDb

Also Read:‘The Bluff’  में  Priyanka Chopra का दिखा किलर लुक, खतरनाक एक्शन करती आई नजर

इस फिल्म के दौरान सह-कलाकारों और पूरी टीम के साथ बना रिश्ता आपके लिए कितना मायने रखता है?

ईशान और पूरी टीम के साथइससफरकोसाझाकरना इस उपलब्धि को मेरे लिए और भी खास बना देताहै. हम सबने इस फिल्म में दिल से मेहनत की है. साथमें सीखना, गिरना, संभलना और आज यहां तक पहुंचना अपने आप में बहुत इमोशनल एक्सपीरियंस रहाहै. इसस्तर पर एक-दूसरे के साथ खड़े होकर फिल्म का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व कीबातहै.’

जब आपकी फिल्म को इंटरनेशनल पहचान मिली, तो उस पल ने आपको अपने एक्टर बनने के सपने की कैसे याद दिलाई?

Also Read: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ने 2000 एपिसोड पूरे किए, जो एक बेजोड़ टेलीविजन विरासत के 25 साल पूरे करता है

 आज यहां खड़े होकर अपने सिनेमा और अपनी कहानी का प्रतिनिधित्व करना मुझे फिर से याद दिलाता है कि मैं एक्टर क्यों बनना चाहता था. यह मेरी पहली फिल्म है, जिसे इस तरह की इंटरनेशनल पहचान मिली है और शायद इसी वजह से यह मेरे दिल के बेहद करीब है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म अलग-अलग देशों और संस्कृतियों के ऑडियंस से भी उसी तरह जुड़ेगी, जैसे शूटिंग के दौरान यह हम सब से जुड़ी थी. (Homebound movie Academy Awards 2026)

FAQ

Q1. फिल्म ‘होमबाउंड’ ने कौन-सी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है?

फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर 2026 की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है।

Q2. ऑस्कर के 98 साल के इतिहास में यह उपलब्धि क्यों खास है?

यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि ‘होमबाउंड’ इस श्रेणी की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने वाली पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है।

Q3. ‘होमबाउंड’ के किन कलाकारों ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया दी है?

फिल्म के अहम कलाकार विशाल जेठवा ने इस उपलब्धि को भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल बताया है।

Q4. विशाल जेठवा ने इस उपलब्धि को लेकर क्या कहा?

एक इंटरव्यू में विशाल जेठवा ने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत और भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का प्रमाण है।

Q5. ‘होमबाउंड’ की ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में एंट्री का भारतीय सिनेमा पर क्या असर पड़ेगा?

इससे भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती मिलेगी और आने वाली फिल्मों के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

SCREENING OF HOMEBOUND | Homebound Movie Review not present in content

Advertisment
Latest Stories